मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

happy new year

Posted by zindgi.com | 9:29 pm Categories:
आप सभी को नये वर्ष  की  हार्दिक शुभकामनाएं ! दिए गए  लिंक happy new year पर क्लिक कर नए वर्ष की  स्पेशल  शुभकामनाएँ स्वीकारें !  

रविवार, 28 दिसंबर 2014


अगर आप फोटो बनाने के कार्य  से जुड़े हैं या खूद का फोटो स्टूडियो चलाते हैं ,तो निश्चित  ही आपके  पास  फोटो प्रिंट करने के लिए कलर प्रिंटर होगा .अगर आपके पास EPSON कंपनी का पिक्चरमेट सीरीज - PM 210,215,235,245,250,270,310 आदि प्रिंटर है तो अवश्य ही आप रूपये-800 , जो प्रिंटर कार्टिज का बाजार मूल्य है ,बँचा सकते हैं .
प्रिंटर कार्टिज के स्याही कम होने या समाप्त होने के बाद कार्टेज रिप्लेश का सन्देश कंप्यूटर और प्रिंटर पर दिखने के साथ हीं हम पुराने कार्टेज को निकालकर नये कार्टेज लगाने को विवश हो जाते हैं , पर शायद बहुत कम लोगों को पता है की जिस कार्टेज को हम फेंक रहे हैं वे असल में बेकार नहीं हुए हैं ,उनमे अभी भी 50 -60  प्रतिशत स्याही शेष  है.
खुद ही प्रयोग कर देखिये - बस प्रिंटर कार्टेज -चिप (30 -35  रूपये)खरीद लाईये, प्रिंटर में लगे पुराने और ख़राब हो चुके कार्टेज -चिप को चिमटी के सहारे बाहर निकालिये और उसके स्थान पर नये चिप  को स्थापित कीजिये और शुरू हो जाइये -  फिर से आपका कार्टेज प्रिंट के लिए तैयार है .बचे न 800, क्योंकि इस प्रकिया में चिप लगाकर तैयार कार्टेज नये कार्टेज जितना ही चलेगा .    
    

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

ye kahan aa gaye hum ये कहाँ आ गए हम

Posted by zindgi.com | 3:59 am Categories:

सोमवार, 8 दिसंबर 2014

राज तीनों खान के amir, salman, sahrukh

Posted by zindgi.com | 1:49 am Categories:
 उम्र में हैं तीनों एक समान , ( आमिर खान (14 मार्च 1965) शाहरूख खान   (2 नवम्बर 1965)  सलमान ख़ान   (27 दिसम्बर 1965) ) पर फिल्मोग्राफी पर देंगे जो ध्यान, रह जायेंगे हैरान , राज- राज, राजू बनते रहे तमाम। 
 https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjyr79kvy08HATy550uWoO91yGmqnTyyrsJHt6t9t7vZgS-AkcxvsuJX8W11MdpQYNODdoBkOCLC36ktBEU7TdAqdLoeP8XpBt2BOqM2bDKL2wstcOJg2Mc9XB3kwFpZei8ELJuhpI4Wvw/s1600/alert.gif
पहले आमिर खान -      


यादों की बारात से हुई शुरुआत ऐसे  मदहोश हुए होली में  क़यामत से क़यामत तक   राख हीं हुए पर  लव लव लव  करते हुए अव्वल नम्बर पाते हीं तुम मेरे हो   दिल से कहा - दीवाना मुझ सा नहीं ,पर जवानी जिंदाबाद के हल्ले ने अफ़साना प्यार का दिखा दिया ,बावजूद   दिल है की मानता नहीं  इसी का नाम जिंदगी कहते रहे, दौलत की जंग में जो जीता वही सिकंदर की परंपरा बढ़ाते हुए हम हैं राही प्यार के जोर पर अंदाज अपना अपना कहते हुए बाज़ी मारनी चाही, आतंक ही आतंक ने घेर लिया रंगीला बनकर अकेले हम अकेले तुम कहते हुए राजा हिन्दुस्तानी बन गए इश्क किया ग़ुलाम हुए तब जाकर सरफ़रोश का मन से  अर्थ समझ में आया, मेला देखी लगान दिया तब जाकर  बोले  दिल चाहता है  मंगल पांडे बनकर रंग दे बसंती से सराबोर फना करके तारे ज़मीन पर  बिखरने न दूँ ,फलस्वरूप  गजनी  बने चोटें खायी थ्री इडियट्स  में भी शामिल हुए अब  धोबीघाट  से तलाश  करते हुए धूम 3 मचा रहे हैं पी के । 

शाहरुख़ खान - 


दीवाना बनकर चमत्कार किया , राजू बन गया जेंटलमैन से नवाजे गए पर जल्द हीं कहा दिल आशना है तो बदले में किंग अन्कल और बाज़ीगर कहलाये,डर ने भी सताया तो कभी हाँ कभी ना कहते हुए अंजाम की परवाह किये दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का नारा बुलंद किया ,ओह डार्लिंग ! ये है इंडिया चलो बाकि जो होगा रामजाने कहते रहे ,त्रिमूर्तिने पकड़ा करण अर्जुन का झांसा जोर पर ज़माना दीवाना हो गया,गुड्डू बनकर दिल तो पागल है कहने परदेश गए की कुछ कुछ होता है ,दिल से मोहब्बतें की दास्ता अशोका बनकर भी सुनाई पर कभी खुशी कभी ग़म ने ऐसा गम ढाया देवदास बन कर कल हो ना हो के चक्कर में चलते चलते   स्वदेश रुख किया ,वीर जारा से मैं हूँ ना कहते रहे ,पहेली उलझ गयी तो कभी अलविदा ना कहना कह कर डॉन के सहारे चक दे इन्डिया में ओम शान्ति ओम किया रब ने बना दी जोडी ,बिल्लू के बल पर लक वाय चांस दूल्हा मिल गया समझा दिया तब जाकर शान से माय नेम इज खान कहा ,जल्द ही कुछ कुछ होता है फिर से रटने लगे रा.वन ने झटका दिया तो दुबारा डॉन २ बनकर जब तक है जान चेन्नई एक्सप्रेस चलाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कह रहे हैं । 

अंत में सलमान खान -    


 
आते हीं बीवी हो तो ऐसी जिससे  मैनें प्यार किया कहा ,परिस्थिति ने बागी बना दिया सनम वेवफा हो गयी ,पत्थर के फूल ने साजन बनने के लिए एक लड़का एक लड़की चाहिए समझाया तो झट से दिल तेरा आशिक कहकर अंदाज अपना अपना के सहारे दिल की बात बोल दी ,बात नहीं बनीं तो पूछ डाला हम आपके हैं कौन ,करण -अर्जुन में से पहचान लो वरना जुड़वाँ को कैसे पहचानोगी ,प्यार किया तो डरना क्या ,जब प्यार किसी से होता है तो कुछ कुछ होता है है ही बीवी नं.1 बन जाओ क्योंकि हम दिल दे चुके सनम और हम साथ-साथ हैं  इसलिए दुल्हन हम ले जायेंगे क्योंकि हर दिल जो प्यार करेगा , कहीं प्यार न हो जाये से क्यूँ डरेगा,चोरी चोरी चुपके चुपके ही सही तुमको ना भूल पाएंगे क्योंकि तुम मेरे हो हम तुम्हारें हैं सनमये है जलवा की जीवन तेरे नाम   किया है गर्व से ये भी कह रहा हूँ मुझसे शादी करोगी क्योंकि दिल ने जिसे अपना कहा  जो लकी रहेगा तुम्हारे लिए क्योंकि बाद में न कहना मैंने प्यार क्यों किया ? और नो एन्ट्री बावजूद तुम्हारी एंट्री हुयी तो मजबूरन मुझे कहना पड़ेगा शादी करके फंस गया जान-ए-मन ,और बाबुल को याद करते रहना ,मैं सलाम ए इश्क भी नहीं सुन पाउँगा मेरीगोल्ड ,तब पार्टनर ढूंढते रहना ,फिर गॉड तुसी ग्रेट हो भी ना कह पाओगी ,वांटेड कोई पीछा करेगा तब भी ख़ामोशी मैं और मिसेज खन्ना इश्क़  करते मिलेंगे,फिर तो वीर या दबंग भी रेड़ी रहकर बॉडीगार्ड नहीं कर सकेंगे,टाइगर या दबंग २ मेरी ही जय हो मनाएंगे ,किक मेरी होगी ,फिर तो मैं हीरो बनकर सबकी शुद्धि करूँगा डा० केबल लेकर लेकर। 

रविवार, 7 दिसंबर 2014

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए वैसे तो  ढेरों सॉफ्टवेयर /टूल्स उपलब्ध हैं जो विभिन्न फॉर्मेटों  में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर देते हैं ,पर वीडियो डाउनलोड  करने से पहले हमें इन सॉफ्टवेरों को डाउनलोड करना पड़ता है और सभी सॉफ्टवेरों में अलग -अलग फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने के विकल्प भी नहीं होते.

जब सारी सुविधाएँ ऑनलाइन एक मामूली तब्दीली से उपलब्ध हो तो किसी भी अन्य डाउनलोडर की आवश्यकता क्यों ? 
 यूट्यूब पर जाएँ वीडियो खोजें  

 अब जो लिंक सामने आये उसमे www . के बाद डबल एस(ss ) जोड़ देने पर एंटर करते हीं  एक नया पेज सामने आ जायेगा जहाँ डाउनलोड के सारे विकल्प मौजूद रहेंगे 

अब मनचाहे फॉर्मेट पर क्लिक कर डाउनलोड  करें  

**इस दूसरी वेबसाइट पर सीधे लिंक को पेस्ट कर यू ट्यूब के किसी भी वीडियो को  डाउनलोड किया जा सकता है ,और हाँ ऑनलाइन ही अपने लैपटॉप या PCसे वीडियो फाइल अपलोड कर मनपसंद फॉर्मेट में कन्वर्ट  भी किया जा सकता  है ।  

शनिवार, 6 दिसंबर 2014

 पास में मल्टीमीडिया सेट नही है कोई बात नहीं  या चाहे मोबाइल में इंटरनेट  चलाने की सुबिधा  न हो फेसबुक आपसे दूर नहीं होगा. 


कैप्शन जोड़ें



fonetwish द्वारा प्रदान की जा रही सेवा से मात्र रूपये 1/दिन  असीमित फेसबुक उपयोग किया जा सकता है जहाँ  फेसबुक  लाइक  स्टेटस  अपडेट , वाल  पोस्ट , फ्रेंड  रिक्वेस्ट्स , नोटिफिकेशन्स  साथ ही किसी भी अपडेट की सुचना मिलती रहेगी  फोन से *325# या *fbk# नम्‍बर डायल करते हीं फेसबुक यूजर आई0डी0 और पासवर्ड माँगा जाता है  बस यूजर आई0डी0 और पासवर्ड डालकर शुरू हो जाइये,सेवा बंद करनी हो तो मोबाइल से केवल *325*22# डायल कर दीजिये .

बुधवार, 29 अक्टूबर 2014

Right ? है ना ?

Posted by zindgi.com | 3:32 am Categories:

यूँ  तो किशोर कुमार के गाने का अलग -अलग अंदाज  उनके कई गानों में सुनने को मिला पर उनका एक खाश अंदाज  जैसे फिल्म ज्वैलथीप का  ये दिल न होता बेचारा कदम न होते आवारा  ने लोगों  को ऐसा दीवाना  बनाया की  फिल्म जगत में इस तरह के प्रयोग  के लिए संगीतकार विवश हो गए  किशोर  का ये खाश अंदाज  बॉम्बे टू गोवा फिल्म का देखा न हाय रे सोचा ना  हाय रे s   गाने  के  शुरू  में ही है   और फिल्म अंदाज का ये गाना  जिंदगी एक सफ़र है सुहाना के अंदाज के क्या कहने ! इस तरह के खाश जादुई अंदाज ने अन्य गायकों  को इतना प्रभावित  किया की खुद इन्होने अपनी अपनी आवाज़ में किशोर को जिन्दा रखने की कोशिश की ! यही अंदाज पत्थर के फूल फिल्म में एस॰ पी॰ बालासुब्रमण्यम से  भी सुनने को मिला  गाना  तुमसे तो देखते  हीं   प्यार हुआ  भी लाजवाब है ] यहीं अंदाज ताड़ीपार  फिल्म  में विनोद राठोड से & अगर मेरे पास पैसा होता में सुनने को मिला   अभिजीत भी कहाँ पीछे रहने वाले थे फिल्म सपूत  का  मैं लड़की का दिवाना  सुनकर देख लीजिये ! बाबुल सुप्रियो  का गाया  "ढाई अक्षर प्रेम के" फिल्म का     एक हसीन लड़की क्या बात है  गाने के बीच में ऐसा ही कुछ है  हाल हीं में अजब प्रेम की गजब कहानी  में जावेद अली ने आ जा ओ मेरी तम्मन्ना ऐसे मुझमे समायो  में यही कमाल किया है S रब ने बना दी जोड़ी के  फिर मिलेंगे चलते चलते  गाने में सोनू निगम ने ऐसा ही फन दिखाया है !


गुरुवार, 7 अगस्त 2014

Married or divorced? शादी या तलाक ?

Posted by zindgi.com | 8:07 am Categories:
rajkumar jeewan

 

                    शादी या तलाक ?                      

राजकुमार जीवन

वैसे तो  हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में दूसरी शादी करने का चलन पुराना है, पर शादी के बाद तलाक या अफेयर करने के मामले में ना तो हॉलीवुड कम है और ना ही बॉलीवुड पीछे है. इनके वास्तविक जीवन पर गौर करें तो पाएंगे की   इनके रीयल लाइफ में रील लाइफ का असर साफ झलकता है। 

        वास्तव में कितनी अजीब दुनिया है हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों की जो प्यार, शादी और तलाक तथा फिर प्यार , शादी और तलाक का खेल खेलते रहते हैं. एक नजर बॉलीवुड के उन रोचक शादियों   और तलाकों पर जो एक दूसरे से ऐसे उलझी हुई हैं जैसे बिजली के तार - Kishore Kumar किशोर कुमार  की पहली शादी रूमा देवी Ruma Guha Thakurta ((1950) से हुई थी मगर शादी जल्द ही टूट (1958(divorced) गयीरूमा ने किशोर से अलग हो कर Arup Guha Thakurta (1958) से शादी कर लीइसके  बाद   उस दौर के दौलत और शोहरत की बुलंदी पर  पहुंचे अभिनेता   दिलीप कुमार (युशुफ  खान )जहाँ रूप सुंदरी मधुबाला का दिल नहीं जीत पाये ( इन्होने 44 की उम्र में 22 वर्षीय बाला शायरा  बानू  Saira Banu (1966 - present) तो कुछ समय के लिए आशमा  Asma (1980 - 1982(divorced)) से शादी की ) तो वही  मधुबाला Madhubala(1960)  किशोर की दूसरी पत्नी  बनीं , इनके देहांत –(1969) के बाद किशोर फिर से अकेले हो गए ,लगभग सात साल बाद  इनकी विरान जिंदगी में  फिर से खुशियों  के आँचल लिए योगिता  बाली Yogeeta Bali (1976 किशोर की की तीसरी पत्नी) का आगमन हुआ मगर  कुछ ही दिनों में दोनों में अलगाव (1978) हो गया , किशोर से अलग  हो कर   योगिता, मिथुन चक्रवर्ती की Mithun Chakraborty   (1979–present)  की तीसरी पत्नी बन  गयीं। (इससे पहले मिथुन दा हेलेना Helena Luke (divorced) और श्रीदेवी Sridevi  से शादियां   रचा चुके थे , मिथुन  दा  से अलग होकर श्रीदेवी ने बोनी कपूर Boney Kapoor (1996–present) की दूसरी पत्नी बनना स्वीकार लिया जो खुद Mona Shourie Kapoor (1983-1996 divorced) मोना शौरी को तलाक दे चुके थे ) किशोर कुमार की चौथी  और आखरी शादी लीना चंदावरकर  Leena Chandavarkar (1980 to 1987 until his death) जो उम्र में उनके बेटे अमित से दो साल बड़ी थीं से हुई ( जो किशोर की पत्नी बनने से पहले Siddharth Bandodkar (widowed) की पत्नी रह चुकी थीं )  जो  किशोर के देहांत तक पत्नी रहीं . 

    लगे हाँथ बात संजय दत्त की भी हो जाये इनकी पहली शादी हुई थी - रीचा शर्मा   Richa Sharma (1987) से, इनके  देहांत (1996)(deceased) के बाद इन्होने   Rhea Pillai (1998) से विवाह रचाया मगर जल्द ही तलाक (2005) हो गया  Rhea Pillai ने लिएंडर पेश (2005)का दामन थाम लिया और संजय ने मान्यता  Manyata Dutt (2008–present)  को अपना हमशफर बना लिया.  

    किरण खेरKirron Kher ,अनुपम खेर  Anupam Kher (1985–present) की पत्नी बनने से पहले गौतम  बेरी Gautam Berry (divorced)  को तलाक दे चुकी थीं , हिमैन धर्मेन्द्र ने खुद हेमा मालिनी Hema Malini   (1980–present) से विवाह करने के पहले  प्रकाश कौर Parkash Kaur  (1954–present) से विवाह किया था, गायक कुमार सानु ने भी Saloni Sanu के बाद Rita Sanu से विवाह रचाया , आमिर खान  ने Reena Dutta(1986 ) से विवाह के बाद (div. 2002)तलाक देकर किरण   Kiran Rao ( 2005) से शादी रचाई ,विनोद खन्ना ने पहले गीतांजलि  Geetanjali (1971) से विवाह किया चौदह वर्ष बाद  1985 divorced) तलाक देकर कविता  Kavita Khanna (1990–present) से विवाह किया , सैफ अली खान ने तो अपने उम्र से 10 साल बड़ी अमृता  सिंह Amrita Singh(1991) से शादी और 2004 divorced) में तलाक देकर अपने उम्र से 10 साल छोटी करीना कपूर Kareena Kapoor (2012–present) संग निकाह किया, आदित्य  चोपड़ा  ने पायल खन्ना से   (2001) में शादी की (2009 )  तलाक देकर रानी मुखर्जी 2014-present) से शादी कर ली।
सम्मी कपूर ने गीता बालीGeeta Bali  से (1955 )  में ,  इनके मरणोपरांत – (1965) नीला देवी गोहिल Neila Devi से( 1969) विवाह किया जो  सम्मी के देहांत (2011) तक रहीं।
जावेद अख्तर साहब Javed Akhtar ने पहले हन्नी ईरानी से निकाह किया तलाक देकर शबाना आजमी  से(1984–present) शादी रचाई। आशा भोंसले ने पहले  Ganpatrao Bhosleगणपत राव से (1950) में विवाह किया  (1960) के बाद  अलगाव का  दर्द सहती रहीं , फिर (1980) में  Rahul Dev Burman राहुलदेव वर्मन से विवाह किया (1994) में इनकी मृत्यु हूई ,आशा से पहले वर्मन रीता पटेल से ( 1966) विवाह कर चुके थे जिसका अंत (1971) में हो गया था।
                                        
विनोद मेहरा  ने खुद मीना   Meena Broca (divorced)  से विवाह किया फिर तलाक दे दिया उसके बाद बिंदिया गोस्वामी से विवाह किया(जो पहले जे   पी दत्ता J.P. Duttaकी पत्नी रह  चुकी थी ) तथा तलाक देकर  तीसरा विवाह किरण से किया।
गीतकार  Gulzar गुलजार ने राखी से विवाह किया जो पहले अजॉय विश्वास की हमसफ़र रह चुकी थीं. Kamal Hassan कमल हासन  ने पहले वाणी गणपति  से (1978 ) विवाह किया, तलाक (1988 ) देकर , सारिका से विवाह किया , Sarika Thakur  सारिका खुद कमल हासन को तलाक देकर सचिन पीलगांवकर Sachin Pilgaonkarकी पत्नी बन गयीं , मजे की बात ये है की सचिन खुद सुप्रिया पिलगांवकर को तलाक दे चुके थे. अनुराग कश्यप ने पहले आरती बजाज से 2003  में शादी की 2009  में  अलगाव हो गया , कल्कि कोचलिन से 2011  में  दूसरा विवाह कर लिया
 महेश भट्ट ने Mahesh Bhatt किरण भट्ट   से अलग  हो सोनी राज़दान Soni Razdan से विवाह किया। राज बब्बर ने भी स्मिता पाटिल (Died-1986 ) और नादिरा जाहिर से विवाह किया, सलीम खान  Salim Khan यानि सलमान खान के पिता ने भी (1964 ) सुशीला चरक और (1981) हेलेन Helen (जो पहले प्रेम नारायण अरोड़ा (1957–1974) की पत्नी रह चुकी थी ) से विवाह किया । शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर Pankaj Kapur
ने भी नीलिमा अजीम (1975–1984) और सुप्रिया पाठक(1986)से ब्याह किया ( हालाँकि पंकज कपूर से अलग होकर  निलीमा ( 1990–2001 राजेश खट्टर Rajesh Khattarकी पत्नी रहीं (बाद में राजेश खट्टर की ज़िन्दगी  में वंदना सजनानी बहार बनकर आ गयी) और नीलिमा Raza Ali Khan बचपन के दोस्त उस्ताद रजा अली खान की (2004 में.)हो गयीं .         Samir Son  समीर सोनी ने पहले राजलक्ष्मी  से (1996–1997) ब्याह किया परन्तु सन (2000) राजलक्ष्मी ने  राहुल रॉय को पति बना लिया , उसके बाद समीर ने नीलम कोठारी (2011) को दूसरी पत्नी बनाया . लकी अली भी शादी के मामले में Kate Hallam , Inaya, Meaghan aतीन बार  लकी रहे                   मनीषा कोइराला का भी मात्र दो सालों (2010-2012) में. सम्राट दहल से अलगाव हो गया, यहीं हाल  महिमा चौधरी और बॉबी मुखर्जी, ओमपुरी और नंदिता पुरी, राजेश खन्ना और डिंपल, कोंकणा सेन और रनबीर शौरी का भी है .

 रवीना टंडन ने भी अनिल थडानी से (2004)विवाह किया जो पहले से तलाकशुदा जीवन जी रहे थे , आज दोनों अलग हैं , शिल्पा शेट्टी को ही  लें राज कुंद्रा  के साथ घर (2009 ) बसाया जो पहले  कविता कुंद्रा को तलाक दें चुके थे, करिश्मा कपूर का संजय कपूर के साथ (2003 -2014 ) तलाक कौन नहीं जानता ( हालाँकि संजय कपूर भी पहले शादीशुदा जीवन जी चुके थे ) स्वेता तिवारी का भी राज सिंह चौधरी से (1998 ) विवाह  हुआ 2012  में  तलाक और अभिनव कोहली से (2013 ) में शादी । नसीरुद्दीन शाह ने भी  मनारा सिकरी को तलाक देकर  रत्ना पाठक (1982 ) से विवाह किया, अनिल कपूर के भाई संजय कपूर  का भी नंदिता महतानी के बाद महीप संधु  से (2002 ) विवाह हुआ, अभी हल ही में ह्रितिक रौशन का सुजेन खान के साथ लम्बे अंतराल (2000 -2014 ) के बाद अलगाव हो गया

सूची काफी लम्बी है, चार या तीन शादियों को जाने दें तब भी , दो-दो- शादियों और प्रेम -संबंधों में घिरे  देख कर यही जान पड़ता है की शादी  इनके लिए दौलत ,शोहरत और ऐश - -आराम पाने का जरिया मात्र  हैअगर दौलत ,शोहरत और ऐश - -आराम पाने के विकल्प मौजूद हों तो शादी क्यों ?, और अगर शादी हो भी तो तलाक क्यों नहीं
                          राजकुमार जीवन







       


 .


 













  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube