मंगलवार, 25 मई 2021

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का नाम वाॅलीवुड के शानदार जोड़ियों में लिया जाता है. दोनों , फिल्म "इंटरनेशनल खिलाड़ी" की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. जबकि, ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई अन्य एक्ट्रेस जैसे रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका था.

इन्हीं वजहों से ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार ट्विंकल ने दो - तीन हफ्ते अक्षय के साथ बिताने की योजना बनाई ताकि उन्हें ढंग से समझ सकें और इसी बीच दोनों की बॉन्डिंग जम गई. और सही मौका देखकर अक्षय कुमार ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया, लेकिन ट्विंकल इसके लिए राजी नहीं हुईं. उन्हें और वक्त चाहिए था। ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला उन्हीं दिनों रिलीज के लिए तैयार थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. ट्विंकल अपने फिल्मी कैरियर में और आगे जाना चाहती थीं।
तब अक्षय कुमार ने ट्विंकल के सामने एक शर्त रखी कि यदि फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो उन्हें शादी करना पड़ेगी और अगर हिट रही तो फिल्मों में काम करना जारी रख सकती हैं। ट्विंकल ने अक्षय की यह शर्त मान ली। मेला फ्लॉप रही...अब ट्विंकल के इनकार का कोई कारण नहीं रहा..अब शादी कर लेना उनकी मजबूरी बन गई..क्योंकि वो शर्त भी हार चुकी थीं । 17 जनवरी 2001 को दोनों ने शादी कर ली।

ये भी पढ़े …..

अक्षय कुमार को 'लेडी किलर' क्यों कहा जाता है ?

राजेश खन्ना के साथ दामाद अक्षय कुमार ने "अछूत" सा व्यवहार क्यों किया?

‘जब कोई बात बिगड़ जाए.. जब कोई मुश्किल पड़ जाये’ गायक- कुमार सानू, फिल्म- जुर्म , प्रीमियर का मौका, जब पहली बार कुमार सानू मीनाक्षी शेषाद्री से मिले। शादीशुदा कुमार सानू इस पहली मुलाक़ात में ही मीनाक्षी शेषाद्रि को अपना दिल दे बैठे तो दूसरी तरफ मीनाक्षी भी खुद को कुमार सानू के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से प्रभावित हुये बिना नहीं रह सकीं । मीनाक्षी अच्छा गाती भी हैं फलस्वरूप गायन और गायक के लिए उनका झुकाव स्वाभाविक था। बातें- मुलाकाते, चाहत में बदलने लगी।

कुमार सानू और मीनाक्षी टॉप पर थे, व्यस्त थे, पर मीनाक्षी फिल्मों से दूर एक बेहतर पारिवारिक जीवन जीना चाहती थी, वे फिल्म क्षेत्र में आ तो गई थीं पर इंडस्ट्रीज का बनावटी और दिखावापन उन्हें रास नहीं आ रहा था, शायद इस कारण भी सानु से उनकी नज़दीकियाँ बढ़ती गईं और कब तीन साल गुजर गए पता ही नहीं चला। सानू मीनाक्षी से शादी करना चाहते थे ।

इस बात की खबर जब सानु की पत्नी रीता भट्टाचार्य को लगी तो उन्होने सानू की खबर लेनी शुरू की, इसके पहले भी अन्य महिला मित्रों से सानू के अफेयर की खबरें उन तक पहुंच चुकी थी। उन दिनों रीता प्रेग्नेंट भी थी, उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत थी, पर सानू को इनके लिए फुर्सत हीं कहां थी। पत्नी ने विरोध करना शुरू किया तो सानू ने घर ही आना छोड़ दिया । नौबत तलाक तक आ गई, रीता ने तलाक की अर्जी तक दे दी और अर्जी में स्पष्ट रूप से इसका कारण मीनाक्षी शेषाद्रि को बताया। हालांकि मीनाक्षी की तरफ से इस संबंध में कोई भी जबाब नहीं आया और न ही इस आरोप का खंडन ही हुआ । अब तो सभी संशयों पर विराम लग गया था, कुमार सानू के सेक्रेटरी ने भी पुष्टि कर दी थी। मीडिया ने खबर बनानी शुरू कर दी कि कुमार सानू तलाक के बाद मीनाक्षी से शादी कर लेंगे ।

खबरों का मीनाक्षी के कैरियर पर बेहद भद्दा प्रभाव पड़ रहा था। उनके लिए काम करना मुश्किल होने लगा। इन विवादों से बचने के लिए उन्होने सानू से दूरियाँ बनानी शुरू की, वो नहीं चाहती थी कि सानू की वैवाहिक जीवन उनकी वजह से बर्बाद हो। अंततः उन्होंने सानू के साथ- साथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी अलविदा कह दिया और अमेरिका में शादी करके सेटल हो गईं। इधर सानू और रीता का तलाक हो गया, बाद में सानू ने सोनाली भट्टाचार्य से शादी कर ली।

मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला शेषाद्रि है , 1981 में मिस इंडिया रह चुकी है। भरतनाट्यम, कुचीपुडी़, कथक और ओड़िसी नृत्य जानती हैं। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने भी मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया था।


रविवार, 16 मई 2021


अगर आपके पास  आधार कार्ड की स्लिप/रसीद नहीं है और आधार संख्या भी याद नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: 

  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करें: https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
  2. "You want to receive your lost:" में से "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" विकल्प चुने
  3. अपना पूरा नाम भरें
  4. अपना ईमेल ID भरें
  5. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
  6. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  7. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
  8. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें
  9. "Verify OTP" पर क्लिक करें
  10. आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" भेजा जायेगा
  11. अब यहाँ क्लिक करें: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  12. Select appropriate option, "Enrollment Id" OR "Aadhaar", under "I have:"
  13. अपना पूरा नाम भरें
  14. अपना पिन कोड भरें
  15. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
  16. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  17. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
  18. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें
  19. अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें
  20. अब आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं
नोट- अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप टोल फ्री-1947 या email- help@uidai.gov.in की मदद ले सकते हैं । 

शनिवार, 15 मई 2021

 

रफी साहब और मुकेश जी की दोस्ती की जब भी बातें होती हैं एक गाना मन मस्तिष्क में अचानक से कौंध जाता है, यह वही गाना है जिसकी चर्चा होते ही मुकेश जी और रफी साहब की दोस्ती के किस्से बरबस जुबां पर आ जाते हैं- "सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी" ।

यहां बता देना जरूरी है कि इस गाने की एक पंक्ति को लेकर काफी बवाल भी मचा था, हुआ यह था कि गाने के एक अंतरे में -… मुश्किल से काबू में आये लड़की हो या घोड़ी....वाली लाइन को लेकर फिल्म के निर्माता - निर्देशक और गीतकार को कई विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। 1977 में आई फिल्म- "धर्मवीर" के गानें फिल्म से पहले रिलीज किये गए , सारे गाने हिटभी रहे, पर इस एक गाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, खास तौर पर महिला संगठनों ने लड़की की तुलना घोड़ी से किए जाने को लेकर भारी विरोध किया, जाहिर सी बात है लड़की की तुलना एक घोड़ी से करना कहीं से भी उचित नहीं था, फलस्वरूप मामला इतना बढ़ गया कि विवश होकर गाने की उस पंक्ति में ही बदलाव करना पड़ा। गाने की रिकॉर्डिंग और शूटिंग भी दुबारा करनी पड़ी।

पहले गाने को इस तरह रिकॉर्ड किया गया था-

यह लड़की है या रेशम की डोर है, कितना गुस्सा है,कितनी मुंहजोर है

ढीला छोड़ ना देना हंस के रखना दोस्त लगाम कस के

अरे मुश्किल से काबू में आये लड़की हो या घोड़ी.....

बाद में- अरे मुश्किल से काबू मे आये थोड़ी ढील जो छोड़ी.. किया गया था.

अफसोस…, दोस्ती की बखान करने वाले इस गाने के रिकॉर्डिंग के कुछ ही दिन बाद मुकेश जी का अमेरिका में निधन हो गया और इसके साथ ही रफी और मुकेश जी की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई।

पर इस गीत के जरिए मुकेश और रफी की दोस्ती की दास्तान हमेशा जिंदा रहेगी।

 

बॉलिवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर जिन्हें प्यार से लोग साशा भी बुलाते हैं, आइए आज जानें उनकी कुछ ऐसी मजेदार बातें जो रील नहीं रियल लाइफ का हिस्सा हैं।

तीन- तीन बाप

पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम ने 1979 में शादी की, शाहिद कपूर के जन्म के 3 साल बाद ही इनका तलाक हो गया । पंकज कपूर ने नीलिमा के बाद सुप्रिया पाठक से शादी रचा ली, जिनसे उन्हें दो बच्चे रुहान और सना हैं।

वहीं दूसरी तरफ नीलिमा ने राजेश खट्टर से 1990 में दूसरी शादी की और उनसे उन्हें ईशान पैदा हुआ। पर 2001 में इनका तलाक हो गया तब राजेश खट्टर ने वंदना सजनानी से विवाह कर लिया।

शाहिद के काफी विरोध के बावजूद उनकी मां ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी कर ली, हालांकि रजा अली खां की भी ये तीसरी शादी थी। उस्ताद रजा अली खान की दूसरी पत्नी के विरोध के बाद यह शादी भी टूट गई।

  1. ध्यान देने वाली बात यह है कि शाहिद और ईशान खट्टर के पिता अलग- अलग हैं लेकिन दोनों भाइयों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं । और इसकी एक वजह राजेश खट्टर भी हैं क्योंकि उन्होंने शाहिद के पालन पोषण के लिए काफी वक्त दिया है और उनमें और ईशान में कोई फर्क नहीं किया । इन्हीं वजह से शाहिद कपूर के पासपोर्ट पर शाहिद खट्टर नाम अंकित है। पंकज कपूर से रिश्ते खराब रहने और राजेश खट्टर द्वारा पिता का भरपूर प्यार मिलने के वजह से उनका एक नाम शाहिद खट्टर जाना जाता है। 

मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं। फलस्वरूप एज गैप और उनके लव अफेयर्स को देखते हुए उन्होंने शाहिद से शादी करने से मना कर दिया था। उस वक्त शाहिद 34 के थे और मीरा 21 कीं।

नसरुद्दीन शाह शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं।

फिल्म शानदार में इनके पिता पंकज कपूर ससुर के रोल में और

बहन सन्ना साली के रोल में नजर आई थी।

 

अपनी रोमांटिक छवि के लिए मशहूर बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद अपनी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक रहे. एक वक्त था जब देवआनंद को अभिनेत्री और गायिका सुरैया से बेपनाह प्यार हो गया था। देव साहब ने खुद इस बारे में कबूल किया था कि वह सुरैया से बेहद प्यार करते थे और सुरैया उनका पहला प्यार थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान देव साहब ने जिक्र किया था- ‘सुरैया मेरा पहला प्यार थीं और मैं उसके लिए रोया हूं। अगर देव आनंद किसी लड़की के लिए रोया है, तो वह सुरैया ही थीं। वह बहुत बड़ी स्टार थीं। वो गाड़ियों में जाती थीं और मैं ट्रेनों में जाता था और पैदल चल चल के कभी कभी उनके दरवाजे पर पहुंच जाता उनके साथ बैठता । मुझे लगा कि वह मुझे चाहती हैं, प्यार करती हैं। मैंने प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार भी किया।

उन्होंने आगे बताया था- ‘मैंने एक जबरदस्त रिंग बनवाई और उसको भेज दी। पर उनका जवाब नहीं आया। मैं तड़प उठा, मैंने उनकी मां को फोन किया। उन्होंने कहा मैं बात कराऊंगी आपसे,वे नर्मदिल थीं, पर उनकी नानी पुराने ख्यालात की। सुरैया और उनके परिवार पर उनका पूरी तरह कंट्रोल था। फिर एक बार मेरी सुरैया से मुलाकात हुई तो मैंने दोबारा पूछा था कि मेरी शादी उनसे होगी कि नहीं होगी? पर उसके बाद उनकी बस चु्प्पी ही रहीं, मैं समझ गया सुरैया अब शायद मेरे लिए उपलब्ध नहीं हैं।’

उसके बाद देव साहब बुरी तरह से टूट गए थे, उदासी इतनी ज्यादा थी कि उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उस वक्त उन्होंने अपने बड़े भाई चेतन के कंधे पर अपना सर रखकर भी रोया। यहीं नहीं जब कभी सुरैया का जिक्र होता उनके बारे में सोच सोच कर रोने लगते। तब बड़े भाई चेतन ने भरपूर दिलासा दिलाई । फिर इसके बाद देव आनंद की छवि पूरी तरह बदल गई।

  1. देव आनंद अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे। लड़कियों में उनकी दीवानगी का यह आलम था कि लड़कियां उन्हें देख कर सब कुछ भूल जाती थीं। देव आनंद काले कोट में बेहद हैंडसम लगा करते थे। ऐसे में हालात ऐसे हो गए थे कि लड़कियों के अजब-गजब कारनामें हुआ करते, फलस्वरूप कोर्ट ने देव आनंद से काला सूट, जैकैट या शर्ट न पहनें कि अपील कि थी। 

 बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपने दमदार आवाज और जबरदस्त एक्टिंग के लिए प्रसिद्ध चरित्र कलाकार ओम पूरी भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हे आज भी याद किया जाता है। ओम पूरी अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन और विवादित बयानों के चलते भी चर्चा में रहे।

ओम पुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने उनकी आत्मकथा- ‘असाधारण नायक ओमपुरी’ में उनकी निजी जीवन के कुछ खुलासे किए – “जब ओम पुरी 14 साल के थे तो उनके संबंध 55 साल की एक नौकरानी से थे। आत्मकथा में नंदिता पूरी ने यह भी लिखा कि जब वो 37 साल के थे तब उनके संबंध एक कम उम्र की नौकरानी के साथ बने।

यही सवाल जब ओम पूरी से एक शो में पूछा गया तो उन्होने कहा था- 'आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का?' साथ ही उन्होने कम उम्र की लड़की से संबंध वाले सवाल का जवाब देते हुये यह भी कहा था की - 'मतलब जो 5 साल छोटी है वो कम उम्र की हो गई। 'वैसे भी 'वो उनके लिए कोई नौकरानी नहीं थी । ओमपुरी ने आगे कहा था कि 'उनके पिताजी 80 साल के थे तो वो उनकी देखरेख करती थीं। वो शूटिंग के लिए अक्सर कई-कई दिन बाहर रहते थे।' तब वो सबकी देखभाल करती थीं और मेरे उनके साथ तालुकात हुए। वो उस वक्त शादीशुदा भी नहीं थे।' ऐसे में अभिनेता का मानना था की इसमे किस बात की एडल्ट्री हुई। 37 साल के आदमी की कुछ जरूरत नहीं होती क्या? वो एक तलाकशुदा औरत थीं। हालांकि उन्होने इसके लिए जीवन भर प्रायश्चित किया ।

ओम अपनी पत्नी के आपतिजनक लेखनी से काफी आहत हो गए और कहा कि "मेरी पत्नी को मेरे जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्सा ऐसे साझा नहीं करना चाहिए था मैंने अपनी पत्नी के साथ इन अंधेरे रहस्यों को साझा किया था, क्योंकि सभी पति ऐसा करते हैं। अगर उन्हें साझा करना ही था तो कम से कम उन अनुभवों के बारे में सम्मान बनाए रखना चाहिए था, जो कि मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। क्या वह भूल गई है कि मैं समाज में खड़ा हू और मैंने आज जो कुछ हासिल किया है उसे पूरा करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है?

इस बात पर पति-पत्नी में ऐसा विवाद बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे से अलग हो जाने का फैसला किया । उस दौरान नंदिता ने ओमपुरी पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे।

मंगलवार, 11 मई 2021

 जीपीएस ड्राइवर इनस्टॉल हो और डिवाइस भी ठीक से कनेक्ट हो उसके बाद भी यदि आधार UCL सॉफ्टवेयर में GPS डेटा नहीं आ रही हो तो  


# जीपीएस डिवाइस को थोड़ी खुली या ऊँची जगह पर रखें ,

# GPS Baud rate- 9600 रखें ,

# अब PC Services में जाकर Aadhaar Multiplatform Device Manager और QSSITV service को रीस्टार्ट कर दें , और  PC को बंद कर दें ,

# थोड़ी देर बाद PC खोलें, UCL Client में लॉगिन करें और Start GPS करें , विवरण आ जायेगा।  


शनिवार, 8 मई 2021

 Operator sync failed due to client error please try again,


अगर आपको यह error Aadhaar UCL software में OTP डालने और Iris  प्रिंट देने के बाद show हो रहा है तो-


पुराने आइरिस ड्राइवर को Uninstall करें, फिर नए ड्राइवर को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें, आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी.

https://download.mantratecapp.com/StaticDownload/MantraRDServiceIris_1.0.1.exe

https://download.mantratecapp.com/StaticDownload/MIS100V2Driver.exe




शुक्रवार, 7 मई 2021

बात फिल्मफेयर अवॉर्ड -1993 की है, जब सर्वेश्रेष्ठ गीतकार के चयन के लिए गीतकार मजरूह सुल्तापुरी और समीर को नामांकित किया गया था। फिल्म -जो जीता वहीं सिकंदर के लिए मजरूह साहब का लिखा गाना पहला नशा पहला खुमार जहां लोगों में नशा घोले हुए था तो दूसरी तरफ फिल्म दीवाना के लिए समीर के लिखे गीत तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है तारीफ के नित नए आयाम गढ़ रहा था। दोनों ही फिल्में 1992 में रिलीज हुई थीं।

जब श्रेष्ठ गीतकार के नाम कि घोषणा हो रही थी तो उम्र का प्रभाव कहें या अनुभव का आत्मविश्वास मजरूह साहब को ऐसा लगा कि उनके नाम कि घोषणा हो गई और वे पुरस्कार लेने मंच तक पहुंच गए तभी इस पुरस्कार के लिए समीर के नाम कि घोषणा हुई..समीर की तो हालात खराब हो गई, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वे क्या करें... जिनको वे अपना गुरु मानते हैं और पिता समान इज्जत करते हैं..उनके ही गाने को हराकर आज वे श्रेष्ठ गीतकार का ये सम्मान कैसे ले पाएंगे, जिसके लिए भूलवश मजरूह साहब मंच पर आ गए हैं। खैर... वे मंच पर गए और एक निवेदन किया, उन्होंने कहा कि मेरी बचपन से ही दो ख्वाहिश थी एक कि जब भी पहला अवॉर्ड मिलेगा अपने पिता के हांथ से लूंगा जो कि फिल्म आशिकी से पूरी भी हो गई और दूसरा अवॉर्ड जब कभी मिलेगा आनंद बक्शी और मजरूह सुल्तानपुरी से लूंगा जिन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं और आज वह सपना भी पूरा हो गया। मैं चाहता हूं कि यह सम्मान मुझे मजरूह साहब के हाथों से मिले।

उसी रात मजरूह साहब ने समीर को डिनर पर बुलाया और कहा कि आज मेरी इज्जत बचाकर तुमने साबित कर दिया कि तुम अनजान के बेटे हो, मेरी दुयाएं हमेशा तेरे साथ है।

सबसे अधिक गाने लिखने का गिनीज विश्व कीर्तिमान भी समीर के नाम दर्ज है। इनके पिता अनजान भी प्रसिद्ध गीतकार रहे थे।

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube