शनिवार, 15 मई 2021

 

अपनी रोमांटिक छवि के लिए मशहूर बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद अपनी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक रहे. एक वक्त था जब देवआनंद को अभिनेत्री और गायिका सुरैया से बेपनाह प्यार हो गया था। देव साहब ने खुद इस बारे में कबूल किया था कि वह सुरैया से बेहद प्यार करते थे और सुरैया उनका पहला प्यार थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान देव साहब ने जिक्र किया था- ‘सुरैया मेरा पहला प्यार थीं और मैं उसके लिए रोया हूं। अगर देव आनंद किसी लड़की के लिए रोया है, तो वह सुरैया ही थीं। वह बहुत बड़ी स्टार थीं। वो गाड़ियों में जाती थीं और मैं ट्रेनों में जाता था और पैदल चल चल के कभी कभी उनके दरवाजे पर पहुंच जाता उनके साथ बैठता । मुझे लगा कि वह मुझे चाहती हैं, प्यार करती हैं। मैंने प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार भी किया।

उन्होंने आगे बताया था- ‘मैंने एक जबरदस्त रिंग बनवाई और उसको भेज दी। पर उनका जवाब नहीं आया। मैं तड़प उठा, मैंने उनकी मां को फोन किया। उन्होंने कहा मैं बात कराऊंगी आपसे,वे नर्मदिल थीं, पर उनकी नानी पुराने ख्यालात की। सुरैया और उनके परिवार पर उनका पूरी तरह कंट्रोल था। फिर एक बार मेरी सुरैया से मुलाकात हुई तो मैंने दोबारा पूछा था कि मेरी शादी उनसे होगी कि नहीं होगी? पर उसके बाद उनकी बस चु्प्पी ही रहीं, मैं समझ गया सुरैया अब शायद मेरे लिए उपलब्ध नहीं हैं।’

उसके बाद देव साहब बुरी तरह से टूट गए थे, उदासी इतनी ज्यादा थी कि उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उस वक्त उन्होंने अपने बड़े भाई चेतन के कंधे पर अपना सर रखकर भी रोया। यहीं नहीं जब कभी सुरैया का जिक्र होता उनके बारे में सोच सोच कर रोने लगते। तब बड़े भाई चेतन ने भरपूर दिलासा दिलाई । फिर इसके बाद देव आनंद की छवि पूरी तरह बदल गई।

  1. देव आनंद अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे। लड़कियों में उनकी दीवानगी का यह आलम था कि लड़कियां उन्हें देख कर सब कुछ भूल जाती थीं। देव आनंद काले कोट में बेहद हैंडसम लगा करते थे। ऐसे में हालात ऐसे हो गए थे कि लड़कियों के अजब-गजब कारनामें हुआ करते, फलस्वरूप कोर्ट ने देव आनंद से काला सूट, जैकैट या शर्ट न पहनें कि अपील कि थी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube