मंगलवार, 25 मई 2021

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का नाम वाॅलीवुड के शानदार जोड़ियों में लिया जाता है. दोनों , फिल्म "इंटरनेशनल खिलाड़ी" की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. जबकि, ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई अन्य एक्ट्रेस जैसे रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका था.

इन्हीं वजहों से ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार ट्विंकल ने दो - तीन हफ्ते अक्षय के साथ बिताने की योजना बनाई ताकि उन्हें ढंग से समझ सकें और इसी बीच दोनों की बॉन्डिंग जम गई. और सही मौका देखकर अक्षय कुमार ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया, लेकिन ट्विंकल इसके लिए राजी नहीं हुईं. उन्हें और वक्त चाहिए था। ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला उन्हीं दिनों रिलीज के लिए तैयार थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. ट्विंकल अपने फिल्मी कैरियर में और आगे जाना चाहती थीं।
तब अक्षय कुमार ने ट्विंकल के सामने एक शर्त रखी कि यदि फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो उन्हें शादी करना पड़ेगी और अगर हिट रही तो फिल्मों में काम करना जारी रख सकती हैं। ट्विंकल ने अक्षय की यह शर्त मान ली। मेला फ्लॉप रही...अब ट्विंकल के इनकार का कोई कारण नहीं रहा..अब शादी कर लेना उनकी मजबूरी बन गई..क्योंकि वो शर्त भी हार चुकी थीं । 17 जनवरी 2001 को दोनों ने शादी कर ली।

ये भी पढ़े …..

अक्षय कुमार को 'लेडी किलर' क्यों कहा जाता है ?

राजेश खन्ना के साथ दामाद अक्षय कुमार ने "अछूत" सा व्यवहार क्यों किया?

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube