मंगलवार, 25 मई 2021

‘जब कोई बात बिगड़ जाए.. जब कोई मुश्किल पड़ जाये’ गायक- कुमार सानू, फिल्म- जुर्म , प्रीमियर का मौका, जब पहली बार कुमार सानू मीनाक्षी शेषाद्री से मिले। शादीशुदा कुमार सानू इस पहली मुलाक़ात में ही मीनाक्षी शेषाद्रि को अपना दिल दे बैठे तो दूसरी तरफ मीनाक्षी भी खुद को कुमार सानू के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से प्रभावित हुये बिना नहीं रह सकीं । मीनाक्षी अच्छा गाती भी हैं फलस्वरूप गायन और गायक के लिए उनका झुकाव स्वाभाविक था। बातें- मुलाकाते, चाहत में बदलने लगी।

कुमार सानू और मीनाक्षी टॉप पर थे, व्यस्त थे, पर मीनाक्षी फिल्मों से दूर एक बेहतर पारिवारिक जीवन जीना चाहती थी, वे फिल्म क्षेत्र में आ तो गई थीं पर इंडस्ट्रीज का बनावटी और दिखावापन उन्हें रास नहीं आ रहा था, शायद इस कारण भी सानु से उनकी नज़दीकियाँ बढ़ती गईं और कब तीन साल गुजर गए पता ही नहीं चला। सानू मीनाक्षी से शादी करना चाहते थे ।

इस बात की खबर जब सानु की पत्नी रीता भट्टाचार्य को लगी तो उन्होने सानू की खबर लेनी शुरू की, इसके पहले भी अन्य महिला मित्रों से सानू के अफेयर की खबरें उन तक पहुंच चुकी थी। उन दिनों रीता प्रेग्नेंट भी थी, उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत थी, पर सानू को इनके लिए फुर्सत हीं कहां थी। पत्नी ने विरोध करना शुरू किया तो सानू ने घर ही आना छोड़ दिया । नौबत तलाक तक आ गई, रीता ने तलाक की अर्जी तक दे दी और अर्जी में स्पष्ट रूप से इसका कारण मीनाक्षी शेषाद्रि को बताया। हालांकि मीनाक्षी की तरफ से इस संबंध में कोई भी जबाब नहीं आया और न ही इस आरोप का खंडन ही हुआ । अब तो सभी संशयों पर विराम लग गया था, कुमार सानू के सेक्रेटरी ने भी पुष्टि कर दी थी। मीडिया ने खबर बनानी शुरू कर दी कि कुमार सानू तलाक के बाद मीनाक्षी से शादी कर लेंगे ।

खबरों का मीनाक्षी के कैरियर पर बेहद भद्दा प्रभाव पड़ रहा था। उनके लिए काम करना मुश्किल होने लगा। इन विवादों से बचने के लिए उन्होने सानू से दूरियाँ बनानी शुरू की, वो नहीं चाहती थी कि सानू की वैवाहिक जीवन उनकी वजह से बर्बाद हो। अंततः उन्होंने सानू के साथ- साथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी अलविदा कह दिया और अमेरिका में शादी करके सेटल हो गईं। इधर सानू और रीता का तलाक हो गया, बाद में सानू ने सोनाली भट्टाचार्य से शादी कर ली।

मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला शेषाद्रि है , 1981 में मिस इंडिया रह चुकी है। भरतनाट्यम, कुचीपुडी़, कथक और ओड़िसी नृत्य जानती हैं। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने भी मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया था।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube