शनिवार, 10 जनवरी 2015


विंडोफोन एंड्रॉयड की तुलना में थोड़ा कठिन तो है मगर इसके फीचर्स कमाल के हैं, विंडोफोन में वैसे तो ढेर सारे एप्पस पहले से इंस्टॉल रहते हैं पर फिर भी कुछ जरुरी एप्पस इंस्टॉल करे बिना काम नहीं चलता !
जैसे फोन मेमोरी या मेमोरीकार्ड खोलने के लिए हमें अलग से एप्पस की जरुरत पड़ती है ,क्योंकि विंडोफोन में फोन या एसडी कार्ड खोलने का कही कोई आसान ऑप्शन नहीं है !
   अब फोन में फाइल मैनेजर के लिए सर खपाने की जरुरत नहीं ,जरुरत हैं उपस्थित "फाइल्स " नामक मात्र 1Mb की एप्पस को फोन में इंस्टॉल करने की ! जिसे फोन में पहले से इंस्टॉल App Socialया Windows Store  में सर्च कर (नोकिया कलेक्शन) इंस्टॉल किया जा सकता है ! 

                                          नेट कनेक्ट करें, स्टोर में जाएँ files खोजें ,
अब जो एप्पस सबसे ऊपर नीले रंग  में दिखे इंस्टॉल करें,फाइल चंद मिनट में डाउनलोड हो जाएगी !
                                                अब  फाइल कुछ इस तरह दिखेगी 
विंडो एप्प स्टोर से कोई भी अप्प डाउनलोड करने के लिए  माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बनाकर उसे ईमेल या मैसेज में भेजे गए वेरीफाई लिंक से वेरीफाई करना जरुरी है ,


वैसे तो यह अकाउंट फ़ोन के प्रथम इंस्टॉलेशन जो फ़ोन खरीदते वक्त या फोन रिसेट के दौरान ही बनाना होता है मगर इसे बाद में भी ,फोन सेटिंग के नोकिया अकाउंट में पहुँच कर बनाया जा सकता है और यहाँ अपने ईमेल आईडी का उपयोग भी किया जा सकता है !
विंडोफोन के लिए चर्चित फाइल मैनेजर में AERIZE Explorer तथा पॉकेट फाइल मैनेजर भी ठीक है !  

बुधवार, 7 जनवरी 2015

मनपसंद संगीत सुनने का शौक है ? या डाउनलोडिंग व्यवसाय से जुड़े है ? , और अपनी पसंद के गाने डाउनलोड करने के लिए आपको अलग -अलग साईटों की खाक छाननी पड़ रही हो तो   ये साइटें अवश्य हीं आपको खुश कर देंगी . इनकी  ढ़ेर सारी खूबियाँ आपको इन साईटों पर जाने से रोक नहीं पाएंगी !
चलिए-  हम कुछ चर्चित साईटों के नाम बताते है जो नजर में रहकर भी बेखबर हैं ! पहले इनकी खूबियों पर गौर फरमाते हैं-
 * साईट का नाम खुद अपनी कहानी कहती है. * नए आने वाले फिल्मों और अलबमों की चलती हुयी लिस्ट पहले ही ध्यान आकर्षित कर लेती हैं . * एक हीं  स्थान  पर A टू Z  हिंदी, बांग्ला और इंग्लिश गानों का भरपूर संग्रह . * गायकों और संगीतकारों के नाम से अलग- अलग कलेक्शन. *   हिंदी DJ  रीमिक्स और पॉप गानें  .* मोबाइल के लिए अलग वर्जन की व्यवस्था.  * सर्च और डाउनलोड की आसान प्रक्रिया . साथ ही गानों को सुन कर उसकी क़्वालिटी परखने की सुबिधा .* कुछ बेहतरीन गानों ,अलबमों और फिल्मों के सभी गानों का  वीडियो  विकल्प भी उपलब्ध.   
                          अब चलिए उन साईटों पर , देखते हैं वहां क्या क्या है - 


 song.pk , samwep.in , djhungama.net ,djmaza.in ,  .mp3khan .com , mp3fundoo.com, , pagalworld.com,इन्हे शायद आप हों पर मैं  जिन्हे कह रहा हूँ वो हैं ये- 

 hunhama .com  यहाँ भोजपुरी गानें भी उपलब्ध है ,भोजपुरी गीतों की  चाह रखने वालों के लिए ये काफी सहायक है  यहाँ  अकाउंट बनाकर कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं !
 ,indiamp3.com, यहाँ गजल, कव्वाली, के साथ -साथ पॉप,पंजाबी, पाकिस्तानी सॉन्ग ,तमिल और अफगानी सॉन्ग भी उपलब्ध है !
  webmusic.in सभी तरह के  हिंदी गानों के लिए सबसे अच्छा है ,यहाँ AtoZ हिंदी मूवीज़ और आर्टिस्ट गानों का संग्रह तो है ही पॉप और रीमिक्स गानों का संग्रह भी है!


raaga.comभक्ति भजन,आरती,चालीसा ,माता रानी सॉन्ग आदि के लिए अच्छा जहाँ हिन्दू ,मुस्लिम और क्रिसचन भक्ति गाने एक ही जगह हैं !(mymp3song.com जैसे साइट शायद आप जानते हों ) 
fressmaza .com,यहाँ  देशभक्ति के जज्बे लिए Patriotism song  काफी है !वहीँ इन गानों के लिरिक्स आप हिंदी लिरिक्स .नेट से देख सकते हैं     

रविवार, 4 जनवरी 2015

सभी सोशल नेटवर्किंग साइट  या वेब अनुप्रयोग अपनी सेवाओं के उपयोग के लिए  खाता बनाने के लिए तो तत्पर दिखती हैं ,पर उन्ही खातों को  हमेशा के लिए नष्ट करने की बात आये तो बिना हेल्प कॉलम पर खोजबीन किये कुछ भी हाँथ नहीं आता.क्योंकि कोई भी इंटरनेट सर्च या क्लाउड कंप्युटिंग सेवा प्रदाता अपनी सेवाओं के इस्तेमाल हेतु खाता बनायें (Create Account ) की तरह खाता मिटायें (Delete Account )जैसे विकल्प सीधी -सीधे उपलब्ध नहीं कराती हैं   

    ************ अपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए:-***********
                                                   फेसबुक                
facebook  में साइन इन कर, सेटिंग में जाकर सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करते ही निचे Deactivate your account  दीखता है,जैसे हीं उसपर क्लिक करते हैं- क्या वाकई आप खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं ? पूछा जाता हैं ,हमारी पुष्टि  (Confirm ) करते और पासवर्ड डालकर deactivate now  करते हीं खाता निष्क्रिय हो जाता हैं ,और हमें लगता है की अब अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा,पर ऐसा है नहीं ! 
                                 अगर सही में अकाउंट डिलीट करना हो तो सेटिंग में न जाकर हेल्प क्लिक कर (Visit the Help Centre )सहायता केंद्र पर जाएँ ,खुले हुए Desktop Help के Manage your account (अपने खाते का प्रबंधन )में निचे चौथे नंबर पर Deactivating, Deleting & Memorializing Accounts सेलेक्ट करें , इनमे Deleting Accounts विकल्प में सबसे ऊपर हीं (How do I permanently delete my account?) खाते को कैसे निष्क्रिय किया जाय इसकी जानकारी सामने आ जाती है और हमें बताया जाता है की अकाउंट नष्ट होने के बाद हमारी  की कोई भी डाटा  सुरक्षित नहीं रहेगी,हम चाहें तो इसकी प्रतिलिपि (download a copy of your info)ले सकते हैं ,और हमारे (let us know) हमें पता है,कहते हीं फेसबुक खाता डिलीट के लिए तैयार हो जाता है ,और अंतिम बार पूछता है- अगर आप अभी भी अपना खाता हटाना चाहते हैं, तो "मेरा खाता हटाएँ" पर क्लिक करें. अब  पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर ओके कर दें ,और 20  दिनों के भीतर खाते में दुबारा लॉग इन नहीं करे खाता  पूर्णतः डिलीट  हो जायेगा !    
                                                      ट्वीटर             
  twitter.com में साइन इन कर  खाता सेटिंग पर जाएँ और पृष्ठ के नीचे दिए मेरा खाता निष्क्रिय करें (Deactivate my account) पर क्लिक करें. खाता निष्क्रियण जानकारी पढ़ें. इसके बाद ठीक है, खाता निष्क्रिय करें पर क्लिक करें, पूछे जाने पर अपना पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें कि आप अपना खाता निष्क्रिय करना चा‍हते हैं,सत्यापित होते ही आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है   * ट्विटर- निष्कियण की तिथि से केवल 30 दिनों तक आपका उपयोगकर्ता डेटा अपने पास रखती है  उसके बाद उसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है, हाँ इन 30 दिनों के भीतर  किसी भी समय लॉगिन करके आप अपने निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय कर सकते हैं! आप सहायता केंद्र की मदद भी ले सकते हैं   
                                                         व्हाट्सएप्प                    
  Whats app    चूँकि व्हाट्सएप्प मुख्यरूप से  स्मार्टफोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे शुरू करने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत विवरणी को भी नहीं भरना होता ,इसलिए इसकी सेवाओं से मुक्त होना भी आसान है !
 व्हाट्सएप्प खोलकर इसकी सेटिंग में चले जाएँ ,वहां दिख रहे अकाउंट को खोलें,अकाउंट खुलते ही डिलीट माय अकाउंट दिखने लगेगा, अब इसपर क्लिक कर खाता मिटाने  के लिए तैयार हो जाइये ,अब ज्योहीं आप अपनी पुष्टि देकर Delete My Account दबाएंगे ,आपका अकाउंट नष्ट हो जायेगा !    गूगल अकाउंट मिटाने  के लिए यहाँ क्लिक करें

बेहतर कि किसी भी सोशल नेटवर्क पर जरूरत के मुताबिक ही समय बिताया जाय ताकि इसका प्रयोग इतना ज्यादा न हो जाए कि यह एक नशा बन जाए और हमें अपने  अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाए. 

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

happy new year

Posted by zindgi.com | 9:29 pm Categories:
आप सभी को नये वर्ष  की  हार्दिक शुभकामनाएं ! दिए गए  लिंक happy new year पर क्लिक कर नए वर्ष की  स्पेशल  शुभकामनाएँ स्वीकारें !  

रविवार, 28 दिसंबर 2014


अगर आप फोटो बनाने के कार्य  से जुड़े हैं या खूद का फोटो स्टूडियो चलाते हैं ,तो निश्चित  ही आपके  पास  फोटो प्रिंट करने के लिए कलर प्रिंटर होगा .अगर आपके पास EPSON कंपनी का पिक्चरमेट सीरीज - PM 210,215,235,245,250,270,310 आदि प्रिंटर है तो अवश्य ही आप रूपये-800 , जो प्रिंटर कार्टिज का बाजार मूल्य है ,बँचा सकते हैं .
प्रिंटर कार्टिज के स्याही कम होने या समाप्त होने के बाद कार्टेज रिप्लेश का सन्देश कंप्यूटर और प्रिंटर पर दिखने के साथ हीं हम पुराने कार्टेज को निकालकर नये कार्टेज लगाने को विवश हो जाते हैं , पर शायद बहुत कम लोगों को पता है की जिस कार्टेज को हम फेंक रहे हैं वे असल में बेकार नहीं हुए हैं ,उनमे अभी भी 50 -60  प्रतिशत स्याही शेष  है.
खुद ही प्रयोग कर देखिये - बस प्रिंटर कार्टेज -चिप (30 -35  रूपये)खरीद लाईये, प्रिंटर में लगे पुराने और ख़राब हो चुके कार्टेज -चिप को चिमटी के सहारे बाहर निकालिये और उसके स्थान पर नये चिप  को स्थापित कीजिये और शुरू हो जाइये -  फिर से आपका कार्टेज प्रिंट के लिए तैयार है .बचे न 800, क्योंकि इस प्रकिया में चिप लगाकर तैयार कार्टेज नये कार्टेज जितना ही चलेगा .    
    

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

ye kahan aa gaye hum ये कहाँ आ गए हम

Posted by zindgi.com | 3:59 am Categories:

सोमवार, 8 दिसंबर 2014

राज तीनों खान के amir, salman, sahrukh

Posted by zindgi.com | 1:49 am Categories:
 उम्र में हैं तीनों एक समान , ( आमिर खान (14 मार्च 1965) शाहरूख खान   (2 नवम्बर 1965)  सलमान ख़ान   (27 दिसम्बर 1965) ) पर फिल्मोग्राफी पर देंगे जो ध्यान, रह जायेंगे हैरान , राज- राज, राजू बनते रहे तमाम। 
 https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjyr79kvy08HATy550uWoO91yGmqnTyyrsJHt6t9t7vZgS-AkcxvsuJX8W11MdpQYNODdoBkOCLC36ktBEU7TdAqdLoeP8XpBt2BOqM2bDKL2wstcOJg2Mc9XB3kwFpZei8ELJuhpI4Wvw/s1600/alert.gif
पहले आमिर खान -      


यादों की बारात से हुई शुरुआत ऐसे  मदहोश हुए होली में  क़यामत से क़यामत तक   राख हीं हुए पर  लव लव लव  करते हुए अव्वल नम्बर पाते हीं तुम मेरे हो   दिल से कहा - दीवाना मुझ सा नहीं ,पर जवानी जिंदाबाद के हल्ले ने अफ़साना प्यार का दिखा दिया ,बावजूद   दिल है की मानता नहीं  इसी का नाम जिंदगी कहते रहे, दौलत की जंग में जो जीता वही सिकंदर की परंपरा बढ़ाते हुए हम हैं राही प्यार के जोर पर अंदाज अपना अपना कहते हुए बाज़ी मारनी चाही, आतंक ही आतंक ने घेर लिया रंगीला बनकर अकेले हम अकेले तुम कहते हुए राजा हिन्दुस्तानी बन गए इश्क किया ग़ुलाम हुए तब जाकर सरफ़रोश का मन से  अर्थ समझ में आया, मेला देखी लगान दिया तब जाकर  बोले  दिल चाहता है  मंगल पांडे बनकर रंग दे बसंती से सराबोर फना करके तारे ज़मीन पर  बिखरने न दूँ ,फलस्वरूप  गजनी  बने चोटें खायी थ्री इडियट्स  में भी शामिल हुए अब  धोबीघाट  से तलाश  करते हुए धूम 3 मचा रहे हैं पी के । 

शाहरुख़ खान - 


दीवाना बनकर चमत्कार किया , राजू बन गया जेंटलमैन से नवाजे गए पर जल्द हीं कहा दिल आशना है तो बदले में किंग अन्कल और बाज़ीगर कहलाये,डर ने भी सताया तो कभी हाँ कभी ना कहते हुए अंजाम की परवाह किये दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का नारा बुलंद किया ,ओह डार्लिंग ! ये है इंडिया चलो बाकि जो होगा रामजाने कहते रहे ,त्रिमूर्तिने पकड़ा करण अर्जुन का झांसा जोर पर ज़माना दीवाना हो गया,गुड्डू बनकर दिल तो पागल है कहने परदेश गए की कुछ कुछ होता है ,दिल से मोहब्बतें की दास्ता अशोका बनकर भी सुनाई पर कभी खुशी कभी ग़म ने ऐसा गम ढाया देवदास बन कर कल हो ना हो के चक्कर में चलते चलते   स्वदेश रुख किया ,वीर जारा से मैं हूँ ना कहते रहे ,पहेली उलझ गयी तो कभी अलविदा ना कहना कह कर डॉन के सहारे चक दे इन्डिया में ओम शान्ति ओम किया रब ने बना दी जोडी ,बिल्लू के बल पर लक वाय चांस दूल्हा मिल गया समझा दिया तब जाकर शान से माय नेम इज खान कहा ,जल्द ही कुछ कुछ होता है फिर से रटने लगे रा.वन ने झटका दिया तो दुबारा डॉन २ बनकर जब तक है जान चेन्नई एक्सप्रेस चलाते हुए हैप्पी न्यू ईयर कह रहे हैं । 

अंत में सलमान खान -    


 
आते हीं बीवी हो तो ऐसी जिससे  मैनें प्यार किया कहा ,परिस्थिति ने बागी बना दिया सनम वेवफा हो गयी ,पत्थर के फूल ने साजन बनने के लिए एक लड़का एक लड़की चाहिए समझाया तो झट से दिल तेरा आशिक कहकर अंदाज अपना अपना के सहारे दिल की बात बोल दी ,बात नहीं बनीं तो पूछ डाला हम आपके हैं कौन ,करण -अर्जुन में से पहचान लो वरना जुड़वाँ को कैसे पहचानोगी ,प्यार किया तो डरना क्या ,जब प्यार किसी से होता है तो कुछ कुछ होता है है ही बीवी नं.1 बन जाओ क्योंकि हम दिल दे चुके सनम और हम साथ-साथ हैं  इसलिए दुल्हन हम ले जायेंगे क्योंकि हर दिल जो प्यार करेगा , कहीं प्यार न हो जाये से क्यूँ डरेगा,चोरी चोरी चुपके चुपके ही सही तुमको ना भूल पाएंगे क्योंकि तुम मेरे हो हम तुम्हारें हैं सनमये है जलवा की जीवन तेरे नाम   किया है गर्व से ये भी कह रहा हूँ मुझसे शादी करोगी क्योंकि दिल ने जिसे अपना कहा  जो लकी रहेगा तुम्हारे लिए क्योंकि बाद में न कहना मैंने प्यार क्यों किया ? और नो एन्ट्री बावजूद तुम्हारी एंट्री हुयी तो मजबूरन मुझे कहना पड़ेगा शादी करके फंस गया जान-ए-मन ,और बाबुल को याद करते रहना ,मैं सलाम ए इश्क भी नहीं सुन पाउँगा मेरीगोल्ड ,तब पार्टनर ढूंढते रहना ,फिर गॉड तुसी ग्रेट हो भी ना कह पाओगी ,वांटेड कोई पीछा करेगा तब भी ख़ामोशी मैं और मिसेज खन्ना इश्क़  करते मिलेंगे,फिर तो वीर या दबंग भी रेड़ी रहकर बॉडीगार्ड नहीं कर सकेंगे,टाइगर या दबंग २ मेरी ही जय हो मनाएंगे ,किक मेरी होगी ,फिर तो मैं हीरो बनकर सबकी शुद्धि करूँगा डा० केबल लेकर लेकर। 

रविवार, 7 दिसंबर 2014

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए वैसे तो  ढेरों सॉफ्टवेयर /टूल्स उपलब्ध हैं जो विभिन्न फॉर्मेटों  में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर देते हैं ,पर वीडियो डाउनलोड  करने से पहले हमें इन सॉफ्टवेरों को डाउनलोड करना पड़ता है और सभी सॉफ्टवेरों में अलग -अलग फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड करने के विकल्प भी नहीं होते.

जब सारी सुविधाएँ ऑनलाइन एक मामूली तब्दीली से उपलब्ध हो तो किसी भी अन्य डाउनलोडर की आवश्यकता क्यों ? 
 यूट्यूब पर जाएँ वीडियो खोजें  

 अब जो लिंक सामने आये उसमे www . के बाद डबल एस(ss ) जोड़ देने पर एंटर करते हीं  एक नया पेज सामने आ जायेगा जहाँ डाउनलोड के सारे विकल्प मौजूद रहेंगे 

अब मनचाहे फॉर्मेट पर क्लिक कर डाउनलोड  करें  

**इस दूसरी वेबसाइट पर सीधे लिंक को पेस्ट कर यू ट्यूब के किसी भी वीडियो को  डाउनलोड किया जा सकता है ,और हाँ ऑनलाइन ही अपने लैपटॉप या PCसे वीडियो फाइल अपलोड कर मनपसंद फॉर्मेट में कन्वर्ट  भी किया जा सकता  है ।  

शनिवार, 6 दिसंबर 2014

 पास में मल्टीमीडिया सेट नही है कोई बात नहीं  या चाहे मोबाइल में इंटरनेट  चलाने की सुबिधा  न हो फेसबुक आपसे दूर नहीं होगा. 


कैप्शन जोड़ें



fonetwish द्वारा प्रदान की जा रही सेवा से मात्र रूपये 1/दिन  असीमित फेसबुक उपयोग किया जा सकता है जहाँ  फेसबुक  लाइक  स्टेटस  अपडेट , वाल  पोस्ट , फ्रेंड  रिक्वेस्ट्स , नोटिफिकेशन्स  साथ ही किसी भी अपडेट की सुचना मिलती रहेगी  फोन से *325# या *fbk# नम्‍बर डायल करते हीं फेसबुक यूजर आई0डी0 और पासवर्ड माँगा जाता है  बस यूजर आई0डी0 और पासवर्ड डालकर शुरू हो जाइये,सेवा बंद करनी हो तो मोबाइल से केवल *325*22# डायल कर दीजिये .
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube