सोमवार, 19 जनवरी 2015

aaaaइंटरनेट से किसी भी बड़ी फाइल या एक साथ कई फाइलों को डाउनलोड करनी हो तो डाउनलोड मैनेजर डाउनलोड को काफी सहज बना देते हैं, और फाइल डाउनलोड करना हमारे लिए चुटकियों का खेल बन जाता है ! आपने इंटरनेट डाउनलोड मैनेजर या अन्य डाउनलोड टूल्स या सॉफ्टवेयर डाउनलोडर आजमाया ही होगा, इसी तरह का बेहतर डाउनलोड मैनेजर है ईगलगेट !

eagal gate

EagleGet उपलब्ध है अपने नए अवतार में, जहाँ से इसका v2.0.2.8 Stable वर्जन (मात्र 5.6MB) को डाउनलोड कर इसकी बेहतरीन खूबियों को परखा एवं संतुष्ट  हुआ जा सकता है !

new2.2
newआइये इसकी खूबियों पर डालें एक नजर - 

किसी भी ब्राउज़र के साथ आसानी से जुड़ जाता है !
extanसमय प्रबंधन कर देने के बाद स्वतः नियोजित समय पर डाउनलोड के लिए डाली गयी लिंक से डाउनलोड करने लगता है,जिससे नेट की धीमी रफ़्तार से होने वाली समय की बर्बादी से मुक्ति मिलती है !
queconfi

किसी भी डाउनलोड लिंक पर राइट क्लिक होते हीं यह डाउनलोड के लिए तैयार मिलता है !
स्वतः रिज्यूम करने की सुबिधा !
सबसे अच्छी बात ,यह यू ट्यूब से सभी तरह  के फॉर्मेटों में (Video Sniffer /Media Grabber सुबिधा द्वारा) वीडियो भी डाउनलोड करता है ! 

शनिवार, 17 जनवरी 2015

 

गूगल क्रोम  के इस गुप्त मोड सुविधा से  कंप्यूटर पर वेब प्रयोग के दौरान ब्राउज़िंग इतिहास और कुकी  को संग्रहित होने से बचाने के साथ-साथ डाउनलोड की गयी सामग्री को भी संग्रहित होने से बचाया जा सकता है ,यह हमारे लिए तब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम किसी साइबर कैफे या किसी अन्य के कंप्यूटर का उपयोग कर रहे होते हैं !

                                            इसका उपयोग भी बिल्कुल आसान है-

   क्रोम के कंट्रोल पैनल (Chrome मेनू आइकन Chrome menu ) में उपर से निचे तीसरे स्थान पर New incognito window पर क्लिक कर गुप्त विंडो खोला जा सकता है ,या सीधे Ctrl+Shift+N (Windows, Linux और Chrome OS)भी दबाया जा सकता है , गुप्त विंडो सामान्य विंडो से कुछ अलग दिखाई देती है,कंप्यूटर या डिवाइस पर निर्भर करते हुए, गुप्त विंडो का शीर्ष भाग धूसर या नीला होता है !
 एकबार  क्रोम गुप्त विंडो में ईमेल आईडी  के जरिये लॉग इन होने के बाद ब्राउज़र विंडो के शीर्ष दाएं कोने में नाम, ईमेल या इस तरह का आइकन Sign inदिखाता है ! यहाँ से switch person के जरिये स्वयं गुप्त मोड में जा सकते है 
 ,या फिर  अतिथि मोड का उपयोग किया जा सकता है या फिर नए व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है ! हाँ, अतिथि मोड में उपयोगकर्ता द्वारा कंप्यूटर पर ब्राउज़िंग इतिहास या कुकी नहीं छोड़ा जाता पर वह  कंप्यूटर के स्वामी की Chrome प्रोफ़ाइल नहीं देख सकता या उसे संशोधित नहीं कर सकता ,
 हालाँकि  अतिथि मोड Chrome के कुछ ही वर्जन पर उपलब्‍ध है इसलिए गुप्त मोड उपयोग में लाने से पहले Chorme About  में पहुंचकर उसे अपडेट कर लेना  बेहतर रहता है !
गुप्त मोड से बाहर निकलना (बंद करना) भी बेहद सहज  है - खोले गए प्रत्येक गुप्त टैब के कोने में X पर क्लिक करें या फिर गुप्त विंडो में Alt+F4 (Windows और Linux) दबाएं ! अंतिम टैब को बंद करने के बाद  सम्पूर्ण विंडो स्वतः बंद हो जाती है !महत्वपूर्ण: आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइटें, आपका नियोक्ता या आपका सेवा प्रदाता अभी भी आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि देख सकता है.  


यहीं सुविधा  मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स  के  भी नए संस्करण पर  उपलब्ध  है आप  पुराने वर्जन  को अपडेट या नया वर्जन डाउन लोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं,मोज़िला  पर इसका  उपयोग काफी आसान है ! Chrome menu ओपेन  मेनू से न्यू  प्राइवेट विंडो  खोलें और उपयोग करें !
 

बुधवार, 14 जनवरी 2015

कोई भी पीडीएफ रीडर अंग्रेजी के अलावें हिंदी या अन्य भाषाओं में टाइप कर कुछ  भी खोज करने का विकल्प नहीं देता क्योंकि ये सभी सॉफ्टवेयर अंग्रेजी भाषाओं पर आधारित हैं! पर जब सामने हिंदी में पीडीएफ पेजेज आ जाएं और उनमे  से नाम,पता,जन्म तिथि या कुछ और ढूंढने  की जरुरत पड़े तो सर्च बॉक्स में हिंदी कैसे टाइप किया जाय इसका विकल्प  कहीं नहीं मिलता !
कुछ छोटी -छोटी युक्तियों को  प्रयोग  कर  इन फाइलों या ई-बुक पीडीएफ पेजेज  में आसानी से शब्दों को ढूंढा जा सकता है !


गूगल अनुवाद का उपयोग कर वहां  जो कुछ भी खोजना है अंग्रेजी में टाइप कर स्पेस बटन दबाते जाएँ टाइप किये गए शब्द या वाक्य हिंदी में तब्दील होते जायेंगे ,उन्हें कॉपी कर पीडीएफ रीडर के सर्च बॉक्स में पेस्ट कर कर Enter दबाएं ,परिणाम सामने होगा !

वैसे साइट को बुकमार्क्स में सेव कर लें जहाँ अंग्रेजी में टाइप करने पर हिंदी बन जाने की सुविधा  हो ,अवश्यक्तानुसार बुकमार्क्स में सहेजी गयी साइट को खोले वहां से टाइप कर रीडर के सर्च बॉक्स में ले जाकर  खोज लें ! ऊपर दिखने वाली छबि बिहार सरकार के लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में जाति,आय एवं आवासीय के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन करने की साइट का है जहाँ Block या Bihar Bhawan,New Delhi कोई भी चुनने के बाद अंग्रेजी और हिंदी में नाम डालने का विकल्प आता है वहां हिंदी में नाम वाले बॉक्स में कुछ टाइप कर स्पेस दबाइए हिंदी बन जाती है !

सोमवार, 12 जनवरी 2015

अपने नाम की रिंगटोन बनाने की सोच रहे है या रिंगटोन बनाने के वाले सॉफ्टवेयर की तलाश है ? जहाँ आप की इच्छानुसार आपके नाम या शब्दों को रिंगटोन की शक्ल दी जाये और बैकग्राउंड में बजता हुआ म्यूजिक भी आपकी पसंद का हो तो इसके लिए किसी रिंगटोन मेकर को डाउनलोड करने की क्या जरुरत जब बनी-बनायी रिंगटोन उपलब्ध हो ? या फिर जहाँ एक निवेदन करने पर मनपसंद रिंगटोन बनाकर मिल जाये वो भी श्रेष्ठ गुणवत्ता में !
F.D.M.R.  इसी तरह की सेवा देती है ,यहाँ नाम से बनी-बनायी रिंगटोन सर्च बॉक्स में खोज सकते हैं !
कुछ इस तरह :-

मान लीजिये अगर राजू नाम से रिंगटोन चाहिए तो उसे सलेक्ट करें ,सामने ढेर सारे परिणाम आ जायेंगे -
आपको जो पसंद हो उसे सेलेक्ट कर लें ,फाइल डाउनलोड के लिए तैयार है,
चाहें तो डाउनलोड करने से पहले बजा कर सुन लें   और अगर मनपसंद रिंगटोन नहीं मिल रहा तो  निम्न फॉर्मेट भरकर रिंगटोन के डाउनलोड लिंक पाने के लिए  निवेदन भी कर सकते हैं ! यह निवेदन फेसबुक मैसेज के जरिये भी हो सकता है !


 डेस्कटॉप पर गाने को डाउनलोड के लिए सुनते समय जो लिंक सामने हो

उसे कॉपी कर EagleGetया Internet Downlod Manager जैसे सॉफ्टवेयर में पेस्ट कर दें फाइल डाउनलोड हो जाएगी !


शनिवार, 10 जनवरी 2015


विंडोफोन एंड्रॉयड की तुलना में थोड़ा कठिन तो है मगर इसके फीचर्स कमाल के हैं, विंडोफोन में वैसे तो ढेर सारे एप्पस पहले से इंस्टॉल रहते हैं पर फिर भी कुछ जरुरी एप्पस इंस्टॉल करे बिना काम नहीं चलता !
जैसे फोन मेमोरी या मेमोरीकार्ड खोलने के लिए हमें अलग से एप्पस की जरुरत पड़ती है ,क्योंकि विंडोफोन में फोन या एसडी कार्ड खोलने का कही कोई आसान ऑप्शन नहीं है !
   अब फोन में फाइल मैनेजर के लिए सर खपाने की जरुरत नहीं ,जरुरत हैं उपस्थित "फाइल्स " नामक मात्र 1Mb की एप्पस को फोन में इंस्टॉल करने की ! जिसे फोन में पहले से इंस्टॉल App Socialया Windows Store  में सर्च कर (नोकिया कलेक्शन) इंस्टॉल किया जा सकता है ! 

                                          नेट कनेक्ट करें, स्टोर में जाएँ files खोजें ,
अब जो एप्पस सबसे ऊपर नीले रंग  में दिखे इंस्टॉल करें,फाइल चंद मिनट में डाउनलोड हो जाएगी !
                                                अब  फाइल कुछ इस तरह दिखेगी 
विंडो एप्प स्टोर से कोई भी अप्प डाउनलोड करने के लिए  माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बनाकर उसे ईमेल या मैसेज में भेजे गए वेरीफाई लिंक से वेरीफाई करना जरुरी है ,


वैसे तो यह अकाउंट फ़ोन के प्रथम इंस्टॉलेशन जो फ़ोन खरीदते वक्त या फोन रिसेट के दौरान ही बनाना होता है मगर इसे बाद में भी ,फोन सेटिंग के नोकिया अकाउंट में पहुँच कर बनाया जा सकता है और यहाँ अपने ईमेल आईडी का उपयोग भी किया जा सकता है !
विंडोफोन के लिए चर्चित फाइल मैनेजर में AERIZE Explorer तथा पॉकेट फाइल मैनेजर भी ठीक है !  

बुधवार, 7 जनवरी 2015

मनपसंद संगीत सुनने का शौक है ? या डाउनलोडिंग व्यवसाय से जुड़े है ? , और अपनी पसंद के गाने डाउनलोड करने के लिए आपको अलग -अलग साईटों की खाक छाननी पड़ रही हो तो   ये साइटें अवश्य हीं आपको खुश कर देंगी . इनकी  ढ़ेर सारी खूबियाँ आपको इन साईटों पर जाने से रोक नहीं पाएंगी !
चलिए-  हम कुछ चर्चित साईटों के नाम बताते है जो नजर में रहकर भी बेखबर हैं ! पहले इनकी खूबियों पर गौर फरमाते हैं-
 * साईट का नाम खुद अपनी कहानी कहती है. * नए आने वाले फिल्मों और अलबमों की चलती हुयी लिस्ट पहले ही ध्यान आकर्षित कर लेती हैं . * एक हीं  स्थान  पर A टू Z  हिंदी, बांग्ला और इंग्लिश गानों का भरपूर संग्रह . * गायकों और संगीतकारों के नाम से अलग- अलग कलेक्शन. *   हिंदी DJ  रीमिक्स और पॉप गानें  .* मोबाइल के लिए अलग वर्जन की व्यवस्था.  * सर्च और डाउनलोड की आसान प्रक्रिया . साथ ही गानों को सुन कर उसकी क़्वालिटी परखने की सुबिधा .* कुछ बेहतरीन गानों ,अलबमों और फिल्मों के सभी गानों का  वीडियो  विकल्प भी उपलब्ध.   
                          अब चलिए उन साईटों पर , देखते हैं वहां क्या क्या है - 


 song.pk , samwep.in , djhungama.net ,djmaza.in ,  .mp3khan .com , mp3fundoo.com, , pagalworld.com,इन्हे शायद आप हों पर मैं  जिन्हे कह रहा हूँ वो हैं ये- 

 hunhama .com  यहाँ भोजपुरी गानें भी उपलब्ध है ,भोजपुरी गीतों की  चाह रखने वालों के लिए ये काफी सहायक है  यहाँ  अकाउंट बनाकर कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं !
 ,indiamp3.com, यहाँ गजल, कव्वाली, के साथ -साथ पॉप,पंजाबी, पाकिस्तानी सॉन्ग ,तमिल और अफगानी सॉन्ग भी उपलब्ध है !
  webmusic.in सभी तरह के  हिंदी गानों के लिए सबसे अच्छा है ,यहाँ AtoZ हिंदी मूवीज़ और आर्टिस्ट गानों का संग्रह तो है ही पॉप और रीमिक्स गानों का संग्रह भी है!


raaga.comभक्ति भजन,आरती,चालीसा ,माता रानी सॉन्ग आदि के लिए अच्छा जहाँ हिन्दू ,मुस्लिम और क्रिसचन भक्ति गाने एक ही जगह हैं !(mymp3song.com जैसे साइट शायद आप जानते हों ) 
fressmaza .com,यहाँ  देशभक्ति के जज्बे लिए Patriotism song  काफी है !वहीँ इन गानों के लिरिक्स आप हिंदी लिरिक्स .नेट से देख सकते हैं     

रविवार, 4 जनवरी 2015

सभी सोशल नेटवर्किंग साइट  या वेब अनुप्रयोग अपनी सेवाओं के उपयोग के लिए  खाता बनाने के लिए तो तत्पर दिखती हैं ,पर उन्ही खातों को  हमेशा के लिए नष्ट करने की बात आये तो बिना हेल्प कॉलम पर खोजबीन किये कुछ भी हाँथ नहीं आता.क्योंकि कोई भी इंटरनेट सर्च या क्लाउड कंप्युटिंग सेवा प्रदाता अपनी सेवाओं के इस्तेमाल हेतु खाता बनायें (Create Account ) की तरह खाता मिटायें (Delete Account )जैसे विकल्प सीधी -सीधे उपलब्ध नहीं कराती हैं   

    ************ अपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए:-***********
                                                   फेसबुक                
facebook  में साइन इन कर, सेटिंग में जाकर सुरक्षा सेटिंग पर क्लिक करते ही निचे Deactivate your account  दीखता है,जैसे हीं उसपर क्लिक करते हैं- क्या वाकई आप खाता निष्क्रिय करना चाहते हैं ? पूछा जाता हैं ,हमारी पुष्टि  (Confirm ) करते और पासवर्ड डालकर deactivate now  करते हीं खाता निष्क्रिय हो जाता हैं ,और हमें लगता है की अब अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा,पर ऐसा है नहीं ! 
                                 अगर सही में अकाउंट डिलीट करना हो तो सेटिंग में न जाकर हेल्प क्लिक कर (Visit the Help Centre )सहायता केंद्र पर जाएँ ,खुले हुए Desktop Help के Manage your account (अपने खाते का प्रबंधन )में निचे चौथे नंबर पर Deactivating, Deleting & Memorializing Accounts सेलेक्ट करें , इनमे Deleting Accounts विकल्प में सबसे ऊपर हीं (How do I permanently delete my account?) खाते को कैसे निष्क्रिय किया जाय इसकी जानकारी सामने आ जाती है और हमें बताया जाता है की अकाउंट नष्ट होने के बाद हमारी  की कोई भी डाटा  सुरक्षित नहीं रहेगी,हम चाहें तो इसकी प्रतिलिपि (download a copy of your info)ले सकते हैं ,और हमारे (let us know) हमें पता है,कहते हीं फेसबुक खाता डिलीट के लिए तैयार हो जाता है ,और अंतिम बार पूछता है- अगर आप अभी भी अपना खाता हटाना चाहते हैं, तो "मेरा खाता हटाएँ" पर क्लिक करें. अब  पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर ओके कर दें ,और 20  दिनों के भीतर खाते में दुबारा लॉग इन नहीं करे खाता  पूर्णतः डिलीट  हो जायेगा !    
                                                      ट्वीटर             
  twitter.com में साइन इन कर  खाता सेटिंग पर जाएँ और पृष्ठ के नीचे दिए मेरा खाता निष्क्रिय करें (Deactivate my account) पर क्लिक करें. खाता निष्क्रियण जानकारी पढ़ें. इसके बाद ठीक है, खाता निष्क्रिय करें पर क्लिक करें, पूछे जाने पर अपना पासवर्ड दर्ज करें और सत्यापित करें कि आप अपना खाता निष्क्रिय करना चा‍हते हैं,सत्यापित होते ही आपका खाता निष्क्रिय हो जाता है   * ट्विटर- निष्कियण की तिथि से केवल 30 दिनों तक आपका उपयोगकर्ता डेटा अपने पास रखती है  उसके बाद उसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है, हाँ इन 30 दिनों के भीतर  किसी भी समय लॉगिन करके आप अपने निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय कर सकते हैं! आप सहायता केंद्र की मदद भी ले सकते हैं   
                                                         व्हाट्सएप्प                    
  Whats app    चूँकि व्हाट्सएप्प मुख्यरूप से  स्मार्टफोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे शुरू करने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत विवरणी को भी नहीं भरना होता ,इसलिए इसकी सेवाओं से मुक्त होना भी आसान है !
 व्हाट्सएप्प खोलकर इसकी सेटिंग में चले जाएँ ,वहां दिख रहे अकाउंट को खोलें,अकाउंट खुलते ही डिलीट माय अकाउंट दिखने लगेगा, अब इसपर क्लिक कर खाता मिटाने  के लिए तैयार हो जाइये ,अब ज्योहीं आप अपनी पुष्टि देकर Delete My Account दबाएंगे ,आपका अकाउंट नष्ट हो जायेगा !    गूगल अकाउंट मिटाने  के लिए यहाँ क्लिक करें

बेहतर कि किसी भी सोशल नेटवर्क पर जरूरत के मुताबिक ही समय बिताया जाय ताकि इसका प्रयोग इतना ज्यादा न हो जाए कि यह एक नशा बन जाए और हमें अपने  अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ जाए. 
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube