बुधवार, 15 दिसंबर 2021

यदि आप बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत किसी भी प्रकार के पेंशन का लाभ ले रहें हैं तो आपको अनिवार्य तौर पर अपना जीवन प्रमाणीकरण प्रत्येक वर्ष कराना होगा।  तय सिमा के पहले प्रमाणीकरण नहीं करा पाने की स्थिति में आपकी पेंशन रोक दी जाएगी।  


जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए-  नजदीकी ब्लॉक्/प्रखंड कार्यालय या जन सेवा केंद्र (सीएससी ) जाएँ 

शुल्क - जनसेवा केंद्र पर 5 रूपये जबकि प्रखंड कार्यालय को इस सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं देना है 

दस्तावेज- पेंशनधारी का आधारकार्ड / बैंक पासबुक 

हेल्प लाइन -  1800 345 62 62

official Website : https://elabharthi.bih.nic.in/

नजदीकी (CSC) जन सेवा केंद्र खोजें - https://locator.csccloud.in/

लाभार्थी का विवरण चार्ट 

रविवार, 5 दिसंबर 2021


 सबसे पहले न्यू  पोर्टल पर जाएँ 


Download Aadhaar ऑप्शन को चुनें



अगर आप Enrollment ID से आधार डाऊनलोड कर रहे हैं तो बिना स्पेस दिये एनरोलमेंट संख्या टाइप करें, लेकिन ध्यान रहे की Enrollment ID की Date को उल्टे क्रम में टाइप करें- जैसे -अगर Enrollment ID पर  Date: 01/01/2021 लिखी हो तो इसे 20210101टाइप करें। 

एक उदाहरण- 

1216000690016920110409041637

रविवार, 28 नवंबर 2021

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहे हैं और फिल्म का बजट क्या है। अगर प्रोडक्शन हाउस छोटा है तो एक्ट्रेस को उसकी पहली फिल्म के लिए  30-50 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है ।

अनुष्का शर्मा ने यशराज बैनर की फिल्म में शाहरुख खान के साथ - रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया और इस फिल्म के लिए उन्हे 2 करोड़ रुपए  मिले। 

जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. उनकी पहली सैलरी 60 लाख रुपए थी।


हालांकि जेंडर फैक्टर सभी क्षेत्रों में मौजूद  है।

दीपिका पादुकोण को मोहनजोदारो फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये मिले । वहीं ऋतिक रोशन ने इसके  लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किया । 

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

 

सबसे पहले update request का स्टेटस चेक  करें, अगर अपडेट कराते समय आपने सही और मूल डॉक्युमेंट्स दिया है और ऑपरेटर की गलती से जन्मतिथि गलत टाइप हो गयी है तो इसे 1947 पर कॉल करके ठीक करने का अनुरोध करें । ज़्यातर मामले में customer केयर द्वारा ही समस्या का समाधान कर दिया जाता है , जरूरत पड़ने पर ईमेल से contact करनी होती है । 

     अगर आपने सही डॉक्युमेंट्स लगाकर डॉक्युमेंट्स के अनुसार DOB अपडेट कराया है और फिर भी आपको जन्मतिथि बदलने की जरूरत है तो  आपको अपने नजदीकी आधार  रिजनल ऑफिस से संपर्क करना होगा।  क्षेत्रीय कार्यालय वहाँ पहले  ईमेल के निवेदन करें , ईमेल से जो भी रिप्लाइ मिले उसके अनुसार प्रक्रिया करें आगे रिजनल ऑफिस जाने को कहा जाय तो सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स लेकर आवेदक के साथ अपोइंटमेंट लेकर जाएँ। 



अगर निम्न प्रकार से ईमेल का रिप्लाइ आए तो बताए गए निर्देश करते हुये सुझाए गए ईमेल पर अपनी अपडेट के   लिए निवेदन करें । 



संपर्क और समर्थन

 


इस समस्या के समाधान के लिए  सबसे UCL client को बंद कर दें और Time Setting में जाकर Time, Date, और Region ( UTC+:05:30 chennai, kolkata, mumbai, new delhi) को ठीक करें ।  Internet time Zone को  automatically synchronize पर सेट कर दें जिससे टाइम correct हो जाए । अब सिस्टम रिस्टार्ट कर aadhar ucl को  यूज करें।  

रविवार, 14 नवंबर 2021


SBI Kiosk सॉफ्टवेयर फाइल खोलें, 


उसमे से Registry Files को बारी-बारी से रन , यस और कंटीन्यू  करते जाएँ .



आप चाहे तो रजिस्ट्री फाइल्स को डाउनलोड करके भी रन कर सकते हैं।  



शनिवार, 30 अक्टूबर 2021


असल में अमिताभ बच्चन के पास कोई राशन कार्ड नहीं है । लेकिन 2015 में उत्तर प्रदेश के  मुरादाबाद जनपद में अमिताभ बच्‍चन से लेक‍र शोले फिल्‍म के अन्य किरदार कालिया, गब्‍बर और बसंती को लेकर एक बड़ा फर्जीवाडा सामने आया था । 

सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलती,  मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में राशन कार्ड बनाने के लिए जो सूची जारी की गई थी  उनमे  बीपीएल परिवारों की राशन सूची में अमिताभ बच्चन और शोले के विलेन गब्बर सिंह का नाम भी शामिल किया गया था। साथ ही अमिताभ बच्चन के पिता और माता के रूप में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम लिखा गया था जिन्हे मुंबई का निवासी बताते हुए नरेन्द्रपुर में किराएदार के रूप में दिखाया गया था।


 राहुल देव वर्मन आम जीवन में रोज सुनाई दे जानेवाली आवाजों में में संगीत खोज लेने के लिए प्रसिद्ध रहे. जैसे फिल्म ‘आपकी कसम’ का गाना‘सुनो, कहो....’ को उन्होंने चलते पंखे की ध्वनि सुनकर बना दिया था. उसी तरह फिल्म ‘शोले’ का एक गाना महबूबा.. ओ.. मगबूबा... की शुरुआती म्यूजिक उन्होंने बीयर की बोतल में फूंक मारकर तैयार कर दी। गाड़ी में लगने वाले ब्रेक की आवाज को फिल्म "घर" के गाने तेरे बिना जिया जाय ना...में सम्मिलित करने वाले राहुल देव बर्मन आए दिन अपने किसी न किसी गाने में इस तरह के प्रयोग करते ही रहते थे। उनका संगीत वक्त से काफी आगे का था जिसे स्वीकार करने में बॉलीवुड को कुछ समय तो जरूर लगा पर पश्चिमी संगीत की फील वाले धुनों के लोग आदी हो गए।

अपने नीत नए प्रयोग के क्रम में कुत्तों की आवाजों से प्रभावित होकर उन्होंने इसे ही संगीत में ढालना शुरू किया। पर जब बात गीतकार आनंद बक्शी को पता चली तो इस अजीबो गरीब प्रयोग को लेकर और अधिक रोमांचित हो गए। असल समस्या तो फिल्मकारों को मनाने की थी । आखिरकार राजेश खन्ना की सहमति से फिल्म अपना देश में इसे (दुनिया में लोगों को धोखा...)शामिल कर लिया गया, और फिर कमाल हो गया।

इतनी प्रयोगशिलता, काबिलियत और मकबुलियत के बावजूद अंतिम चार पांच वर्षों तक उनके पास कोई काम नही था। जिस1 पंचम के पास फिल्मकारों की लाइन लगी रहती थी, वहां अब कोई आता जाता नही था। शायद लोगों का म्यूजिक टेस्ट बदलने लगा था, नए नए संगीतकार आ गए थे, गायकों की पीढियां बदल गईं थी....और इन सबके बीच पंचम कहीं खो गए थे। बॉलीवुड लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को इसका कारण मानता है, पर एक फिल्म के फ्लॉप होने के ढेरों कारण हो सकते हैं इसके लिए सिर्फ संगीतकार को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता,लेकिन राहुलदेव बर्मन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

पूरी तरह से टूट चुके पंचम को हमेशा मलाल रहता था की उन्हे कोई एक ऐसी फिल्म मिले जिसमे वो आलोचकों के मुंह पर कालिख पोत सकें। विधु विनोद चोपड़ा ने ये रिस्क लिया। 1942 अ लव स्टोरी की संगीत रचना का काम पंचम जी जान लगाकर करने लगे, बॉलीवुड से मिले जिल्लत के दर्द को गानों में उतारते चले गए। अब सिर्फ फिल्म के रिलीज की देरी थी। अफसोस इसी बीच इन्हे दिल का दौरा पड़ा और इन्हे बचाया नहीं जा सका। पर पंचम जाते जाते अपनी काबिलियत सिद्ध करके गए थे। उस वर्ष फिल्म फेयर अवार्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीतकार राहुल देव बर्मन घोषित किया गया।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

 EITHER INVALID USER ID OR PASSWORD


यह त्रुटि आमतौर पर तब होती है जब KO द्वारा 3 बार से अधिक गलत पासवर्ड डाला जाता है । 

समस्या समाधान के लिए ADMIN से पासवर्ड reset करनी होती है । उसके बाद 
KO  डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से लॉगिन कर सकता है। 


केओ आईडी - 30010486 और जन्म तिथि 25/05/1985 है
डिफ़ॉल्ट पासवर्ड होगा -> 04862505



 किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ईमेल उसके Contact us से नहीं मिल रही ही तो आप एस क्रोम एक्सटेंशन   का उपयोग करके उसकी ईमेल प्राप्त सकते हैं ।

image/svg+xml

नोट-  



शुक्रवार, 25 जून 2021

aadhaar UCL Local Language Settings CSC

Posted by zindgi.com | 4:56 am Categories:

 वर्तमान में यूसीएल 13 भारतीय भाषाओं- 'हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी, उड़िया, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, मराठी, असमिया, पंजाबी, उर्दू, मलयालम' को सपोर्ट करता है। 


स्थानीय भाषा को कॉन्फ़िगर करने के लिए - ECA खोलें , Demographics Screen पर जाएँ 

स्थानीय भाषा के रूप में कॉन्फ़िगर की जाने वाली भाषा का चयन करें।

लेबल बदलने के लिए संपूर्ण एप्लिकेशन के लिए परिवर्तन चेक बॉक्स (change the label) का चयन करें, सेव करें ,

अगले लॉगिन से सेट की गयी भाषा लागू हो जाएगी । 



सोमवार, 14 जून 2021

UCL Machine Registration के समय इस प्रकार का  Error आ रहा है  तो इस Error को दूर करने के लिए निम्न कारणों पर गौर करें :- 



 Laptop :  UID के अनुसार  Laptop configuration सही होना चाहिए ( आमतौर पर core i 3 के 4th gen से ऊपर वाले लैपटाप )

Static IP Address : जो static IP address  white List हुआ है उससे आपका लैपटाप जुड़ा  होना  चाहिए। 

New Version Aadhaar Software : लैपटाप में यूसीएल client का new version  होना चाहिए । 

Time Date And Region :  Laptop में time date और Region सही होना चाहिए। 

 इस समस्या को ठीक  करने के लिए आपको एक Proxy फ़ाइल  replace करना होगा । 

Proxy.properties  File Download




proxy.properties file को रिप्लेस करने के लिए C drive में जाए। 

UID Authority Of India को  खोलें ।

इसके बाद Conf नाम के folder में जाएँ  और proxy.properties file को इसी folder में  Past करके Replace कर दिजिए।

# अब ucl क्लाईंट खोलें और sync करें ।

 ( नोट- इंटरनेट की जांच करें की वह पूरी तरह वर्क कर रही हो )


शनिवार, 12 जून 2021

 Force Close Notification

You have...packet pending for Upload, please leave your machine connected to the internet and ensure packets are uploaded on the same day to avoid cliet freez.

























आपके पास अपलोड के लिए ...पैकेट लंबित है , कृपया क्लाईंट को इंटरनेट से जोड़ कर छोड़ दें और सुनिश्चित करें की क्लाईंट फ्रिज होने से बचाने के लिए पैकेट उसी दिन अपलोड कर दिये गए हों। 

अगर आपको भी यह समस्या आ रही हो जहां पैकेट स्थिति aproved दिखाये मगर upload pending हो और आप कोई भी न्यू अपडेट नहीं कर पा रहे हो तो -

# क्लाईंट बंद करें 
# services खोलें 
# Aadhar OTA Update client को रिस्टार्ट करें 
# अब पुनः क्लाईंट खोलें, Uploading Process शुरू हो जाएगी, और सभी पैकेट अपलोड भी हो जाएंगे । 












गुरुवार, 10 जून 2021

Adhar UCL Client Not Open 

UID Authority Of India के किसी भी  फ़ोल्डर या फ़ाइल में कोई भी बदलाव करने से पहले  आपको  Service में जाकर आधार UCL से संबन्धित  सर्विसेस को स्टॉप करना जरूरी है , वरना आपकी क्लाईंट डिरजिस्टर हो सकती है या बंद भी हो सकती है , अतः प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक करें , अन्य किसी भी फ़ाइल के साथ कोई भी छेड़-छाड़ नहीं करें । 

 Open “Services” ( Run –> Services.Msc) And Stop The Below Services

Aadhar Multiplatform Device Manager

Aadhar QSSITV Service

Aadhar OTA Update client



Open The “Data” Folder  (Data फोंल्डर को खोलें )

( C:\UID Authority Of India\ Aadhaar Enrollment\Data

 Rename“Ivs” Folder Such As “OldIvs”

 "Ivs" फ़ोल्डर का नाम   "OldIvs" बदल दें


Now Create A New Folder With The “Ivs” Name In The Same Location.

 ( C:\UID AuthorityOf India\ Aadhaar Enrollment\Data)

अब डाटा फ़ोल्डर  में ही  "Ivs" नाम नाम का  एक नया फोल्डर बनाएं।


Now open “Services” ( Run -> services.msc) and restart the belowservices.

अब फिर से सर्विस में जाकर इन सर्विस को रिस्टार्ट कर दें .

Aadhar Multiplatform Device Manager

Aadhar QSSITV Service

Aadhar OTA Update client

 ADHAR UCL OPEN ERROR


Step 1 stop all services in service.MSC  (सर्विस मे जाकर इन तीनों सर्विस को स्टॉप कर दें )

Aadhaar Multiplatform

Aadhaar OTA

Aadhaar QSSITVS


Step-2-C:\UID Authority Of India\Aadhaar Enrolment Client\Seed

# Go to the below folder ( UID Authority Of India मे जाकर seed फ़ाइल खोलें )

# Extract Zip File (Client-Ota-3.3.4.2.101-1-Windows-32) ( seed फोंल्डर से इस जीप फ़ाइल extract करें )

# Copy All Extract Files And Replace In Folder C:\UID Authority Of India\Aadhaar EnrolmentClient  (UID Authority Of India के अंदर पेस्ट कर दें )

# -Replace Proxy File In C:\UID Authority Of India\Aadhaar Enrolment Client\Conf

(प्रॉक्सि फ़ाइल को Conf फ़ाइल के अंदर पेस्ट कर दें )

6-Restart The Service ( अब सर्विस में  जाकर Aadhaar Multiplatform, Aadhaar OTA, Aadhaar QSSITVS को रिस्टार्ट कर दें )


Proxy.properties  File Download

शुक्रवार, 4 जून 2021

 


मोहम्मद रफी ने अपने बच्चों को संगीत की तरफ रुचि दिखाने के लिए कभी कोई दवाब नहीं दिया, उनका मानना था की वे अपनी इक्छानुसार कोई भी प्रोफेशन चुनने को स्वतंत्र हैं. साथ ही वे यह भी चाहते थे की उनकी संतान अपने हुनर और काबिलियत की बदौलत आगे बढ़ें, शायद इसी वजह से अपनी ऊंची हैसियत का फायदा उन्होने कभी अपनी संतानों के लिए नहीं उठाया न उठाने दिया ।

शाहिद रफी को छोडकर उनके बाकी के तीन बेटे लंदन मे बस गए जहां सईद और खालिद ने हवाई ढुलाई का व्यवसाय अपना लिया वहीं हामिद ने लॉन्ड्री का काम शुरू कर लिया। हालांकि इन तीनों की कम उम्र में ही पिता की तरह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी । शाहिद रफी जो अपने भाइयों मे सबसे छोटे हैं उन्होने अपने पिता की तरह गायक बनने के लिए थोड़ी रुचि दिखाई थी, कई समारोहों में उन्हे गाते हुये भी देखा गया पर पार्श्व गायन के क्षेत्र में उन्हे कोई मुकाम नहीं हासिल हुआ। उन्होने गायन की तरफ बहुत ज्यादा कोशिश भी नहीं की और कपड़े के व्यवसाय मे ही सारा ध्यान लगा दिया ।

यहाँ बता दें की रफी साहब की बड़ी बेटी प्रवीण और छोटी बेटी आस्मिन गृहणी हैं जबकि मँझली बेटी नसरीन अपने माँ (बिलकीस बेगम ) के साथ जरी-कसीदाकारी का काम संभालती हैं जो की रफी साहब के पैतृक मकान मुंबई स्थित रफी मेंशन मे ही हैं ।

image source : Google

 

मंगलवार, 25 मई 2021

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का नाम वाॅलीवुड के शानदार जोड़ियों में लिया जाता है. दोनों , फिल्म "इंटरनेशनल खिलाड़ी" की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे. जबकि, ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई अन्य एक्ट्रेस जैसे रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका था.

इन्हीं वजहों से ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में इंट्रेस्टेड नहीं थीं. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार ट्विंकल ने दो - तीन हफ्ते अक्षय के साथ बिताने की योजना बनाई ताकि उन्हें ढंग से समझ सकें और इसी बीच दोनों की बॉन्डिंग जम गई. और सही मौका देखकर अक्षय कुमार ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया, लेकिन ट्विंकल इसके लिए राजी नहीं हुईं. उन्हें और वक्त चाहिए था। ट्विंकल खन्ना की फिल्म मेला उन्हीं दिनों रिलीज के लिए तैयार थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं. ट्विंकल अपने फिल्मी कैरियर में और आगे जाना चाहती थीं।
तब अक्षय कुमार ने ट्विंकल के सामने एक शर्त रखी कि यदि फिल्म मेला फ्लॉप हो गई तो उन्हें शादी करना पड़ेगी और अगर हिट रही तो फिल्मों में काम करना जारी रख सकती हैं। ट्विंकल ने अक्षय की यह शर्त मान ली। मेला फ्लॉप रही...अब ट्विंकल के इनकार का कोई कारण नहीं रहा..अब शादी कर लेना उनकी मजबूरी बन गई..क्योंकि वो शर्त भी हार चुकी थीं । 17 जनवरी 2001 को दोनों ने शादी कर ली।

ये भी पढ़े …..

अक्षय कुमार को 'लेडी किलर' क्यों कहा जाता है ?

राजेश खन्ना के साथ दामाद अक्षय कुमार ने "अछूत" सा व्यवहार क्यों किया?

‘जब कोई बात बिगड़ जाए.. जब कोई मुश्किल पड़ जाये’ गायक- कुमार सानू, फिल्म- जुर्म , प्रीमियर का मौका, जब पहली बार कुमार सानू मीनाक्षी शेषाद्री से मिले। शादीशुदा कुमार सानू इस पहली मुलाक़ात में ही मीनाक्षी शेषाद्रि को अपना दिल दे बैठे तो दूसरी तरफ मीनाक्षी भी खुद को कुमार सानू के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से प्रभावित हुये बिना नहीं रह सकीं । मीनाक्षी अच्छा गाती भी हैं फलस्वरूप गायन और गायक के लिए उनका झुकाव स्वाभाविक था। बातें- मुलाकाते, चाहत में बदलने लगी।

कुमार सानू और मीनाक्षी टॉप पर थे, व्यस्त थे, पर मीनाक्षी फिल्मों से दूर एक बेहतर पारिवारिक जीवन जीना चाहती थी, वे फिल्म क्षेत्र में आ तो गई थीं पर इंडस्ट्रीज का बनावटी और दिखावापन उन्हें रास नहीं आ रहा था, शायद इस कारण भी सानु से उनकी नज़दीकियाँ बढ़ती गईं और कब तीन साल गुजर गए पता ही नहीं चला। सानू मीनाक्षी से शादी करना चाहते थे ।

इस बात की खबर जब सानु की पत्नी रीता भट्टाचार्य को लगी तो उन्होने सानू की खबर लेनी शुरू की, इसके पहले भी अन्य महिला मित्रों से सानू के अफेयर की खबरें उन तक पहुंच चुकी थी। उन दिनों रीता प्रेग्नेंट भी थी, उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत थी, पर सानू को इनके लिए फुर्सत हीं कहां थी। पत्नी ने विरोध करना शुरू किया तो सानू ने घर ही आना छोड़ दिया । नौबत तलाक तक आ गई, रीता ने तलाक की अर्जी तक दे दी और अर्जी में स्पष्ट रूप से इसका कारण मीनाक्षी शेषाद्रि को बताया। हालांकि मीनाक्षी की तरफ से इस संबंध में कोई भी जबाब नहीं आया और न ही इस आरोप का खंडन ही हुआ । अब तो सभी संशयों पर विराम लग गया था, कुमार सानू के सेक्रेटरी ने भी पुष्टि कर दी थी। मीडिया ने खबर बनानी शुरू कर दी कि कुमार सानू तलाक के बाद मीनाक्षी से शादी कर लेंगे ।

खबरों का मीनाक्षी के कैरियर पर बेहद भद्दा प्रभाव पड़ रहा था। उनके लिए काम करना मुश्किल होने लगा। इन विवादों से बचने के लिए उन्होने सानू से दूरियाँ बनानी शुरू की, वो नहीं चाहती थी कि सानू की वैवाहिक जीवन उनकी वजह से बर्बाद हो। अंततः उन्होंने सानू के साथ- साथ फिल्म इंडस्ट्रीज को भी अलविदा कह दिया और अमेरिका में शादी करके सेटल हो गईं। इधर सानू और रीता का तलाक हो गया, बाद में सानू ने सोनाली भट्टाचार्य से शादी कर ली।

मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला शेषाद्रि है , 1981 में मिस इंडिया रह चुकी है। भरतनाट्यम, कुचीपुडी़, कथक और ओड़िसी नृत्य जानती हैं। निर्देशक राजकुमार संतोषी ने भी मीनाक्षी को शादी के लिए प्रपोज किया था।


रविवार, 16 मई 2021


अगर आपके पास  आधार कार्ड की स्लिप/रसीद नहीं है और आधार संख्या भी याद नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: 

  1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करें: https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
  2. "You want to receive your lost:" में से "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" विकल्प चुने
  3. अपना पूरा नाम भरें
  4. अपना ईमेल ID भरें
  5. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
  6. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  7. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
  8. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें
  9. "Verify OTP" पर क्लिक करें
  10. आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" भेजा जायेगा
  11. अब यहाँ क्लिक करें: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  12. Select appropriate option, "Enrollment Id" OR "Aadhaar", under "I have:"
  13. अपना पूरा नाम भरें
  14. अपना पिन कोड भरें
  15. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
  16. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  17. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
  18. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें
  19. अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें
  20. अब आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं
नोट- अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप टोल फ्री-1947 या email- help@uidai.gov.in की मदद ले सकते हैं । 

शनिवार, 15 मई 2021

 

रफी साहब और मुकेश जी की दोस्ती की जब भी बातें होती हैं एक गाना मन मस्तिष्क में अचानक से कौंध जाता है, यह वही गाना है जिसकी चर्चा होते ही मुकेश जी और रफी साहब की दोस्ती के किस्से बरबस जुबां पर आ जाते हैं- "सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी" ।

यहां बता देना जरूरी है कि इस गाने की एक पंक्ति को लेकर काफी बवाल भी मचा था, हुआ यह था कि गाने के एक अंतरे में -… मुश्किल से काबू में आये लड़की हो या घोड़ी....वाली लाइन को लेकर फिल्म के निर्माता - निर्देशक और गीतकार को कई विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। 1977 में आई फिल्म- "धर्मवीर" के गानें फिल्म से पहले रिलीज किये गए , सारे गाने हिटभी रहे, पर इस एक गाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया, खास तौर पर महिला संगठनों ने लड़की की तुलना घोड़ी से किए जाने को लेकर भारी विरोध किया, जाहिर सी बात है लड़की की तुलना एक घोड़ी से करना कहीं से भी उचित नहीं था, फलस्वरूप मामला इतना बढ़ गया कि विवश होकर गाने की उस पंक्ति में ही बदलाव करना पड़ा। गाने की रिकॉर्डिंग और शूटिंग भी दुबारा करनी पड़ी।

पहले गाने को इस तरह रिकॉर्ड किया गया था-

यह लड़की है या रेशम की डोर है, कितना गुस्सा है,कितनी मुंहजोर है

ढीला छोड़ ना देना हंस के रखना दोस्त लगाम कस के

अरे मुश्किल से काबू में आये लड़की हो या घोड़ी.....

बाद में- अरे मुश्किल से काबू मे आये थोड़ी ढील जो छोड़ी.. किया गया था.

अफसोस…, दोस्ती की बखान करने वाले इस गाने के रिकॉर्डिंग के कुछ ही दिन बाद मुकेश जी का अमेरिका में निधन हो गया और इसके साथ ही रफी और मुकेश जी की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई।

पर इस गीत के जरिए मुकेश और रफी की दोस्ती की दास्तान हमेशा जिंदा रहेगी।

 

बॉलिवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर जिन्हें प्यार से लोग साशा भी बुलाते हैं, आइए आज जानें उनकी कुछ ऐसी मजेदार बातें जो रील नहीं रियल लाइफ का हिस्सा हैं।

तीन- तीन बाप

पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम ने 1979 में शादी की, शाहिद कपूर के जन्म के 3 साल बाद ही इनका तलाक हो गया । पंकज कपूर ने नीलिमा के बाद सुप्रिया पाठक से शादी रचा ली, जिनसे उन्हें दो बच्चे रुहान और सना हैं।

वहीं दूसरी तरफ नीलिमा ने राजेश खट्टर से 1990 में दूसरी शादी की और उनसे उन्हें ईशान पैदा हुआ। पर 2001 में इनका तलाक हो गया तब राजेश खट्टर ने वंदना सजनानी से विवाह कर लिया।

शाहिद के काफी विरोध के बावजूद उनकी मां ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी कर ली, हालांकि रजा अली खां की भी ये तीसरी शादी थी। उस्ताद रजा अली खान की दूसरी पत्नी के विरोध के बाद यह शादी भी टूट गई।

  1. ध्यान देने वाली बात यह है कि शाहिद और ईशान खट्टर के पिता अलग- अलग हैं लेकिन दोनों भाइयों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं । और इसकी एक वजह राजेश खट्टर भी हैं क्योंकि उन्होंने शाहिद के पालन पोषण के लिए काफी वक्त दिया है और उनमें और ईशान में कोई फर्क नहीं किया । इन्हीं वजह से शाहिद कपूर के पासपोर्ट पर शाहिद खट्टर नाम अंकित है। पंकज कपूर से रिश्ते खराब रहने और राजेश खट्टर द्वारा पिता का भरपूर प्यार मिलने के वजह से उनका एक नाम शाहिद खट्टर जाना जाता है। 

मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं। फलस्वरूप एज गैप और उनके लव अफेयर्स को देखते हुए उन्होंने शाहिद से शादी करने से मना कर दिया था। उस वक्त शाहिद 34 के थे और मीरा 21 कीं।

नसरुद्दीन शाह शाहिद कपूर के मौसा लगते हैं।

फिल्म शानदार में इनके पिता पंकज कपूर ससुर के रोल में और

बहन सन्ना साली के रोल में नजर आई थी।

 

अपनी रोमांटिक छवि के लिए मशहूर बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद अपनी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक रहे. एक वक्त था जब देवआनंद को अभिनेत्री और गायिका सुरैया से बेपनाह प्यार हो गया था। देव साहब ने खुद इस बारे में कबूल किया था कि वह सुरैया से बेहद प्यार करते थे और सुरैया उनका पहला प्यार थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान देव साहब ने जिक्र किया था- ‘सुरैया मेरा पहला प्यार थीं और मैं उसके लिए रोया हूं। अगर देव आनंद किसी लड़की के लिए रोया है, तो वह सुरैया ही थीं। वह बहुत बड़ी स्टार थीं। वो गाड़ियों में जाती थीं और मैं ट्रेनों में जाता था और पैदल चल चल के कभी कभी उनके दरवाजे पर पहुंच जाता उनके साथ बैठता । मुझे लगा कि वह मुझे चाहती हैं, प्यार करती हैं। मैंने प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार भी किया।

उन्होंने आगे बताया था- ‘मैंने एक जबरदस्त रिंग बनवाई और उसको भेज दी। पर उनका जवाब नहीं आया। मैं तड़प उठा, मैंने उनकी मां को फोन किया। उन्होंने कहा मैं बात कराऊंगी आपसे,वे नर्मदिल थीं, पर उनकी नानी पुराने ख्यालात की। सुरैया और उनके परिवार पर उनका पूरी तरह कंट्रोल था। फिर एक बार मेरी सुरैया से मुलाकात हुई तो मैंने दोबारा पूछा था कि मेरी शादी उनसे होगी कि नहीं होगी? पर उसके बाद उनकी बस चु्प्पी ही रहीं, मैं समझ गया सुरैया अब शायद मेरे लिए उपलब्ध नहीं हैं।’

उसके बाद देव साहब बुरी तरह से टूट गए थे, उदासी इतनी ज्यादा थी कि उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उस वक्त उन्होंने अपने बड़े भाई चेतन के कंधे पर अपना सर रखकर भी रोया। यहीं नहीं जब कभी सुरैया का जिक्र होता उनके बारे में सोच सोच कर रोने लगते। तब बड़े भाई चेतन ने भरपूर दिलासा दिलाई । फिर इसके बाद देव आनंद की छवि पूरी तरह बदल गई।

  1. देव आनंद अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय अभिनेता थे। लड़कियों में उनकी दीवानगी का यह आलम था कि लड़कियां उन्हें देख कर सब कुछ भूल जाती थीं। देव आनंद काले कोट में बेहद हैंडसम लगा करते थे। ऐसे में हालात ऐसे हो गए थे कि लड़कियों के अजब-गजब कारनामें हुआ करते, फलस्वरूप कोर्ट ने देव आनंद से काला सूट, जैकैट या शर्ट न पहनें कि अपील कि थी। 
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube