रविवार, 17 सितंबर 2017

अगर आप कीओस्क बैंकिंग चलाते हैं, और फिंगर स्कैनर के रूप में मोरफो का उपयोग करते हैं (लीजेंड को छोड़कर ) तो अवश्य ही कस्टमर का फिंगर स्कैन नहीं होने पर साइट बंद हो जाने या कट जाने से जरूर परिचित होंगे , काफी झुंझलाहट होती है जब ग्राहक का फिंगर स्कैन नहीं हो पाता, और आपको बार -बार लॉग-इन करना पड़ता है .
                                                                    लेकिन आप मोरफो के इस नए ड्राइवर /सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लें , तो  आपका श्रम और समय दोनों बचेगा। 
साधारण तरीके से पहले के मोरफो सॉफ्टवेयर को uninstall कर उसकी जगह नए सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना है , बस हो गया. 
Download Morpho

सोमवार, 14 अगस्त 2017

अगर आप डिजी पे इंस्टालेशन के  लिए-नेट फ्रेम वर्क इंस्टाल कर रहे हैं , और इस तरह की त्रुटी - .NET framework installation did not succeed, error HRESULT 0xc8000222. आ रही है तो इस साधारण प्रोस्सेस को आजमायें , डॉट नेट जरूर इंस्टाल हो जायेगा .



1.) (टाइप -cmd ) कमांड प्रॉम्प्ट  को run as administrator  और  रूप में खोलें 
2.) कमांड में " net stop WuAuServ" टाइप करें ( जिससे विंडो अपडेट सेवा बंद हो  जाएगी )
3.) अब  ( Win+R ) दबाएँ और रन  में  टाइप करें और "% windir%" में टाइप करें (यह कमांड  माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ सिस्टम फोल्डर  को सामने ला देगी )
4.) यहाँ इस नाम की फ़ोल्डर "Software Distribution" खोजें । और उसका नाम बदलकर 
" SDold " कर दें .
5.) फिर, दुबारा से कमांड प्रॉम्प्ट में टाइप करें - " net start WuAuServ "  (जिससे  विंडोज़ अपडेट सेवा शुरू हो जाएगी )
बस आपका काम  हो गया , अब माइक्रोसॉफ्ट नेट फ्रेमवर्क (डॉट. नेट ) इंस्टाल करें . 

रविवार, 13 अगस्त 2017

जिंदगी कब किस मोड़ पर इंसान का साथ छोड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ये किसी को नहीं पता की अगले ही पल मौत किसे अपना हमसफ़र बना लेगी पर मौत का हार्ट अटैक के रूप में बार-बार आना अजीब संयोग ही कहा जा सकता है , कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड के इन सितारों के साथ, जब हंसते-गुनगुनाते ये सितारे मौत की बाहों में चले गए । बस खबर इतनी आई इस बार मौत ने हार्ट अटैकका रुप धारण किया था। पर हार्ट अटैक का ये सफ़र बॉलीवुड के साथ ज्यादा ही लम्बा और गहरा है, तभी तो इन सितारों की ज्यादातर मौत की वजह हार्ट अटैक सुनकर बार-बार यही सवाल आता है की- हार्ट अटैक ,बॉलीवुड के इतने करीब क्यूँ ?


मधुबाला:

इन्‍होंने नीलकमल, मुगले आजम जैसी कई बड़ी फिल्‍मों में काम किया. 1969 में हार्ट की बीमारी में
इनकी मौत हो गयी 

रीमा लागु: 
रीमा लागू ने 58 साल की उम्र में 18 मई 2017 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया

नंदा : 
एक्ट्रेस नंदा का निधन- 25 मार्च 2014 को हार्ट अटैक के कारण 75 वर्ष की उम्र में  हुआ.

विनोद मेहरा:
अनुराग, घर, खुद्दार जैसी बेहतरीन फिल्‍में की. 1980 में हार्टअटैक से महज 45 साल की उम्र में ही इनकी सांसे थम गयी.

अमजद खान:
बॉलीवुड में गब्‍बर के नाम से मशहूर अमजद खान का 1990 में हार्ट फेल हो गया 

रितुपर्णों घोष:
बंगाली फिल्‍म निर्माता रितुपर्णों घोष का नाम इंटरनेशनल लेवल तक मशहूर है. महज 49 साल की उम्र में ही कोलकाता में हार्टअटैक से इनकी मौत हो गयी.

निर्मल पांडे:   बैंडिट क्‍वीन फेम  निर्मल पण्डे भी 2010 में 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक के
शिकार हो गये.

दिलीप धवन: 
इन्‍होंने जनम, दीवार, और तेरे मेरे सपने में अहम भूमिका निभायी थी. 45 साल की उम्र में  हार्ट अटैक से मौत हो गयी

मुकेश चंद माथुर (मुकेश )
जिसे दुनिया गायक मुकेश के रूप में जानती है , इन्होने अपने 
करियर का  आखिरी गाना अपने दोस्त राज कपूर की फ़िल्म के लिए ही गाया था। लेकिन
1978 में इस फ़िल्म के जारी होने से दो साल पहले ही 27 अगस्त को दिल का दौरा  पड़ने  से निधन हो 
 गया।

विवेक शॉक: 
सनी देओल के साथ फिल्‍म गदर की ,लगभग 47 साल की उम्र में 2011 में 
इन्होने  हार्टअटैक से दुनिया को अलबिदा कह दिया

इंद्र कुमार :
28 July 2017 को हार्ट अटैक ने इनकी जान ली, 1996 में आई मासूम फिल्म से इन्हें पहचान मिली थी.

फारुख शेख:
27 December 2013  दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वो दुबई छुट्टियाँ मनाने गये थे.

रजाक खान :
बॉलीवीड के कॉमेडियन रजाक खान को 1 June 2016 को दिल का दौरा पड़ा. 

ओम पूरी :
देश के बेहतरीन ऐक्टर्स में शुमार और अपनी रौबदार आवाज के लिए मशहूर जाने-माने बॉलिवुड
ऐक्टर ओम पुरी का 66 साल की उम्र में  (6 January 2017) दिल का दौरा पड़ा।

शाफी इनामदार: 
शाफी इमानदार का भी 50 साल की उम्र 1996 में हार्टअटैक पड़ने से दुनिया से नाता टूट गया था.

मोहम्मद रफ़ी:
हिंदी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक रफ़ी साहब का देहान्त 31 जुलाई 1980 को हृदयगति रुक जाने के कारण हुआ,

संजीव कुमार :
हरीभाई जरीवाला यानि संजीव कुमार आजीवन कुँवारे रहे और मात्र 47 वर्ष की आयु में सन् 1984 में हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गयी.

देव आनन्द उर्फ़ धरमदेव पिशोरीमल आनंद
हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, 3 दिसंबर 2011 को लन्दन में इन्हें हार्ट अटैक से इनका 
 देहांत हो गया.

अशोक कुमार (दादा मुनि )   :
कला के क्षेत्र में अपूर्व योगदान के लिए पद्म भूषण से समानित, 10 December 2001 को दिल का 
दौरा पड़ा, ये किशोर कुमार के बड़े भाई भी थे 

आर डी वर्मन :
आर डी वर्मन ने अपने जीवन काल में भारतीय सिनेमा को हर तरह का संगीत दिया। वर्ष 1994 में इस महान संगीतकार का देहांत हार्ट अटैक से हो गया।

राजेश विवेक  :
पूरा नाम राज बहादुर उपाध्याय था ,उन्होंने श्याम बेनेगल की फिल्म- जूनून से अपने फ़िल्मी 
कैरियर की शुरुआत की। 14 जनवरी 2016 को 66 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने से उनका 
निधन हो गया.

सुनील दत्त:              
सुनील दत्त यानि बलराज दत्त को 25 May 2005 को हार्ट अटैक आया .


नविन निश्चल :
2006 में पत्नी की ख़ुदकुशी ने इन्हें कोर्ट के तमाम चक्कर लगवाए, और भाई के साथ सम्पति 
विवाद ने भी इन्हें तोड़ कर रख दिया , इसी सदमें के कारण 19 मार्च 2011 को नवीन का मुंबई में 
दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया





             

शनिवार, 27 मई 2017

Internet Explorer cannot display the webpage WINDOWS 7



विकल्प- 1
1. इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें 
2. मेन्यू बार दिखाने के लिए Alt दबाएं।
3. Tools मेनू के, इंटरनेट options पर क्लिक करें।
4. ब्राउज़िंग history के अंतर्गत Delete क्लिक करें
5. सभी चेक बॉक्स का चयन करें, और Delete क्लिक करें।
6. अब  फिर से  इंटरनेट एक्सप्लोरर को खोल कर देखें. 

Start Internet  Explorer.
2. Press Alt to show the menu bar.
3. On the Tools menu, click Internet options.
4. Under Browsing history, click Delete. 
5. Select all the check boxes, and then tap or click Delete. 
6. Tap or click Exit, and then restart Internet Explorer.


विकल्प- 2
इंटरनेट एक्सप्लोरर में ऐड-ऑन अक्षम करें
Start बटन पर क्लिक करें, और उसके बाद All प्रोग्राम क्लिक करें
1. उसके बाद टाइप करें Internet Explorer (No Add-ons). इंटरनेट एक्सप्लोरर (कोई ऐड-ऑन नहीं)
या   इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें Tools से Manage Add-ons पर क्लीक करें 
2. टूल बटन पर क्लिक करें, और फिर ऐड-ऑन प्रबंधित करें पर क्लिक करें।
3. (all add-ons)सभी ऐड-ऑन पर क्लिक करें
4. अब  जिसे आप अक्षम (disable)करना चाहते हैं, उस पर टिक कर डिसेबल करें । ध्यान दें कुछ जरुरी सॉफ्टवेर जो इंटरनेट एक्स्प्लोरर आधारित हों जैसे - जावा, आदि को disableनहीं करें, 
5. बंद करें ।

Disable add-ons in Internet Explorer
Click the Start button, and then click All Programs.
1. Click Accessories, click System Tools, and then click Internet Explorer (No Add-ons).
To disable add-ons in Add-on Manager
1. Open Internet Explorer.
2. Click the Tools button, and then click Manage add-ons.
3. Under Show, click All Add-ons.
4. Click the add-on you want to disable, and then click Disable.
5. click Close.

Note- अन्य सर्विस को डिसेबल करने के लिए सर्च बॉक्स में टाइप करें  msconfig   यहाँ पर Hide All Microsoft Services पर क्लीक कर डिसेबल तत्पश्चात इनेबल उपयोग करें। 


विकल्प- 3
अगर कीओस्क बैंकिंग चलाते हों तो रिसेट के बाद इंटरनेट एक्स्प्लोरर में Active-X की सेटिंग अनिवार्य होगी .
इंटरनेट एक्सप्लोरर रीसेट करें
1. इंटरनेट एक्सप्लोरर को प्रारंभ करें, टूल्स पर क्लिक करें, और फिर इंटरनेट विकल्प क्लिक करें।
2. Advance टैब पर क्लिक करें, और फिर रीसेट करें क्लिक करें।
3. Internet Explorer डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स Dialog बॉक्स में, रीसेट par क्लिक करें।
1. रीसेट करें इंटरनेट एक्सप्लोरर सेटिंग्स संवाद बॉक्स में, रीसेट करें क्लिक  करें। 
समस्या होने  पर एकबार सिस्टम रिस्टोर कर दें। 
खोज बॉक्स में,System Restore टाइप करें, 

शुक्रवार, 17 मार्च 2017


                


  Welcome to the Aadhaar Kiosk



आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए -      यहाँ क्लीक करें .
आधार कार्ड में सुधार करने के लिए - यहाँ क्लिक करें .
आधार कार्ड की स्थिति जानने के लिए -   यहाँ क्लीक करें .
आधार कार्ड  की सत्यता जानने के लिए (आधार वेरिफिकेशन)-  यहाँ क्लिक करें .
आधार कार्ड के खो जाने या रिसिप्ट गम होने  पर-  यहाँ से खोजें  
आधार कार्ड आपकी किस बैंक में लिंक या नहीं जानने के लिए - यहाँ क्लीक करें .
आधार कार्ड में ईमेल या मोबाइल नम्बर अपडेट है या नहीं जानने के लिए- यहाँ क्लीक करें .
आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर का पता जानने के लिए - यहाँ क्लीक करें .
आधार कार्ड के कौन कौन से दस्तावेज मान्य है जानने के लिए- यहाँ क्लीक करें. 
आधार कार्ड संख्या को  मोबाइल पर मांगने के लिए-  यहाँ क्लीक करें  
आधार कार्ड बायोमीट्रिक (थम्ब /रेटिना ) डाटा को लॉक या अनलॉक करने के लिए- यहाँ क्लीक करें.
आधार कार्ड पंजीकरण से सम्बंधित शिकायत या सुझाव के लिए- यहाँ संपर्क करें .
आधार कार्ड टोल फ्री- 1947 पर बात करें ,या help@uidai.gov.in पर मेल करें , या यहाँ शिकायत करें
                                                                                                                           शिकायत स्थिति जांचे.

                                                                            

                                                                              Aadhaar Online Services



  
Google Input Tools  आपको अंग्रेज़ी में टाइप करके हिंदी में लिखने की सुविधा देता है। ज्यादातर मामलों में आप सामान्य रूप से वाक्यों को अंग्रेजी में लिखते हुए उसे हिंदी में पा सकते हैं। जैसे bharat लिखें या bhaarat, भारत शब्द टाइप हो जाएगा।  लेकिन कुछ मामलों में कुछ कठिन शब्दों को लिखने पर आपको दिक्कत हो सकती है। इसके लिये टाइप करने पर निचे सुझाए गए शब्दों में से चुन सकते हैं या उसे टुकड़ों में लिख सकते हैं।

Google Input Tools
इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाएँ,   http://www.google.com/inputtools/windows/हिंदी भाषा चुने, चेकबॉक्स पर टिक करें और फिर डाउनलोड.
फिर इन्स्टाल करें, इंस्टालेशन पूरा होने पर यह Insttalation Complete  दिखेगा: 
उपयोग कैसे करें:
बहुत ही आसान, अपने कंप्यूटर में विंडोज की को दबाये रखकर  स्पेस की दबाएँ. फिर हिंदी भाषा को चुने.
एक बार हिंदी चुनने के बाद, आप अपने कंप्यूटर में कहीं भी चाहे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, इन्टरनेट ब्राउज़र इत्यादि में हिंदी में निम्न प्रकार से टाइप कर सकते है.

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

कभी कभी एंटीवायरस  एक्सपायर होने के बाद Uninstall होने में समस्या करते हैं , या नहीं हटते। बिना रिमूवल टूल उपयोग किये ,उन्हें पूरी हटाना कठिन होता है .आपके PC के साथ ऐसी समस्या है तो बिना देर किये रिमूवल टूल डाउनलोड कर रन करें आपका काम चुटकी में हो जायेगा।
                     जैसे अगर आपने क्विक हील का टोटल सिक्योरटी या अन्य प्रोडक्ट PC में डाला है तो इन रिमूवल टूल को VERSION के अनुसार  डाउनलोड और इनस्टॉल करें।   

Quick Heal Product Removal Tool


     

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

ECMP 3.3.0.0 Download डाउनलोड ECMP 3.3.0.0

Posted by zindgi.com | 1:22 am Categories:
अगर आप पहले से जीमेल /ईमेल में लॉग इन हैं तो फाइल सीधे डाउनलोड होने लगेगी, क्योंकि  सभी फाइल  गूगल ड्राइव में अपलोड है, अगर नहीं तो, लॉग इन करें ,सभी फाइल आपकी Email ID द्वारा लॉग इन करके ही डाउनलोड होंगी।
निचे दिए गए लिंक से आप आधार इनरोलमेंट का नया Version - ECMP 3.3.0.0  और साथ में Master Data और Registrar (CSC-SPV) को डाउनलोड कर सकते है ,इन्हें  इंस्टाल करने के लिये आपको अपने सिस्टम का सम्पूर्ण बैकअप लेकर किट को  fullsync करके इनस्टॉल करना होगा।  

डाउनलोड-
  ECMP 3.3.0.0  
 अतिरिक्त लिंक (375 Mb)         

New
Master Data
Registrar 
Name Dictionary


गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

वैसे तो इंटरनेट से डाउनलोड होकर इनस्टॉल होने वाले फ्री एंटीवायरस उतनी सुरक्षा नहीं दे पाते जितना की उनके बारे में बताया गया रहता है.
                                                 लेकिन शायद अब  फ्री एंटीवायरस दमदार रूप में मोबाइल और पीसी को सुरक्षा प्रदान करने सरकारी खर्चे पर आ गया है. साइबर अटैक को रोकने के लिए सरकार ने अपनी तरफ से मोबाइल और पीसी के लिए फ्री एंटीवायरस लांच किया है, तो अब इंटरनेट इस्तेमाल करें बेफिक्र होकर इस फ्री एंटीवायरस के साथ .
                              यहाँ उपलब्ध फ्री एंटीवायरस के 5 रूप आपके लिए उपलब्ध है, जिसे क्विक हील  आदि कंपनी द्वारा बनाया गया है .



Free Bot Removal Tool


 Browser JSGuard(browser extension)

AppSamvidz

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

आधार कार्ड एनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेयर के साथ आमतौर पर किसी एंटीवायरस को चलाने की अनुमति नहीं होती, क्योंकि इससे सॉफ्टवेर सुचारू रूप से इनस्टॉल नहीं होने या काम नहीं करने का डर रहता है । कुछ एंटीवायरस तो आधार से सम्बंधित सॉफ्टवेयर को नुकशानदायक  बताते हैं, और उन्हें लैपटॉप में इनस्टॉल भी नहीं होने देते।

 बस एक ही एंटीवायरस है जिसे आधार क्लाइंट सॉफ्टवेयर के साथ इनस्टॉल किया जा सकता है, क्योंकि बिना एंटीवायरस के इन्टरनेट सर्फिंग या पेनड्राइव आदि से वायरस आने का खतरा बना रहता है . 
Image result for download image
                                                                     
इंस्टॉल करें-  Microsoft Security Essentials         
                                                                           

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

आधार स्टेटस की जाँच करने  (आधार पंजीकरण रसीद की जाँच करने) पर अक्सर पर डाटा प्रोसेस एरर दिखाता है और जिसके कारण पंजीकरण रिजेक्ट हो गया रहता है.
                                                   आइये जानते हैं क्यों होता है आधार डाटा प्रोसेस एरर :-
* आधार नामांकन के समय जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा को पूर्ण रूप से भरकर,बॉयोमीट्रिक्स के साथ ऑपरेटर व पर्यवेक्षक द्वारा हस्ताक्षर युक्त डाटा जब SFTP के माध्यम से यूआईडीएआई को भेजा जाता है तो वह विभिन्न स्तरों पर इनकी  जाँच करता है ;-

यूआईडीएआई इनरोलमेंट क्लाइंट द्वारा विभिन्न चेक प्रदर्शन द्वारा। 
ऑपरेटर व पर्यवेक्षक की संपुष्टि।
पैकेट ठीक से एन्क्रिप्टेड है या नहीं इसकी जाँच।    
डेटा संचरण /प्रेषण  में कोई त्रुटि है या नहीं ?

डेटा गुणवत्ता  की जाँच ।
आधार  नामांकन का किसी भी स्तर पर असफल होना हीं  "डेटा की प्रक्रिया में त्रुटि"  दिखलाता है ।
                                 


*  अब अगर  बायोमेट्रिक या  डेमोग्राफिक डाटा में भिन्नता
फिंगर प्रिंट स्कैन अस्पष्ट
आईरिस नॉट प्रॉपर या फोटो अस्पष्ट  हो तो इनरोलमेंट रिजेक्ट हो जाता है।
*   CIDR फाइल को जब SFTP सॉफ्टवेर की मदद से अपलोड करते समय  नेट स्पीड काफी स्लो हो या कनेक्शन बार-बार फेल हो जा रही हो ,या SFTP सर्वर  में कोई समस्या हो और उसी दौरान फाइल अपलोड की जाय तब भी इनरोलमेंट में डाटा प्रोसेस एरर हो जाता है।  
*   कई बार ऑपरेटर इनरोलमेंट के वक्त सुबूत के तौर पर लिए जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करने से चूक जाते हैं चाहे कोई तकनिकी कारण ही क्यों ना हो , तब भी डाटा प्रोसेस में त्रुटि हो जाती है।
 * अगर अभिभावक के आधार कार्ड पर पंजीकरण हुआ है और रिश्तेदार के निवास पत्ते में भिन्नता है।

नोटः अगर आधार स्टेटस में -  your/our request cannot be processed now due to some technical issue please try again later दिखाए तो यह डाटा प्रोसेस एरर नहीं है , बल्कि धीमी इंटरनेट गति या जिस सर्वर से इनरोलमेंट की जांच हो रही हो उसमे समस्या है। 

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017


                       Aadhar Card Download

अगर आप ओपेरा या गूगल क्रोम  ब्रॉउज़र इस्तेमाल करते हैं, तो आप काफी जल्दी इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
किसी एडिटिंग के लिए कंप्यूटर में मौजूद  Snniping Tool का इस्तेमाल करें। 

रविवार, 13 नवंबर 2016


प्रोसेस टैब में उपस्थित वेरीफाई इनरोलमेंट डिटेल्स को चुने


वेरीफाई करने का मतलब - यहां बारी-बारी से सभी इनरोल को अप्रूव करें आप बगल में दिख रहे एनरोलमेंट डिटेल्स की रसीद प्रति से गलतियों की जांच कर एनरोलमेंट को रिजेक्ट या होल्ड भी कर सकते हैं .








इनरोल की संख्या के आधार पर कुछ ही देर में सभी इनरोल की पैकेट Save  हो जाएगी

शनिवार, 12 नवंबर 2016

आधार एनरोलमेंट क्लाइंट  De/Re -Register करने को दिखाए तो बिना दुबारा रजिस्टर किये
हम उसे  रजिस्टर स्वरुप में ला सकते हैं और कार्य कर सकते हैं।  इस तरह :-


"सी " ड्राइव से  UID Authority of India में जाकर  Aadhar Enrolment Client फोल्डर के भीतर मौजूद  conf  फोल्डर को खोलें यहाँ सबसे निचे मौजूद saved.dat पर माउस से राईट क्लिक करें और Restore Previous Versions को सेलेक्ट करें ,यहाँ अलग-अलग तारीखों की री स्टोर पॉइंट दिखेगी, उनमे से किसी एक को चुन कर   Restore कर दें, अब डेस्कटॉप पर आकर आधार एनरोलमेंट क्लाइंट खोल कर देख लें, समस्या जा चुकी होगी। यह ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जैसे की लैपटॉप /सिस्टम रिस्टोर।



(आधार क्लाइंट री-स्टोर के लिए सीधे डेस्कटॉप से आधार क्लाइंट पर राइट क्लीक कर  ओपन फाइल लोकेशन को सेलेक्ट कर  conf तक  पहुंचा जा सकता है.)

बुधवार, 2 नवंबर 2016

अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो  ई-मेल सेवाओं से जरूर परिचित होंगे ,इनमे सबसे लोकप्रिय ई-मेल सर्विसेज में जीमेल, याहू, एओएल और हॉटमेल शामिल हैं, लेकिन और भी कई  ई-मेल सेवा प्रदाता उपभोक्ता को बेहतरीन  और सुरक्षित ई-मेल सुविधा मुहैया कराती हैं ।


Mail.com ई-मेल के लिए सबसे बेहतर, सबसे पुरानी और लोकप्रिय ई-मेल सेवाओं में से । याद रखना बेहद आसान । यहां उपलब्ध सैकड़ों  विकल्पों -जैसे इंजीनियर.कॉम, जर्नलिस्ट.कॉम, आर्किटेक्ट.कॉम या एशिया.कॉममें से किसी एक को चुन सकते हैं, । असीमित स्टोरेज, स्पैम फिल्टर और एंटीवायरस सुरक्षा, लेबल्स को ड्रैग एंड ड्रॉप करने की सुविधा ।
zoho.com/mail   भारत से संचालित अंतरराष्ट्रीय सेवा। जोहो मेल में बिजनेस यूजर्स और आम यूजर्स दोनों के लिए ई-मेल अकाउंट बनाने की सुविधा । आम उपभोक्ता के  किये पांच जीबी तक का स्पेस सहित फ्री अकाउंट ।डिलेड रिप्लाय, इंस्टेंट मैसेंजर और कैलेंडर जैसे खास फीचर्स ।
inbox.com    30 एमबी तक के अटैचमेंट भेजने की सुविधा। अपनी स्पीड के लिए मशहूर।  पांच जीबी की स्टोरेज स्पेस। साफ-सुथरा इंटरफेस, तेज सर्च, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह रिच टेक्स्ट एडिटिंग, एंटी स्पैम और एंटीवायरस स्कैनिंग। इमेज गैलरी भी मौजूद।
myspace.com/mail   सोशल नेटवर्किग वेबसाइट माइस्पेस की  ई-मेल सेवा। असीमित स्टोरेज क्षमता । बेहतरीन  स्पैम और वायरस फिल्टर। हालाँकि फोल्डर या लेबल्स जैसी चीज नहीं है।  

रविवार, 30 अक्टूबर 2016

शुभ दीपावली........

Posted by zindgi.com | 5:59 am Categories:

***सेलिब्रेट कीजिए दिवाली बस एक क्लिक पर "Play"


सभी पाठकों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।
जल्दी ही ब्लॉग पर नए लेखों के साथ वापसी होगी आपके साथ कि उम्मीद है।
,.,.

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

Morpho Resetter

Posted by zindgi.com | 3:44 am Categories:

Morpho resetter, 

For PM Ayushman Bharat, Digi-pay,kisan Registration


जिस VLEs बन्धुओ के सिस्टम में “आयुष्मान भारत” योजना में KYC हो रहा है और DIGIPAY, PMGDISHA एवं किसान पंजीकरण में KYC काम नही कर रहा है वो नीचे दिए गए लिंक से Software डाउनलोड एवं दिशानिर्देश का पालन कर एक ही सिस्टम में Ayushman Bharat, Digipay, PMGDISHA एवं किसान पंजीकरण चला सकते है ।


आवश्यक दिशानिर्देश :
1. उपर्युक्त लिंक से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सिस्टम (जिसमें पूर्व से “आयुष्मान भारत” योजना में KYC काम कर रहा हो) में इनस्टॉल करे ।
2. Software इनस्टॉल करने के पश्चात सिस्टम के डेस्कटॉप पर “Morpho Device RD Re-Setter 1.1” नाम के आइकॉन को खोलकर “योजना” का चयन कर “Configure” बटन पर क्लिक करे ।
3. अपने सिस्टम में “Services” से “Morpho RD Service” को Restart कर दे ।
4. अब आपका सिस्टम में चयनित योजना आयुष्मान/Digipay के लिए मोरफो डिवाइस काम करना शुरू कर देगा ।

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

अगर आप आधार पंजीकरण का कार्य करते हैं तो जरूर ही इस विकल्प से परिचित होंगे, आधार क्लाइंट सॉफ्टवेयर में उपस्थित यह विकल्प बड़ी आसानी से आधार डाउनलोड या प्रिंट करने की सुविधा देता है. जहाँ फिंगर स्कैनर की मदद से बॉयोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियों द्वारा आधार डाउनलोड किया जाता है। अगर आप इस  विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं तो निम्न चरण का पालन करें।




   सबसे पहले अपने लैपटॉप में आधार क्लाइंट से प्रिंट होने वाले सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करें यह सॉफ्टवेर उसी लैपटॉप में इनस्टॉल करें जिसमे की आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर पहले से इनस्टॉल है , और यह सॉफ्टवेर आपको आधार इनरोलमेंट क्लाइंट सॉफ्टवेर  (ECMP_3.2.0.0 ) के भीतर ही उपलब्ध है . (ECMP_3.2.0.0 में Installation फोल्डर को खोलें ,वहां आपको यह wkhtmltox-0.13.0-alpha-7b36694 सॉफ्टवेर उपलब्ध है )
   उसे रन करें, ओर ध्यान दें -इंस्टॉल लोकेशन (जहां सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करनी है ) में Browse ..पर क्लिक  कर C ड्राइव में पहले से इनस्टॉल  UID Authority of India जो आधार इनरोलमेंट सॉफ्टवेर है को सेलेक्ट कर सॉफ्टवेर इनस्टॉल करें .

   अब नेट कनेक्ट करें और आधार इनरोलमेंट क्लाइंट खोलकर Life Cycle Changes के तहत  Print Aadhaar को चुने, EID/UID संख्या डालें,या डेमोग्राफिक डिटेल्स में नाम,स्टेट,डिस्ट्रिक्ट,पिन,जेंडर आदि डालकर निवासी की अंगुलियों को स्कैन कर print Aadhar पर क्लिक करें ,आधारकार्ड PDF फॉमेट में जेनेरेट होकर जहाँ आपने सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया था वहां सेव हो जाएगी.

रविवार, 9 अक्टूबर 2016

     
                                                                                                                                                            अगर आप नए ऑपरेटर,सुपरवाइजर हैं और HOF Based पर आधार नामांकन कर रहें तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें .
बच्चों के  ID proof, Adress proof नहीं रहने की स्थिति में हेड ऑफ़ फैमिली बेस्ड पर माता-पिता या अभिभावक का आधार साथ लगाकर राशन कार्ड, नरेगा कार्ड, ECHS,CGHS कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ के माध्यम से बच्चो का आधार बनाया जाता है।
ऐसे में बचें  इन गलतियों को करने से -
***काफी ऑपरेटर बच्चे के माता का आधार लगाते है जिनमे बच्चे कि माता के आधार मे उनके  पति का नाम अलग है और बच्चे के पिता का नाम अलग है, ऐसी स्थिति मे यह कार्ड relationship error के कारण रिजैक्ट हो जाते हैं  ।
*** अगर माता का आधार लगा रहे हैं जिसमे माता के आधार मे उसकी उम्र 21 वर्ष है,  और बच्चे की उम्र 4 वर्ष टाइप  हो  रही है । तो आधार एप्लीकेशन अस्वीकृत हो जायेगा। क्योंकि UIDAI किसी महिला को 18 वर्ष से पहले किसी की पत्नी या माँ बनाने की इजाजत नहीं देता ।सही है की  उस बच्चे की माता, पिता की उम्र ज़्यादा है लेकिन आधार मे गलती से कम उम्र टाइप हो गया है लेकिन  पहले बच्चों के माता -पिता या अभिभावक के आधार कार्ड मे जन्म तिथि अपडेट जरुरी है ।

इन पर ध्यान देकर क्वालिटी चेक रिपोर्ट मे आप असफल होने से बच सकते हैं और साथ ही कोड  डी-एक्टिव या ब्लॉक होने से भी ।
 

आधार कार्ड बनाते समय एनरोलमेंट क्लाइंट (मशीन ) अगर बार बार बंद हो जा रही हो या डक्यूमेंट्स स्कैन करते वक्त क्लाइंट कट जा रही हो तो इन्हें आजमाएं।
          Win+R दबाकर Run कमांड खोल लें- और   %temp%  टाइप कर OK करें , आपके सामने टेम्पररी फाइल की लिस्ट आ जाएगी, उन्हें All सेलेक्ट कर मिटा दें.
        रजिस्ट्रार की नयी फाइल डाउनलोड कर , ECA खोलकर Database Mgmt. के  Import Registrar Data में  इम्पोर्ट कर दें. और हाँ Client  Identity  में रजिस्ट्रार सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड और इम्पोर्ट कर दें।
        कंट्रोल पैनल में जाकर System & Security खोलें तथा Windows Firewall तथा Widows Update  को ऑफ कर दें .
        एंटीवायरस में अगर माइक्रोसॉफ्ट एसेंशियल के अलावें कोई दूसरा प्रयोग में हो तो उसे हटा दें ।
        अपने सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन की जाँच कंप्यूटर के प्रोपटी से जाकर करें, अगर सिस्टम में प्रोसेसर  Core i3, 4gb रैम के साथ इनस्टॉल है  अगर Win-7  32 बिट प्रॉफेश्नल इनस्टॉल है तो काफी अच्छा है. लेकिन ध्यान दें कि विंडोज अपडेट नहीं हुई हो.



  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube