गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

 flipkart लाया है  कुछ खास ऑफर  1 मई से लेकर 20 मई तक , हर दिन आपको नए नए ऑफर मिलेंगे . ऑफर हर रोज दोपहर 12 बजे शुरू होगा , किस तारीख को क्या ऑफर मिलेंगे उसकी लिस्ट आप निचे देख सकते हैं -


   
1. Lifestyle Sale Days जीवन शैली के से सम्बंधित वस्तुएं -                      विक्री तिथि  01-03 मई
2. Mobile Accessories Sale Days मोबाइल सहायक उपकरण,               बिक्री तिथि - 4 मई
3. Laptop Accessories  Sale Days लैपटॉप सहायक उपकरण ,               बिक्री तिथि -5 मई
4. Auto Accessories Saleऑटो सहायक उपकरण ,                                 बिक्री तिथि- 6 मई
5. DayHome Sale Dayघरेलु सामग्री  ,                                                     बिक्री तिथि-7 मई
6. Large & Small Appliances Sale Dayबड़े और छोटे उपकरणों,            बिक्री तिथि- 8-9 मई
7.Mobiles Sale Days, Books Sale Day, General Merchandise Sale Days  मोबाइलों , किताबें , जनरल वस्तुए     बिक्री तिथि- 10-20 मई के बीच)

 फ्लिपकार्ट की नई एप्लीकेशन को इंस्टॉलकर  ऑफर का मजा अपने मोबाइल पर ही लिया जा सकता है (एंड्राइड मोबाइल,विंडो फोन या फिर एप्पल का फोन हो ये ऑफर सभी मोबाइल के लिए है लेकिन इस ऑफर का लाभ लेने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल में से पहले से  इंस्टॉल पुरानी वाली फ्लिपकार्ट की एप्लीकेशन हटानी पड़ेगी )

सीधे यहाँ से उन ऑफर को देख कर 60 प्रतिशत की छूट पाएं

फ्लिपकार्ट ऑफर्स  जोन - इलेक्ट्रॉनिक्स  ऑफर्स 
होम & किचन ऑफर्स 
मेन्स लाइफस्टाइल  ऑफर्स 
ओमेन्स  लाइफस्टाइल  ऑफर्स
बेबी  & किड्स  ऑफर्स 
 बुक्स , स्पोर्ट्स  & अन्य  ऑफर्स 

अपनी लोकप्रियता के घटते स्तरों को देखते हुए , मुख्य रूप से विंडो 10 को ध्यान में रखकर आखिरकार माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी अगली पीढ़ी के वेब ब्राउज़र "माइक्रोसॉफ्ट एज" का अनावरण कर ही दिया ।
                   
एज इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में हल्का और तेज है और यह बिल्ट-इन नोशनल टूल  एवं कोरटाना से वेबसाइट सूचना  एकीकरण,  वेब पृष्ठों की व्याख्या करने की क्षमता, नि: शुल्क पठन मोड जैसी कई खूबियों से लैस है।
            विंडोज  उपयोगकर्ताओं के लिए  इंटरनेट एक्सप्लोरर  को नि: शुल्क  अपग्रेड  की सुविधा देगा.

                                            स्वयं देखें कैसा है माइक्रोसॉफ्ट एज 

बुधवार, 22 अप्रैल 2015

अगर आप नए ब्लॉगर हैं , तब तो आपके लिए यह वेहद कामयाब साबित होगा , हाँ अगर आप पुराने ब्लॉगर हैं तो भी देर तक ब्लॉग को सजाने की झंझट से बचते हुए इसका फायदा उठा कर आप ब्लॉग को नए वेबसाइट की तरह दिखा  सकते हैं वो भी पलक झपकते हीं बिना किसी अतिरिक्त सेटिंग किये .
                        हालाँकि बने -बनाये टेम्पलेट्स/थीम्स के लिए ढेरों साइट हैं पर अभी बातें न्यू ब्लॉगर थीम्स की,जहाँ से मात्र 25 -30 केबी फाइल को डाउनलोड कर इंस्टॉल करते हीं ब्लॉग अपने नए रूप में नजर आने लगता है।
* साइट से मनपसंद Template फाइल को "Download Now" लिंक से डाउनलोड  कीजिये
* WinZip या WinRAR में डाउनलोड की गयी फाइल को खोलिए 


ब्लॉग में लॉग इन कर "Template". पर क्लिक कीजिये



* अब "Backup / Restore"  को क्लिक कीजिये ,


 Download full template" button. डाउनलोड फुल टेम्पलेट का उपयोग कर तत्कालिक टेम्पलेट सुरक्षित कर लीजिये



अब अपने नए ब्लॉगर टेम्पलेट का चयन करने के लिए बटन "फ़ाइल चुनें" (Choose File ) का उपयोग कीजिये 


unzipped फ़ोल्डर के अंदर (जहाँ डाउन लोड की गयी टेम्पलेट फाइल को WinZip या WinRAR में खोला  गया है ) एक .xml फ़ाइल भी है उसे चुनकर कर "अपलोड" बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें, सफलतापूर्वक  नए ब्लॉगर टेम्पलेट स्थापित हो जायेंगे। 
                    "Layout" से widgets (विजेट्स) को इच्छानुसार जहाँ रखना चाहें व्यवस्थित कर सकते है।
                   यहाँ अलग-अलग श्रेणी में आपके जरुरतनुसार ढेरों फ्री टेम्प्लेट हैं                                       


बुधवार, 15 अप्रैल 2015

एप्लिकेशंस  प्रोग्रामों , फ़ोल्डरों  या फाइलों के डेस्कटॉप पर बने  शॉर्टकट तत्काल उनतक पहुंचने और कार्य निबटाने में मदद करते हैं - पर  इन्हे डेस्कटॉप पर दिखाना  नये लोगों  को घुमा सकता हैं .
                                        हालाँकि win-8/8.1में  डेस्कटॉप शॉर्टकट दिखाना  win-xp या win -7 की तरह ही चुटकियों का खेल हैं .           सस्ता हुआ Samsung Tizen Z1   Rs.-5700 से घटकर 5100 हुआ.      
 
डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करें  फिर नया (New)  क्लिक करें, और उसके बाद  शॉर्टकट क्लिक करें - शॉर्टकट के निचे कुछ नये प्रोग्रामों की सूचि भी दिखेगी अगर वहां आपकी पसंद के प्रोग्राम या फाइल्स दिखे तो क्लिक कर दें शॉर्टकट बन जाएगी या नहीं तो शॉर्टकट पर क्लिक करने के बाद सामने आई सर्च बॉक्स में खोजकर शॉर्टकट बना लें .    Intex Aqua 3G-Kitkat शानदार फीचर्स  वाला मोबाइल 
       डेस्कटॉप पर बने शॉर्टकट को डिलीट भी किया जा सकता है पर इसका मतलब यह नहीं की कंप्यूटर में इंस्टॉल असल फाइल मिट गयी . हाँ , विंडो स्टोर से डाउनलोड एप्लीकेशन की शॉर्टकट नहीं बनती हैं . 

रविवार, 12 अप्रैल 2015

Bhojpuri Dictionary भोजपुरी शब्दकोश

Posted by zindgi.com | 10:01 pm Categories:
A

औलाद = child  संतान
ओसारा extension of roof. छत का विस्तार
अपने जामल  own progeny, offspring
अंदेसा  nagging fear, apprehension. Doubt  शक ,संदेह 
अबेर से = late.  देर से 
एगो = A एक 
अहरा small fire for cooking.  खाना पकाने के लिए छोटी सी आग

अदहन - boiling water esp for making food भोजन बनाने के लिए उबलते पानी 



बनिया      small shopkeeper. छोट
B
बिघिन    disturbance. अशांति
बेहयाई =shamelessness बेशर्मी.
बोका  idiot. मुर्ख
 बूनी means drizzle as different from बरखा, a proper rain.
बताशा = small sugar-cakes
बिछलाई  to slip.
बा = Is है
बेर्हल  to rob.
बिछिली  slippery.
बतियाईके =By talkingबात करके


बेकत  =पति -पत्नी Husband wife
भठा देब  to destroy some one.
बेंवत  capacity to afford.
भउर  furnace.
बनावल =Makeबनाना
बानी = Stayed रहा हूँ

बनरी - bandariya


 C

चिचिरी  line.
छिछियाई  to crawl with lust.
चमटोल colony of leather-workers. चमड़े वाले श्रमिकों की कॉलोनी
चुटपुटिहा
small talk that fits
  चाहत= Desireचाह
 


D

दूभर means difficult to bear.
दइब  God.
डाढ़ा  hunger-pangs.
relatives.
दोगलई means double talk.

दोगला means bastard.
दीया = an open earthen lamp
दीयरखा = space in the wall to keep the lamp.
धनबाद= Thanks
दीहल =   Given दिया हुआ




घाठी-लिट्टी  stuffed cakes, a special Bhojpuria dish. एक विशेष भोजपुरी पकवान भरवां

E

घुसुर गइल  buried inside. प्रवेश कराना अंदर दफन कर दिया

F

फरियाई  to do justice.

G
गील  happy in anticipation, lubricating, salivating.
गोटी सेट करब  to set ones pieces for achieving something.
घुसुर गइल  buried inside. प्रवेश कराना अंदर दफन कर दिया
गइल = gone  गया  


H

बोटी means piece of meat.
हु्लियावे means to poke.
हेले लागेला
to cross-over.

हित-नात
I


इनार - well  ( kuaan)





J

जनमतुवा
जवन जुरी आँटी means whatever one can afford.


K

करम means fate.
कुँचवाई  to get crushed.
खदकत         boiling.
कुबेरा  at odd time.
खदकावत  to boil.
कहँरत  in agony. दर्द में कराहना 
कउड़ means small fire to get warmth.
खोरत बा  to stirr.  उकसाना
कुकुरबझाव dog-fight.
कण्ठे सुरवा  voice and rhythm.
किने = Buy खरीदने
खातिर =    For  हेतु , के लिए
कइल जाई = Will be किये जायेंगे
 कँइची = scissors, clippers. कैंची
 कइल=  Do करना

कपार - head( सिर)






L


लेहना  fodder. चारा 
लूर  skill. कौशल 
लुब लुब  tempted for something. 

लोगन = Individuals व्यक्तियों



M

मनसायन  pleasant atmosphere. सुखद वातावरण
मनगुपुते       secretely     चुपके  
मामर हेठ करब  to insult some one.
मोमबत्ती
Candle.
मूढ़ी = parched rice
महतारी , माई = Mother

मरदानी - कमर के नीचे पहना कपड़ा =cloth worn below vaist as underwear by men

मनई - मनुष्य human being

मेहरारू - Lady (महिला)


         

N

नवहन  young generation, teenagers.

नीमिया रे करूवाइन
The bitter Margosa tree.

नरसों  two days after tomorrow/yesterday.


नीनि
sleep.
निकहा दिन से

FGFYH

नट्टिन  circus-girl.

नून - common salt  साधारण नमक


O
टोकी  to interrupt.

P

पाकत फोड़ा    rising abscess. बढ़ती फोड़ा 
परसों means day after tomorrow/yesterday.
फरियाई  to settle a dispute/deal.
पिछिला = old
पुरनिया = Old  Aged
पहिचान= Identificationपहचान

पातर - thin पतला


Q


DFGDFG
R

रार बेसाहे खातिर  to settle scores.
रखल = Disposed  रखा हुआ

रउआँ - aap (you)

रुन्हाय means to surround with.

S
for many days.
सुरसती  Saraswati, Goddess of learning and arts.
सहइया  helping for.
सेकराहे very early.
सकार लिहल means to accept.
 सबुर  patience.
सभे सवाई everyone is heavier.
सभत्तर  everywhere.
सेर सभे  everyone is heavy
 संतोख  satisfaction.
ससुरारी  - ससुराल घर in- laws house

सेनुर - Sindoor (vermilion)


T
something abnormal.
ठकुराई  to serve ones master. 
तृस्ना  lust for more.
ठेहुन means knee.
थेथर means obstinate who is hard to convince.

थुथुर- means some one who is used to being thrashed.
तम्मू -Tent or canopy
टिकुली - Bindi- beauty spot




U

उचटि गइल
neonat.
V
असकतियाये लागेले
hesitates.
अजिया
grandmother.
W
महतारी
mother.
सवदगर
tasty.
X
निनरबन
dream-forest.
ननिअउरा
Y
mother's parental home.
कटिया
harvesting.
चइत
Z


   

   

   

   

   

   

   

   

   

   

   

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015

हालिया रिलीज फेसबुक मैसेंजर का वेब वर्जन कुछ इसी तरह के कमाल के लिए  तैयार किया गया है  , ताकि कम्प्यूटर उपभोक्ता भी एक आसान क्लिक क्लिक के जरिये चैटिंग कर सकें और इसके लिए उन्हें फेसबुक पेज पर जाने के लिए बार बार लॉग -इन नहीं करना पड़े .
                                                               
  हालाँकि इस तरह की चैटिंग की सुबिधा तो फेसबुक देता ही है ,तो इसके लिए अलग से वेब वर्जन की क्या जरुरत ? , जरुरत है -  क्योंकि सभी जानते हैं की फेसबुक पेज पर पहुँचते ही हमें संदेशों के अलावें न्यूज़ फीड या अन्य प्रोफाइल के अलावें अन्य सामग्रियाँ  हमें आकर्षित  कर लेती हैं और हम चैटिंग से हटकर इन सामग्रियों की और बाँट जाते हैं , कुछ ऐसे व्यस्त उपभोक्ता भी  हैं  जिन्हे सामाजिक सामग्रियों से परहेज है और वे इनमे उलझना  नहीं चाहते , कंपनी भी यहीं चाहती है की लोगों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ चैटिंग पर रहे .फिर डेस्कटॉप पर बाईं ऒर सफ़ेद आइकॉन में दिखने वाली  फेसबुक मैसेंजर एप्प के वेब वर्जन  में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी तो  मिलेगी .  तो कीजिये इस्तेमाल फेसबुक से अलग सिर्फ मैसेंजर. वीडियो और वॉयस कॉलिंग . फेसबुक मैसेंजर को डेस्कटॉप ब्राउज़र में खोलकर  लॉग इन  करते ही सेवा शुरू हो जाती है .

गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

जहाँ हर जगह व्हाट्‍सएप की धूम है वहीँ रिलायंस जियो का जियो चैट एक बेहतरीन एप के रूप में भारतीय एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए पधार चूका है, अन्य चैट एप्लीकेशनों  की तर्ज पर कार्य करने वाला जियो चैट ढेरों जरुरी फीचर्स लिए हुए है .
एप्प इंस्टॉल  होने के बाद उपयोग के लिए तैयार होते समय आपके मोबाइल नम्बर को डालने के लिए कहेगा और इसे आपके आईडी के रूप में सुरक्षित भी कर लेगा ,मोबाइल नम्बर को डालकर आपको सेवा एक्टिवेट करने के लिए एक संदेश प्रेषित करना होगा .  कौन-कौन से लोग जियो चैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसे आपके कॉन्टैक्ट में दिखाया जायेगा उन्हें  मैसेज भेजकर जियो चैट पर सम्मिलित किया जा सकता है .
                          यहाँ फ्री मैसेज भेजने से लेकर, फ्री वीडियो कॉलिंग व फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी  मिलेगी , और हाँ , 24 घंटे के लिए आप अपनी लास्ट सीन टाइम और लोकेशन ऑफ कर लोगों से यह छुपा सकते हैं की आप इस समय  कहां है, परमानेंट ब्लॉक तो इसमें है हीं , जिससे आप अनचाहे व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं साथ हीं अगर कोई संदेश आपने किसी को प्रेषित किया और नेटवर्क समस्या की वजह से उसे वह संदेश नहीं मिला तो जैसे हीं नेटवर्क आएगा असफल संदेश स्वयं प्रेषित हो जायेगा .  एप्प वाकई लाजवाब है और व्हाट्सप्प की तरह ही छा जाने की पूरी सम्भावना भी  .

सोमवार, 6 अप्रैल 2015

गूगल  अपनी समस्त सेवाओं  -जीमेल, गूगल+ ,ब्लॉगर, यू-ट्यूब ,पिकासा, एडसेंस ,गूगल प्ले ,ड्राइव ,मैप,डॉक्स,अर्थ , हैंगआउट आदि  के लिए एक हीं खातों से संचालन की सुविधा देता है-  अतः इसे मिटाने की जरुरत शायद  ही पड़े   पर इसे यूँ मिटाया जा सकता है -

गूगल  के जीमेल खाते में प्रवेश कर Account  (खाता) खोलें - खुलते  हीं आप  Account settings पर आ जायेंगे  यहाँ Account management  में (आप यू ट्यूब से कुछ सामग्री हटाना चाहते है ,या अन्य गूगल सेवाओं से खिन्न होकर अकाउंट मिटा रहे हैं तो बिना खाता मिटायें आप Remove You Tube content, Delete Google+ Profile and Features, Delee product का उपयोग कर  सीधे उन्हें  हीं  हटा सकते है )   सबसे निचे Delete Google Account and Data पर क्लिक करें  यहाँ दुबारा (Please re-enter your Password )पासवर्ड माँगा जायेगा डाल  कर Sign  in करें एक नया पेज आएगा जहाँ आप वाकई अकाउंट मिटाना चाहते हैं की पुष्टि के लिए बने दोनों विकल्पों में टिक (निशान )लगा कर डिलीट अकाउंट दबा दें ,अकाउंट मिटने की सूचना ( Your Google account and ll your data have been deleted) दिखाई देगी - अब कुछ करने की जरुरत नहीं क्योंकि अकाउंट तो डिलीट हो चूका है .  

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

अगर आप एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं ,और जीमेल ऐप्प  उपयोग कर रहें  हैं तो अवश्य हीं आप अपने एक से अधिक ई- मेल खातों के सन्देश  उसी जीमेल ऐप्प में पा सकते हैं , चाहे आपका खाता गूगल ,याहू ,हॉट,मेल का ही क्यों न हो  बस ,जरुरत है उन्हें व्यवस्थित करने की .

          
गूगल ने अपने जीमेल ऐप्प को अपडेट कर इस नयी सुविधा से जोड़ दिया है जहाँ मामूली मैनेज के बाद हीं All Inboxes  की सुविधा सक्षम हो जाती है जहाँ सभी खातों के  संदेशों को  पढ़ने के साथ उनके जवाब देने की अनुमति भी प्राप्त होतो है .
                                   कंप्यूटर पर भी  जीमेल उपयोगकर्ताओं को इस  सुबिधा से जोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी  है, और जल्द हीं इसका लाभ मिलेगा,क्योंकि इसका उदेश्य ही है एक इनबॉक्स में विभिन्न ईमेल सेवाओं को एकत्र करना .

गुरुवार, 26 मार्च 2015

नकली पैन, ने छिना चैन.  जैसे कई मामले पैन जालसाजों की कारगुजारियां  बयां करते हैं  -   फिर एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक पैन के इस्तेमाल की समस्या अलग है , इन्हे परखने की जरुरत पड़े तो इसके लिए ऐसी कोई  वेबसाइट नहीं है जहाँ से सीधे पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड,या जाति,आय ,आवासीय प्रमाण पत्रों की संख्या डालकर जाँच की जा सके ,हाँ ,कुछ तरीके हैं जिन्हे उपयोग कर सत्यता सामने लायी जा सकती  है-


 uti द्वारा जारी पैन जांचने के लिए पैन स्टेटस में जाकर  Select Application Type में CSF  सलेक्ट  करें ,पैन नम्बर डालकर सबमिट करें , परीणाम सामने होगा  .  



NSDLद्वारा  जारी पैन  जांचने के लिए NSDL  Track your PAN/TAN Application Status में  Pan-New /Change Request  अगर ACKNOWLEDGEMENT NUMBER उपलब्ध हो तो डालें या फिर  निचे नाम और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें इन नामों और जन्म तिथियों से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी - हो सकता है एक ही नाम और जन्म तिथि से सम्बंधित  कई ACKNOWLEDGEMENT NUMBER आये. पर सभी में अलग-अलग जारी पैन संख्या या अन्य विवरण  होंगी .

विभिन्न उदेश्यों और आरक्षण लाभ के लिए सभी को जाति,आय या आवासीय प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ती हीं है, जिन्हे आर टी पी एस  (लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम )कार्यालयों द्वारा निर्गत  किया जाता है, पर कुछ शातिर लोगों ने इसे कमाई का जरिया बना दिया है , उनकी मिलीभगत कार्यालयों के कर्मचारियों से रहती है जिसका  फायदा उठा कर वे मजबूर लोगों से मनमाना रुपया  ऐंठते है और मात्र एक से  दो दिनों में हीं जाति ,आय  तथा आवासीय प्रमाण पत्रों को उपलब्ध  कराते हैं , इस चक्कर  में वे ये भी भूल जाते हैं की उनके द्वारा जारी प्रमाण-पत्र में जो तारीख छपी है उस दिन अवकाश था या फिर पदाधिकारी नदारद थे , हालाँकि ये सब जांचने की फुर्सत किसे है ?
                                  इनसब बातों को जाने दें , अगर कभी इनकी सत्यता जांचने की जरुरत पड़े तो मात्र दो मिनट समय देकर  इसे ऐसे जाँच सकते है -
* आर टी पी एस की वेबसाइट पर जाइये-  Certificate Webcopy     सलेक्ट कर , जाति, आय अथवा  आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या डालिये, परीणाम आपके सामने है  कब, किस दिन ,किसके नाम प्रमाण पत्र जारी हुए जैसे सारे विवरण दिखाई देंगे .


                  


      या फिर Application Status  में आवेदन संख्या  डालकर भी इसे जाँच सकते हैं -


वोटर आईडी को जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आधार कार्ड जांचने के लिए यहाँ क्लिक करें 

मंगलवार, 17 मार्च 2015

कई बार हमें वेब पृष्ठों को सहेजने के लिए उन्हें कॉपी-पेस्ट कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना पड़ता  है ,जिससे उनका मूल स्वरूप तो समाप्‍त होता हीं है, अगर उन्हें पीडीएफ प्रारूप में बदलना हो तो और ढेर सारे बदलाव करने पड़ते हैं -लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर प्रयोग कर रहे हैं तो कार्य बडी अासानी से संपन्न हो जाता है क्योंकि  गूगल क्रोम ब्राउजर ऐसा हीं विकल्प देता है जिससे वेब पृष्ठोंको पीडीएफ फॉर्मेट में आसानी से  सुरक्षित रखा जा सके. मगर इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िला फायर फॉक्स के साथ ऐसा नहीं होता .पर ऐसा  हो सकता है अगर हम अपने कंप्यूटर /लैपटॉप पर फॉक्सिट  रीडर इंस्टॉल  कर लें ।         
यह एडोब रीडर से कहीं ज्यादा विकल्प लिए हुए है और आसान भी ,साथ ही  किसी भी ब्राउजर से वेब पृष्ठों को सीधे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करने का विकल्प भी बन जाता है । ऐसे -      
   

बस खुले हुए पृष्ठों को प्रिंट कमांड (Ctrl+P) दीजिये - यहॉ Print विण्‍डो खुलते हीं  Printer  Name   बदल दीजिये- यहाँ पहले से इंस्टॉल  प्रिंटर के साथ  Foxit Reader PDF Printer भी प्रदर्शित होगा ,चुनिए, ओके दबाइए, फाइल कहाँ सेव करनी है ? पूछा जायेगा ,मनचाहे ड्राइव या फोल्डर चुन कर सेव कर लीजिये 




गूगल क्रोम के साथ भी यही प्रक्रिया लागू होगी या फिर   Print विण्‍डो खुलते  हीं   Print बटन पर क्लिक करने की बजाय, Change बटन पर क्लिक कीजिये - Select a destination में Save as PDF या  Foxit Reader PDF Printer अाप्‍शन चुनकर सेव कर लीजिये ।         फाइल  अगर  कई पृष्ठों की हो तो    Pages   से    आवश्यकतानुसार पृष्ठ संख्या भी चुना जा सकता है ।


सोमवार, 16 मार्च 2015

व्हॉट्सऐप्प कॉलिंग फीचर काफी दिनों से ट्रायल वर्जन के रूप में  कुछेक यूजरों  को अपने अपडेट देने के बाद अपने फुल वर्जन के रूप में हाजिर हो गया है ,

 पहले यह  ट्रायल वर्जन व्हाट्सएप्प के साइट पर उपलब्ध नहीं था  इसे इन जैसे साइटों से डाउन लोड करना पड़ता था पर अब  इसे व्हॉट्स ऐप्पकी वेबसाइट और गूगल प्ले से सीधे डाउन लोड या अपडेट किया जा सकता है .
अब इसे कोई भी यूजर ऐड कर  उपयोग कर सकता है . हालाँकि इस सेवा को शुरू करने के लिए इसके नए वर्जन को डाउन लोड करना पड़ेगा , चूकि गूगल प्ले पर हरेक डिवाइस के लिए अलग अलग साइज में अलग अलग वर्जन मिलते हैं ,इसलिए हो सकता है यहाँ कुछेक डिवाइसेज के लिए नया वर्जन नहीं मिले पर व्हॉट्स ऐप्प की साइट पर यह उपलब्ध है . साथ ही व्हॉट्स ऐप्प अबाउट में जाकर जाँच लेना होगा की नया वर्जन इनस्टॉल हुआ है की नहीं , जब नया वर्जन इनस्टॉल या अपडेट हो जाये तो अब आपके जिस किसी  दोस्त के पास व्हाट्‍सएप कॉलिंग फीचर एक्टिवेटेड है, वे  आपको व्हाट्‍सएप से कॉल करेंगे  और आप कॉल रिसीव कर लेंगे तो आपके पास भी यह फीचर आ जाएगा। अगर फिर भी ये फीचर स्क्रीन पर न दिखे तो पहले व्हाट्स ऐप्प या  एक दो बार डिवाइसेज रीस्टार्ट करना पड़ सकता है .   इस नए वर्जन के साथ कुछ अन्य फायदे भी मिलेंगे जिनका काफी समय से इंतजार था - अब  व्हाट्सएप ग्रुप में भी देखा जा सकता  है कि कौन सदस्य मैसेज टाइप कर रहा है या ऑडियो रिकॉर्ड कर रहा है, पहले यह सुविधा नहीं थी -यह सिर्फ पर्सनल चैट में संभव था . व्हाट्सएप ने 'एंड-टू-एंड' इनक्रिप्शन सर्विस भी शुरू की है इससे अब केवल वहीं शख्स मैसेज को पढ़ पाएगा जिसे आपने मैसेज भेजा है ,साथ ही व्हाट्सएप ने एक ग्रुप में मेंबर्स की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है।
अगर आप विंडोज यूजर्स हैं तो व्हाट्सएप वीडियो ओप्टिमाइजर 1.0.0.1 का उपयोग कर बड़ी फाइल को व्हॉट्स ऐप्प की साइज में बदलकर उसे व्हॉट्स ऐप्प से आसानी से भेज सकते है .

रविवार, 1 मार्च 2015

आज बातें उन अद्भुत गायक  भाइयों और गायिका बहनों की जो खुद अपनी पहचान बने , एक हीं परिवार से होने के वावजूद और खुद गायक गायिका भाई-बहनों के सांगीतिक माहौल में रहकर  भी  भी इनकी गायकी में अलग-अलग अंदाज ही सुनने  मिला .
                                  "मंगेशकर बहने"                                     

लता मंगेशकर
20 से अधिक भाषाओं में 30000 से अधिक गाने गा चुकी  हमेशा नंगे पाँव गाना गाने वाली "भारत रत्न" से सम्मानित एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं .
भाई हृदयनाथ मंगेशकर बहनें  मीना मंगेशकर, आशा भोंषले और उषा मंगेशकर सभी ने संगीत में हीं अपना मुकाम बनाया .
मीना  मंगेशकर मराठी एवं हिंदी गायक संगीतकार मीना मंगेशकर लता जी से छोटी हैं .
 आशा भोंसले   60 वर्षों से भी अधिक समय से संगीत जगत में नाम , गणपत राव  भोंसले से
विवाह के बाद  इनका नाम मंगेशकर की जगह भोंसले हो गया ,संगीतकार राहुलदेव बर्मन से दुबारा विवाह किया .ये मीना मंगेश्कर से भी छोटी हैं .
 उषा मंगेशकर बहनों में सबसे छोटी नेपाली में भी खूब गायन किया .
हृदयनाथ मंगेशकर    मंगेशकर बहनों में सबसे  छोटे , लोकगीत,पॉप
और शास्त्रीय संगीत के लिए प्रसिद्ध  .





                                  "उधास भाइयों "                                     

मनहर उधास 
मनहर उधास हिंदी फिल्मों में गायकी के लिए चर्चित रहे हैं . बाद में स्वयं  के गैर फ़िल्मी  हिंदी  अलबमों और स्टेज शो में व्यस्त .
निर्मल उधास  
गजल गायन के लिए प्रसिद्ध ,विदेशों में बड़े भाई मनहर के साथ स्टेज शो , तीनो भाइयों में सबसे पहले गायकी में ही करियर बनाने की शुरूआत इन्होने  ने ही किया .
पंकज उधास  
भाइयों में सबसे छोटे , गजल गायन में बहुत बड़ा नाम , फिल्मो के लिए भी गायन किया और काफी चर्चित रहे .पद्मश्री से सम्मानित पंकज उधास के आये दिन देश विदेश में शो आयोजित होते ही रहते हैं

                                   "दलेर और मीका सिंह "                          
 
दलेर मेंहदी 
दलेर मेंहदी  पंजाबी लोक संगीत, भांगडा व पॉप गायकी के लिए विख्यात हैं ,हिंदी फिल्मो में ढेर सारे गानें गाने वाले  दलेर  सिंह दलेर मेहंदी के नाम से जाने जाते हैं.
दलेर मेंहदी 
अमरीक सिंह यानि  मिका सिंह ,पंजाबी , बंगाली गीत, भांगड़ा,हिंदी ,पॉप, हिप हॉप ,गीतकार,पॉप गायक व रैपर हैं ,उन्होंने कई फिल्मो में अभिनय भी किया हैं ,और दलेर मेहंदी के छोटे भाई हैं .
                                   "राठौड़ भाइयों  "                          
श्रवन  राठौड़ 

श्रवन  राठौड़  का  नदीम सैफ़ी  के साथ नदीम-श्रवन  की संगीतकार जोड़ी कौन नहीं जानता, हालाँकि ये काम ही लोग जानते है की श्रवन एक अच्छे गायक भी हैं. इनके दोनों बेटों संजीव और दर्शन की भी अपनी संगीत जोड़ी संजीव-दर्शन संगीत देने के कार्य से ही जुडी है.
विनोद राठौड़ 

विनोद राठौड़ का हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में गायन अभी भी जारी है .
रूप कुमार  राठौड़ 

रूप कुमार राठौड़ भी हिंदी में पार्श्वगायन करते हैं , यहाँ यह भी जान लेना जरूरी है की इनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौड़ प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक रहे हैं.

मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015

यूँ तो हिंदी में पार्श्वगायन करने वाले सभी गायकों ने कई अलग- अलग भाषाओं में  गायन किया है पर हिंदी के बाद अगर किसी भाषा में उनका भाषाई अपनत्व दिखा है तो वह है भोजपुरी ,और हो भी क्यों न ,भोजपुरी की सौंधी खूशबू उन्हें अपनी तरफ आकर्षित किये बिना नहीं रहती. तभी तो भोजपुरी में गायन कर इन्होने भोजपुरी की शान बढ़ाई है .
                                                                               भोजपुरी में गायन की  ललक आज की बात नहीं ये काफी पुरानी है - आप खुद इन  नये पुराने  गायकों सुन कर देख लीजिये -

मोहम्मद रफ़ी 1961 में आई फिल्म गंगा यमुना में भोजपुरी की महक लिए रफ़ी साहब का गाया ये गीत नैन लड़ जईहे त मनवा मा कसक होइबे करी अपने ज़माने में काफी लोकप्रिय रहा . असल में यह हिंदी फिल्म का गाना है मगर गीत के सारे भाव और शब्द भोजपुरिया संस्कृति हीं दर्शाते है .





उदित  नारायण  उदित नारायण का तो बचपन  ही भोजपुरी संस्कृति में रचा बसा  है फिर
इनके गाये भोजपुरी गानों का क्या कहना - भोजपुरी संस्कृति की  बखान करते हुए सैकड़ो  गाने आज भी हिंदी गानों की मिठास देते हैं . गोरी के गोरे गोरे गाल बिहार में धमाल करे (अलका याग्निक के संग ), कुछ बात बा ,ओढ़नी  के रंग  पियर जैसे  गाने एक -एक करके आते गए,आज उदित हिंदी से ज्यादा भोजपुरी के लिए व्यस्त हैं .




कुमार सानू    भोजपुरी में 1 हजार से भी अधिक गाने गा चुके कुमार सानु आज भी भोजपुरी में
गायन हेतु सक्रीय हैं -  शीशा के दिल बनल रहे तो  इतना चर्चित रहा की उस समय के हिंदी गानों की कड़ी में शीर्ष पर रहा . उड़े के बुलावे काहे तोहर अंचरवा ,केहु देख लिहि एतना सिंगार में , जेहनो गंगा  के पानी . मदहोश मोहबत मनवा में , गोरी रे गोरी, ऐसे लागल प्रीत , हम इन्तेजार करीले , जिंदगी आज हमसे खफा हो गईल , लागे ना मनवा हमार , कागज पर कबो धरती पर कबो , बेटी भइल परदेशी (विदाई ),  में हिंदी जैसी खनक हैं .  



कैलाश खेर    भोजपुरी में दर्द और जीवन की सच्चाई बयां करते इनके गाये गाने आज भी
                                         झकझोर देते हैं -  भोजपुरिया माटी के शान   जब समय होला कमजोर   , आदमी के लेला जिनिगिया इम्तेहान ,  चल चल रे बटोहिया भाई  ,धरती पुत्र धरती पुत्र , बालू से तेल निकल जाला..भरोसा न छोड़ राम के  , ममता माई के महान , दुनिया एगो बाग बगइचा नारी फूल सामान बा , ई दुनिया के का हो गईल बा ,अंखिया कमजोर करेला , राम करे केकरो न मिले , असंभव कुछो न बा संसार में , प्यार मोहबत इश्क़ गीत , रिश्ता बदल गईल रे भइया ,इ प्यार प्यार हवे-प्यार प्यार , पंछी तोहार नहीं इंहा बा ठिकाना, समय होत बलवान, छूट गईल आपन घर , ईश्वर के मर्जी के आगे ,
जैसे गाने काफी  लोकप्रिय हुए .

विनोद राठौड़     एक से बढ़कर एक रोमांटिक गानों के लिए प्रसिद्ध.
विस्फोट भइल बा छपरा में मोहब्बत के मौसम , लहंगा उठादेम रिमोट से , काका हमर विधायक हवे जैसे गानों के लिए भोजपुरी निर्माताओं की पहली पसंद .
इनके करियर के गानों की लिस्ट बनायीं जाये तो हिंदी जितना ही भोजपुरी मिलेगी, अभी भी भोजपुरी और हिंदी गायन में सक्रिय .
भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता देखते हुए ऐसी आशा है की इस कड़ी में अन्य गायकों का नाम जुड़ता रहेगा .और भोजपुरी संगीत भी हिंदी की तरह  यादगार होगी .

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

Did you know that? क्या आप जानते हैं ?

Posted by zindgi.com | 2:08 am Categories:
बांद्रा मुंबई स्थित महबूब रिकॉर्डिंग स्टूडियो में संगीतकार उषा खन्ना पिछले छः घंटे से गायक येशुदास का इंतजार किये जा रही थीं , साजन बिना सुहागन(1978) के "मधुबन खुशबू देता है " गाने की रिकॉर्डिंग होनी थी, अचानक से मूसलाधार बारिश होने लगी, जो रुकने का नाम नहीं ले  रही थी ,तेज बारिश और आँधी ने रिकॉर्डिंग टोली को मायूश कर यह मानने पर मजबूर कर दिया था की अब येशुदास  रिकॉर्डिंग के लिए नहीं आ सकेंगे ,तभी एक गाड़ी वहां आकर रुकी ,दरवाजा खुला अंदर से येशुदास जो पूरी तरह से भींगे हुए थे उतरे ,स्टूडियो में मौजूद सभी के चेहरे खिल उठे ,बिना देर किये और अपने तबियत की परवाह किये ,रिकॉर्डिंग की, और ऐसा गाया ,की इंतजार के वो पल जो मायूशी में  गुजरे थे ,याद नहीं रहे !


प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद (25 दिसम्बर 1919)मात्र 17 साल की उम्र में ही मुंबई संगीतकार बनने ,घरवालों को बिना बताये आ गए थे ,ये वो दौर था जब फिल्म या इससे जुड़े क्षेत्रों में जाने वालों को अच्छा नहीं समझा जाता था , इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की जब घरवालों ने इनकी शादी तय की तो नौशाद से यह कहा की वधूपक्ष वालों को उन्होंने यह कहा है की लड़का दर्जी है और मुंबई में सिलाई का काम करता है ,और उनसे पूछे जाने पर उन्हें भी यहीं बताना है , इस तरह हुयी इनकी शादी !


जावेद अख्तर का नाम आते हीं प्रसिद्ध गीतकार के रूप में बनी इनकी छबि जेहन में कौंध जाती है ,पर जावेद साहब गीतकार बनने से पहले फिल्मों की कहानियां लिखते थे ,पर इनका नाम परदे पर नहीं आता था ,ये फिर भी खुश थे ! बाद में  उनकी जोड़ी सलमान के पिता और इनके दोस्त सलीम खान के साथ सलीम-जावेद के रूप में बन गयी ! अमिताभ अभिनीत जंजीर की कहानी भी इसी जोड़ी ने लिखी और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ इस जोड़ी का नाम प्रसिद्ध हो गया !
                  जावेद साहब उस वक्त भी शायरी करते थे पर उनकी शायरी उनकी डायरी तक हीं सिमित थी ,जब यश चोपड़ा ने फिल्म -सिलसिला  बनाना शुरू किया ,तो किसी दोस्त के कहने पर जावेद को अपने बंगले पर बुलाकर कहा की आप कहानी के साथ -साथ अच्छी शायरी भी लिखते हैं ,मैं चाहता हूँ की" सिलसिला "के गीत आप हीं लिखें , और हाँ इस फिल्म से शिव-हरी की संगीत जोड़ी (शिव शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया) भी पहली बार संगीत क्षेत्र में कदम रख रहे हैं !
        अगले दिन "देखा एक ख्वाब तो ‍ये सिलसिले हुए' "रिकॉर्ड हुआ, फिर उसके अगले दिन  'नीला आसमा सो गया..! इस तरह जावेद अख्तर कहानीकार के साथ-साथ गीतकार भी बन गए,और जो शायरी उनके डायरी में कैद थे फिल्मों के माध्यम से सामने आ गए !


मन्नाडे से जुड़ी दो रोचक घटनाएं  उनके लिए हमेशा यादगार रहीं - एकबार जब फिल्म ' बसंत बहार(1956)" के "केतकी गुलाब जूही चम्पक बन फुले " गाने के लिए उन्हें शास्त्रीय संगीत के महान गायक भीमशेन जोशी को गायन में कमतर साबित करने के लिए गाने को कहा गया ,दरअशल फिल्म में नायक को गायन में जीतते हुए दिखाना था ,और गायक की आवाज़ के लिए मन्नाडे को चुना गया था !तब मन्नाडे ने मन हीं मन योजना बनायीं थी की अगले दिन से  हीं वे बिना बताये पुणे चले जायेंगे और किसी को पता भी नहीं चलेगा की मन्नाडे कहाँ गायब हो गए ,और गाने की रिकॉर्डिंग किसी अन्य गायक से करा ली जाएगी !
 इसी तरह फिल्म पड़ोसन(1968) के " एक चतुर नार कर के सिंगार" गाने के लिए उन्हें किशोर कुमार से हार  जाने को कहा गया , तब फिल्म के निर्माता और निर्देशक अभिनेता महमूद ने दादा को समझाते हुए कहा था की दादा ये आप और मैं हीं नहीं सभी जानते हैं की आपको वास्तविक जीवन में नहीं फिल्म में नायक से हारना है ! हालाँकि किशोर द्वारा बनाये उस गाने के संगीत में सरगम और तान का वास्तविक संगीत से कोई लेना देना नहीं था !

संगीतकार मदन मोहन (ग़ज़ल विशेषज्ञ ) से जुड़ी ये दिलचस्प वाक्या गीतकार नक़्श लायलपुरी के लिए
हमेशा यादगार रही ,मदन मोहन नक़्श लायलपुरी के शायरी के बड़े प्रशंसक थे ,फिल्म "दिल की राहें" के लिए जब उन्हें संगीत बनाने की जिम्मेवारी सौपीं गयी तो उन्होंने फिल्म के गीत लिखने के लिए नक़्श लायलपुरी का नाम सुझाया ,नक़्श साहब ने तीन गाने लिख भी डाले और वे रिकॉर्ड भी हो गए मगर अभी तक उन्हें उनका मेहनताना (रकम ) नहीं मिला था इसकी भनक मदन मोहन जी को लगी तो उन्होंने निर्माता को डांट लगायी, नक़्श को उनकी फ़ीस तो मिल गयी मगर इस बात से खफा होकर निर्माता ने नक़्श साहब को ये कह कर अगला गाना लिखने से मना कर दिया की उनके अब बदले शेष  गाने दूसरे गीतकार से लिखवाये जायेंगे आप अब फिल्म के अन्य गाने नहीं लिखें ,जब इस बात की खबर मदन मोहन जी को हुयी तो वे अड़ गए की अगर नक़्श अगर इस फिल्म के अन्य गाने नहीं लिखेंगे तो वे भी अन्य गानों के संगीत नहीं बनाएंगे ,तब निर्माता को विवश होकर इन लोगों से माफ़ी मांगनी पड़ी ! समुद्र के किनारे दोपहर तक बैठ कर नक़्श ने  गाना लिखा  शाम तक लता की आवाज़ में रिकॉर्ड भी हो गया और जो गीत बना वो था  - "रस्में उल्फत को निभाए तो निभाए  कैसे "

       
 जिस समय नुसरत फ़तेह अली ख़ान का नाम दुनिया में सिर चढ़ कर बोल रहा था उस समय उनके भतीजे राहत फ़तेह अली ख़ान उनसे गायन की बारीकियां सीख रहे थे.जब भी नुसरत कहीं भी प्रोग्राम पेश करते तो राहत का काम सिर्फ़ अलाप देना होता था.राहत फ़तेह अली ख़ान बताते हैं कि स्टेज पर तो उन्हें डाँट पड़ती ही रहती थी.खाने के बेहद शौक़ीन नुसरत फ़तेह अली ख़ान ने जी भरकर खाया और जी भरकर गाया. और अपने गाने के अंदाज दे गए अपने भतीजे राहत फतेह अली खान को .

शनिवार, 7 फ़रवरी 2015

अपने मिठास से आनंदित करने के लिए पुरे विश्व में मशहूर हिंदी फिल्म संगीत के कई  दौर आये और गये ,पर  उन गानों से  भारतीय संस्कृति गयी न ही  निर्मलता ! जैसे -जैसे हम आधुनिक होते गये हमारे गाने और सुनने के नजरिये में भी बदलाव होते गये , पिछले कुछेक वर्षों तक तो सब कुछ  ठीक था , पर इन दिनों जहाँ तकनीक और  डिजिटल संचार ने सभी को अपनी चपेट में कर लिया है ,विदेशी गानों को देखते देखते हम खूद की  शैली को भूलकर दूसरे की नक़ल करने पर उतारू हैं ,और ये भूल गये हैं की  विदेशी गाने देखने के लिए हैं सुनने के लिए नहीं  जबकि हिंदी संगीत आज भी अपनी कर्णपिर्यता के लिए विश्व के सामने मिशाल है ! 
                 फिर हिंदी सिनेमा जगत में अपनी धाक ज़माने वाले गीतकार, संगीतकार,गायकों और नायकों को क्या हो गया है  जिन्हे इन्ही अश्लीलताओं में श्रोता की पसंद नजर आती है !

                     आइये हिंदी फिल्म संगीत के नए संस्कार पैदा करने वाले युग के कुछ गानों पर नजर डालते हैं- जहाँ हन्नी सिंह जैसे गायक , गीतकार या संगीतकार पद्मश्री  की दौड़ में हैं ! 

सन 2013  में आई अक्षय कुमार अभिनीत बॉस  का ये गाना - पार्टी ऑल नाईट -आज बोतला खुल्लन दो ,दारू -सारू धुल्लन दो ,विस्की दा पैक लगाके ,सारी दुनिया भुल्लन दो ........दम है तो बंद करवालो ! 

सन 2011 में आई फालतू फिल्म का मीका का गाया  ये फालतू गाना  आलतू जलाल तू ,आई बाला को टाल तू,टेंसन -वेन्सन छोड़ दे बच्चा बन जा फुल्ली फालतू    

आर .राजकुमार (2013 ) का ये गाना - बीड़ी पीके नुक्कड़ पे ....अब करूँगा गन्दी बात !

रागनी एमएमएस- 2 (2014 ) का - चार बोतल वोडका (शराब ) - काम मेरा रोज का ,मैं रहूँ सारी रात ....दारू पियूं लगातार..एक अध बोतल सब पीते हैं  ,मैं तो पियूं बोतल चार  

तेवर (अर्जुन कपूर अभिनीत-2014 ) का  ये सुपरमैन वाला गाना -एक बात बतादूं आपसे ,नहीं डरता किसी के बाप से ,जा    मेरे नाम का बिल फाड़ ले ,जो उखाड़ना है उखाड़ ले -मैं तो सुपर मैन सलमान का फैन ,जो लेवे पंगा कर दूँ माँ बहन !

गुरुवार, 29 जनवरी 2015

व्हाट्स एप्प या फेसबुक मैसेंजर ,इंस्टाग्राम, किक(पिंट्रेस्ट),टवीटर,  वी चैट, न्यूज़ हंट, जॉब बॉन्ग, लाइन एक्शन, एडवेंचर,किड,कैज़ुअल,रेसिंग गेम्स या फिर याहू मैसेंजर जैसे एप्प के साथ अन्य मनपसंद एप्प को पीसी (win-7,8,10,Xp,Wista,Mac OS) पर इनस्टॉल कर चलाने के लिए हमें जरुरत होगी ब्लूस्टैक्स एप्प प्लेयर की !
                                                          
  ब्लूस्टैक्स एप्प प्लेयर लगभग-300 MB की फाइल डाउनलोड कर पीसी पर इनस्टॉल करें, (हालाँकि इसे इनस्टॉल करने के लिए नेट फ्रेमवर्क 4.6  का रहना बेहद जरुरी है ,कंप्यूटर में  इनस्टॉल नहीं रहने पर इसे स्वतः इनस्टॉल करता है ) इनस्टॉल होने के बाद डेस्कटॉप पर बने शॉर्टकट आइकॉन को क्लिक करें ब्लूस्टैक्स खोलें,

अगर यहाँ व्हाट्सएप्प ,टवीटर,  फेसबुक मैसेंजर आदि का आइकॉन दिख रहा हो तो  ठीक है नहीं तो सर्च पर क्लिक कर व्हाट्स एप्प या जो एप्प चलाना हो उसे खोजें, जिस  तरह मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से एप्प ढूंढते है,परीणाम सामने आते हीं उस एप्प को इनस्टॉल करें, जैसे व्हाट्स एप्प को खोजने के बाद सबसे ऊपर  हीं व्हाट्स एप्प दीखता है उस पर क्लिक कर इनस्टॉल पर क्लिक करें ,व्हाट्स एप्प इनस्टॉल होकर उपयोग के लिए  तैयार हो जायेगा !
जब यह पीसी पर पहली बार खुलेगा तो नियम एवं शर्तों को स्वीकारने के के लिए पूछेगा ,सहमत होकर आगे बढ़ें,आगे आपसे आपका देश चुनकर जिस मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स एप्प चलाने हैं पूछेगा,डालकर ओके करें, तत्काल व्हाट्स एप्प मैसेंजर की तरफ से एक वेरिफिकेशन सन्देश उस नम्बर पर चला जायेगा,इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है या ऐसा भी हो सकता है की आपको ये लिखा हुआ दिखे की वेरिफिकेशन असफल (fail ),और इसके लिए दुबारा प्रयास करना पड़े,हालाँकि  यहाँ से वॉयस वेरिफिकेशन की भी सुबिधा है ,दोनों में से जिस माध्यम से कोड प्राप्त हो जाये डालकर कन्फर्म कर दें ,बस आपके  प्रोफाइल  के बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी ,अपना नाम और अपनी फोटो आदि सेट कर लगातार (Continue)दबा दें ,आगे अगर आप नए उपभोक्ता हैं तो दोस्तों के कांटेक्ट उनके विवरण के साथ ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे  मेनू से कॉन्टैक्ट्स को क्लिक कर नया कांटेक्ट  जोड़ लें या पुराने उपभोक्ता हैं तो ग्रुप का उपयोग कर सकते हैं, अब जिस कांटेक्ट को सन्देश भेजना चाहें उसे भेज सकते हैं !
 
यहाँ लिखें ,पिक्चर,वीडियो या वॉयस तैयार करें या फिर अटैच का उपयोग कर मनपसंद सामग्री जोड़े !
इसी तरह ब्लूस्टैक्स एप्प प्लेयर से अन्य पसंदीदा एप्प को खोज एवं इनस्टॉल कर उपयोग किया जा सकता है !
  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube