
एक ही जगह सभी हिंदी लेखों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई गूगल की हिंदी वेब डॉटकॉम नवंबर 2014 में ही शुरू की गयी , पर हो सकता है आप अभी तक इस वेबसाइट तक नहीं पहुंचे हों , या ये भी हो सकता है आप भी उन 40 करोड़ हिन्दीभाषी में से हों जो अपनी पसंदीदा लेखों को हिंदी में ही पढ़ने के लिए भिन्न- भिन्न साईटों के चक्कर काटते हैं।
...