यूं तो सभी अभिनेता -अभिनेत्रियों की फिल्में कभी हिट तो कभी फ्लॉप रहीं. पर यहां बातें उन दिग्गज अभिनेताओं की हो रही है जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में फ्लॉप फिल्मों की ढेर लगा दी।
आमिर खान ने अब तक 55 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 25 से अधिक फिल्में फ्लॉप रही है।
शाहरुख खान- 100 से अधिक फिल्मों काम कर चुके शाहरुख खान की 40 फिल्में फ्लॉप रही है।
अजय देवगन ने अब तक 120 फिल्मों के अंदर काम किया है, जिनमें 65 फिल्में फ्लॉप रही है।
अक्षय कुमार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं 140 फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार की 70 से अधिक फिल्में फ्लॉप रही है।
सलमान खान ने तक 120 फिल्मों में काम किया है जिनमें 70 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है।
गोविंदा के फिल्मी करियर में 135 फिल्में है, लेकिन इनकी फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो गोविंदा ने बॉलीवुड को 80 फिल्में फ्लॉप दी है।
अब बात उस सुपरस्टार की जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की। जिसके लिए जिन्हे बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। साथ ही फिल्म - अग्निपथ, बंगाली फिल्म तहादर कथा और स्वामी विवेकानंद के लिए जिन्हे नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
जो अबतक 350 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनके लिए-1993 से लेकर 1998 के वे 5 साल सबसे बुरे दिन रहे जब उनकी एक के बाद एक फिल्में लगातार फ्लॉप होती रहीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि ये सुपरस्टार कोई और नहीं डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें