आज चर्चा उन फ्लॉप अभिनेता की जो फिल्मों मे तो सफल नहीं हो पाये पर बिजनेस में काफी सफल हुये :-
अर्जुन रामपाल - इन्होने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी , पर सोलो हेरो के रूप मे अपनी पहचान बनाने मे असफल रहे । फिर इन्होने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी "चेसिंग गनेशा " और "बार " व्यवसाय में सफलता के झंडे गाड़े ।
डीनो मोरिया- एक्टिंग मे फ्लॉप होने के बाद डीनो मोरिया फिल्म निर्माता बन गए और अपनी प्रॉडक्शन कंपनी - "क्लोकवर्क फिल्म्स" के अलावे रेस्टोरेन्ट और फिटनेस कंपनी भी चलाते हैं ।
उदय चोपड़ा - यश चोपड़ा के बेटे उदय भी एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद हॉलीवुड चले गए और प्रोड्यूसर बन गए । एक ऐसा वक्त भी था जब असफलता से घबराकर ख़ुदकुशी करना चाहते थे । बाद में फिल्मों के अलावे टीवी सीरीज के निर्माण व्यवसाय को अपना लिया ।
एक नजर- वे अभिनेता /अभिनेत्री जो फ्लॉप होने के वावजूद गुमनामी के अंधेरे में न खोकर बिजनेस की दुनिया में उजियारा कर रहे हैं ।
ट्विंकल खन्ना ( लेखन और इंटीरियर डेकोरेशन)
चंकी पांडे ( द अल्बोरूम रेंस्तरा)
पेरिजाद जोराबियन (गोंडोला रेंस्त्रा )
आयसा टाकिया ( बिस्त्रो कैफे )
नीलम ( नीलम ज्वेलर्स )
लारा दत्ता ( भीगी बसंती प्रॉडक्शन )
किम शर्मा ( ब्राइडल ग्रूमिंग सर्विस )
मन्दाकिनी ( तिब्बत योगा क्लास )
रोनित रॉय ( सिक्योरिटी सर्विस )
कुमार गौरव ( ट्रैवल एजेंसी )
आयसा जुल्का ( अनंता स्पा )
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें