खामोश ...। शत्रुघ्न सिन्हा कोई पार्श्वगायक नहीं हैं, हाँ कुछ गानों में उनकी आवाज का इस्तेमाल जरूर किया गया है ,ठीक वैसे ही जैसे अमिताभ बच्चन, अजय देवगन या सुरेश ओबेरॉय आदि ने किया है । कुछ गानों की झलक यहाँ दी गयी हैं :-
*शबाबो हुस्न का शोला सा एक लहराया है... हाय ।हाय.. हाय मार डाला (अलीबाबा मरजीना)
*एक बात सुनी है चाचा जी .... तेरी चाची बुलडोजर आने वाली है ( नरम गरम )
*ऐसी वैसी ना समझ सजना ....... शेर- वो-संवाद (जानी दुश्मन ).(मुख्य गायिका आशा भोंशले )
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें