शनिवार, 7 नवंबर 2020

 अनूप जलोटा और जसलीन ही ऐसे सेलिब्रेटी नहीं है जिन्होंने अपने प्यार की कई मिसाले दी हैं। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ज्यादातर ने शादी भी की।आइए जानते हैं कुछ चर्चित सेलेब्स के बारे में जिन्होंने रिलेशनशिप या शादी के लिए लाँघि है उम्र की लंबी दीवार.

दिलीप कुमार और सायरा बानो

दिलीप कुमार ने सायरा बानो से 1966 में शादी की, उस वक्त दिलीप कुमार 44 वर्ष के थे और सायरा 22 वर्ष की थी.

राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया

राजेश खन्ना जिस वक्त स्टार थे, उनके फैन फॉलोइंग में लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा थी, हालांकि उन्होंने 33 वर्ष की अवस्था में 16 वर्ष की डिंपल से शादी रचा ली।

कबीर बेदी परवीन दोसांझ

कबीर बेदी ने जब परवीन से 2005 में शादी की उस वक्त परवीन उनसे 33 वर्ष छोटी थी।

संजय दत्त और मान्यता

मान्यता दत्त संजय की तीसरी पत्नी है और उनकी उम्र संजय दत्त से 19 साल छोटी है।

मिलिंद सोमन अंकिता

काफी वक्त से रिलेशन में रहने के बाद मिलिंद ने अंकिता से आखिरकार शादी कर ही ली अंकिता उनसे उम्र में 25 वर्ष छोटी है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube