पंजाबी सिनेमा का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाने वाले महाभारत के इंद्र और पंजाब के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरस्टार सतीश कौल जिन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया को आज वृद्धा आश्रम से मदद की दरकार है, साथ ही उन्होंने एक एक्टर ना सही इंसानियत के नाते लोगों से आगे आकर उनकी सहायता करने की अपील की है। जो एक जमाने में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुआ करते थे।
साल 2011 में जब उनके पास ढेरों ऑफर थे उस वक्त वे मुंबई छोड़कर लुधियाना- पंजाब शिफ्ट हो गए और अपनी सारी कमाई एक्टिंग स्कूल खोलने में लगा दी। दुर्भाग्य से एक्टिंग स्कूल नहीं चल पाया और उनके सारे पैसे डूब गए। इसके बाद उनके पास खुद का जीवन बिताने के लिए एक पैसा तक नहीं बचा। उनके ऊपर ढेर सारे कर्ज भी हो गए, बदतर हालात ने इनके घर को भी नहीं छोड़ा। अंत में उनका बेटा और पत्नी उन्हें छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए। इसी बीच गिरने से इनके कूल्हे की हड्डी भी फ्रैक्चर हो गई। अब ये बिल्कुल अकेले हो गए हैं और उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं। यहां तक कि इनके पास दवाओं, खाने-पीने के सामान आदि के लिए भी पैसे नहीं है।
सतीश कौल ने देवानंद, दिलीप कुमार और शाहरुख खान के साथ भी काम किया है, और इनकी इच्छा आगे भी काम करने की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें