शनिवार, 7 नवंबर 2020

 

यहां बातें टीना मुनीम की हो रही है जो किसी जमाने में संजय दत्त के लिए बेवफा साबित हुई थी, 1991 में जब टीना 31 वर्ष की थीं तब उन्होंने अनिल अंबानी से विवाह किया, विवाह के बाद टीना मुनीम, टीना अंबानी कहलाने लगीं। इसकी भी एक अलग कहानी है। टीना के फ़िल्मी जीवन में बेशक उनके सम्बन्ध कई अभिनेताओं से जोड़े गए,ख़ास तौर पर राजेश खन्ना के साथ। जिनके साथ ये काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रहीं, चुकी राजेश खन्ना पहले से विवाहित थे और अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे इस वजह से नाराज़ होकर टीना इन्हें छोड़कर विदेश चली गई। उससे पहले 1981 में फिल्म 'रॉकी' में संजय और टीना मुनीम साथ में काम कर रहे थे इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे पर मर मिटने लगे। हर तरफ दोनों के रोमांस के चर्चे थे, लेकिन संजय की नशे और ड्रग की लत इनके रिश्ते में दीवार बन रही थी।टीना मुनीम संजय दत्त के ड्रग्स लेने की लत से काफी नाराज रहती थीं। दिन-ब-दिन संजय नशे की गिरफ्त में घिरते जा रहे थे। यही वजह थी जिसने टीना मुनीम को संजय से दूर जाने के लिए मजबूर कर दिया। इतना सब कुछ होने के बाद भी संजय टीना का पीछा नहीं छोड़ रहे थे जिस से बचने के लिए उन्होंने एक रास्ता निकाला। उस वक्त ऋषि कपूर काफी फेमस थे और और संयोग से उनके साथ फिल्म भी कर रहे थे जिसका फायदा उठाकर टीना मुनीम ने उनसे प्यार होने का नाटक किया और उनके साथ ज्यादा वक्त बिताने लगी ताकि संजय यह सब देख कर उनसे रिश्ता तोड़ ले। पर हुआ इसका बिल्कुल उल्टा संजय सीधे ऋषि कपूर के घर उनसे मारपीट करने पहुंच गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube