ये वही बंगला है, जिसे राजेश खन्ना ने अपनी फिल्म " हाथी मेरे साथी" के सफल होने के बाद खरीदा था और उनका मानना था कि यह बंगला उनके लिए एक आशीर्वाद से कम नहीं है , इसी वजह से उन्होंने इसका नाम भी आशीर्वाद रख लिया।
अपने जमाने के सबसे सफल अभिनेता राजेंद्र कुमार ने यह बंगला 1970-71 में उन्हें मात्र साढे़ तीन लाख रुपये में बेचा दिया था. जो उस बंगले के लिए बेहद छोटी रकम थी। दरअसल यह बंगला राजेंद्र कुमार के लिए जरा भी भाग्यशाली नहीं रहा और उनकी एक के बाद एक फिल्में लगातार पिटती चली गईं , अंत में निराश होकर उन्होंने इसे बेचने का मन बना लिया और अपने लिए पाली हिल्स में एक नया बंगला बनवा लिया । राजेंद्र कुमार ने इस बंगले का नाम अपने बेटी के नाम पर डिंपल रखा था।
दूसरी तरफ राजेश खन्ना को ऐसे घर की तलाश थी जहां से उन्हें समुद्र आराम से दिख सके और वे घर से ही समुद्र को निहार सकें। राजेंद्र कुमार का यह बंगला इन सभी शर्तों को पूरा करता था, जब राजेश खन्ना को यह पता चला कि राजेंद्र कुमार अपना यह बंगला बेचने वाले हैं तो तुरंत ही उस बंगले को लेने के लिए तैयार हो गए। राजेश खन्ना के लिए यहीं बंगला बेहद लकी साबित हुआ। इस बंगले में रहते-रहते उनकी एक के बाद एक 15 फिल्में हिट हुईं.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें