शनिवार, 7 नवंबर 2020

 

हरिभाई उर्फ संजीव कुमार, अपनी मोहक मुस्कान से अक्सर लड़कियों को लुभा लेते थे. उनकी आंखों में भी ग़ज़ब का आकर्षण था. बेहद कम बोलने वाले हरिभाई का सेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमाल का था कि कई सारी अभिनेत्रियों के साथ उनकी गहरी मित्रता थी। पर प्यार और शादी के मामले में अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा चिंतित रहने वाले संजीव कुमार ताउम्र शादी करने से बचते रहे। उनके साथ समस्या ये थी कि जब कभी कोई औरत उनकी तरफ आकर्षित हो जाती या उनका अफेयर शुरू होता तो उन्हें शक़ होने लगता कि कहीं ये उनकी दौलत और नाम के पीछे तो नहीं है. साथ ही
संजीव कुमार के दिल में यह बात घर कर गई थी कि वह 50 वर्ष से अधिक नहीं जी पाएंगे, क्योंकि उनके परिवार में ज़्यादातर पुरुष सदस्यों की मौत युवावस्था में ही हो गई थी. फलस्वरूप किसी से शादी करके उसे इस दुनिया में अकेला छोड़ना नाइंसाफी समझते थे। इसी वजह से हेमा मालिनी को बेहद पसंद करने के बावजूद उनसे शादी नहीं की तो दूसरी तरफ सुलक्षणा पंडित के साथ भी शादी करने की हिम्मत कभी नहीं जुटा पाए।

संजीव कुमार मुंबई में अपना एक बंगला खरीदना चाहते थे. जब भी वो फ्लैट खरीदने का सोचते उनके पास कुछ पैसे कम पड़ जाते. और तब तक बंगले के भाव बढ़ जाते, यह सिलसिला कई सालों तक चला। आखिरकार उन्होंने जुहू में एक प्रॉपर्टी खरीदी. लेकिन उसका सुख नहीं भोग पाए. वहां शिफ्ट होने से पहले ही उनकी 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में मृत्यु हो गई.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

  • RSS
  • Delicious
  • Digg
  • Facebook
  • Twitter
  • Linkedin
  • Youtube