परवीन बॉबी का कई विवाहित पुरुषो से संबंध रहे। जिनमें निर्देशक महेश भट्ट, अभिनेता कबीर बेदी और डैनी डेनजोगपा प्रमुख रहे। हालांकि सालों साल रिलेशनशिप में रहने के बावजूद परवीन ने कभी इन तीनों से शादी नहीं की। परवीन उस दौर में अपने कैरियर के चरम पर थी जब वह महेश भट्ट के बेहद करीब आ गई थी, दोनों के इश्क का ये आलम था की दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो शादीशुदा महेश भट्ट ने पत्नी को छोड़कर बॉबी के साथ रिलेशनशिप में रहना बेहतर समझा। बाद के दिनों में परवीन को डर और वहम की बीमारी लग गई। डॉक्टरों को दिखाने के कुछ दिन बाद पता चला कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी है । अब डॉक्टरों के पास उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। लेकिन महेश शॉक के बिल्कुल विरोध में थे। जबकि बॉबी के दिल में ये बात घर कर गई थी कि महेश ने उनका सिर्फ इस्तेमाल किया है। अपने फायदे के लिए परवीन के स्टारडम और रुतबे का इस्तेमाल किया है और अब वे उन्हें ठीक नहीं होने देना चाहते। एक रात जब महेश और परवीन बेडरूम में थे, थोड़ी नोंक झोंक के बाद परवीन ने महेश से पूछ ही लिया कि वो उनमें और उनके डॉक्टर में से किसी एक को चुन लें। ‘परवीन की ये हालत देखकर महेश समझ गए कि उनके रिश्ते का अंत आ गया है।' महेश आधी रात में ही परवीन के घर से निकल गए। परवीन ने उन्हें रोकना चाहा, और अपने कपड़ों की फ़िक्र किए ही वो सड़क पर दौड़ती रहीं, लेकिन महेश नहीं रुके। अब महेश उनके घर और जिंदगी दिनों से जा चुके थे। महेश भट्ट ने बाद में परवीन और खुद के रिश्ते पर आधारित एक आत्मकथा जैसी फिल्म "अर्थ" (1982) बनाई, जिसके लेखक और निर्देशक वे स्वयं थे।कुछ इसी तरह की एक अन्य फिल्म उन्होंने 2006 में " लम्हे " भी बनाई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें